ETV Bharat / city

रेल यात्री ध्यान दें: इंदौर से नई दिल्ली के बीच क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी, गाड़ी में रहेंगे केवल स्लीपर कोच

जनवरी 2022 के आखिरी सप्ताह से रेलवे इंदौर से नई दिल्ली के बीच एक क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी में है. इंदौर से यह ट्रेन स्थायी तौर पर सप्ताह में तीन दिन चलेगी. (Clone train between Indore and New Delhi )

Clone train between Indore and New Delhi Only sleeper coaches in clone train
इंदौर से नई दिल्ली के बीच क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:45 AM IST

भोपाल। रेलवे इंदौर से नई दिल्ली के बीच क्लोन ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन इस महीने यानी जनवरी 2022 के आखिरी सप्ताह से चलना शुरू हो जाएगी. आमतौर पर त्योहार या किसी खास मौकों पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे क्लोन ट्रेन चलाता है, लेकिन इंदौर से यह ट्रेन स्थायी तौर पर सप्ताह में तीन दिन चलेगी.

क्लोन ट्रेन की खासियत

इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ स्लीपर कोच ही रहेंगे. 10 कोच वाली इस ट्रेन में आठ स्लीपर और दो जनरेटर के डिब्बे होंगे. फाइनल एप्रूवल के लिए रेलवे इस ट्रेन को लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. वहां से अनुमति मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.

ये रहेगी ट्रेन की इंदौर से टाइमिंग

इंदौर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन ट्रेन इंदौर से शाम 4.40 बजे चलेगी और ये 12 घंटे 25 मिनट का समय लेगी यानी अगले दिन सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ये नई ट्रेन वाया फतेहाबाद-रतलाम होकर चलेगी. रेलवे के प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार इंदौर से यह ट्रेन रविवार, बुधवार, शुक्रवार को जबकि दिल्ली से सोमवार, गुरुवार, शनिवार को चलेगी.

Indore metro train: इंदौर का एक और कमाल, दौड़ेगी डबल डेकर Metro Rail

ये रहेगी ट्रेन की दिल्ली से टाइमिंग

वापसी में दिल्ली से ये ट्रेन शाम 7.15 बजे रवाना होगी और सुबह 6.45 बजे इंदौर पहुंचेगी. आपको बता दें कि जब सुमित्रा महाजन लोकसभा स्पीकर थीं उस समय से ही इस ट्रेन को चलाने की कोशिश की गई थी. रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत की गई थी. अभी हाल ही में सुमित्रा महाजन ने इस ट्रेन को लेकर एक बार फिर रेलवे अधिकारियों से चर्चा की है.

अभी इंदौर से दिल्ली के बीच हैं 8 ट्रेनें, क्लोन ट्रेन के बाद हो जाएंगी 9

वर्तमान में इंदौर से दिल्ली के बीच 8 ट्रेनें चल रही हैं. इनमें निजामुद्दीन एक्सप्रेस मालवा एक्सप्रेस, इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, इंदौर-उधमपुर, दिल्ली (वाया जयपुर) एक्सप्रेस शामिल है. अब नई ट्रेन के शुरू होने पर 9 ट्रेनें दिल्ली के लिए हो जाएंगी.

Railway Tickets : तत्काल, प्रीमियम तत्काल बुकिंग से 500 करोड़ रुपये से अधिक हुई कमाई

(Clone train between Indore and New Delhi ) (Only sleeper coaches in clone train ) (MP rail news update)

भोपाल। रेलवे इंदौर से नई दिल्ली के बीच क्लोन ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन इस महीने यानी जनवरी 2022 के आखिरी सप्ताह से चलना शुरू हो जाएगी. आमतौर पर त्योहार या किसी खास मौकों पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे क्लोन ट्रेन चलाता है, लेकिन इंदौर से यह ट्रेन स्थायी तौर पर सप्ताह में तीन दिन चलेगी.

क्लोन ट्रेन की खासियत

इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ स्लीपर कोच ही रहेंगे. 10 कोच वाली इस ट्रेन में आठ स्लीपर और दो जनरेटर के डिब्बे होंगे. फाइनल एप्रूवल के लिए रेलवे इस ट्रेन को लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. वहां से अनुमति मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.

ये रहेगी ट्रेन की इंदौर से टाइमिंग

इंदौर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन ट्रेन इंदौर से शाम 4.40 बजे चलेगी और ये 12 घंटे 25 मिनट का समय लेगी यानी अगले दिन सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ये नई ट्रेन वाया फतेहाबाद-रतलाम होकर चलेगी. रेलवे के प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार इंदौर से यह ट्रेन रविवार, बुधवार, शुक्रवार को जबकि दिल्ली से सोमवार, गुरुवार, शनिवार को चलेगी.

Indore metro train: इंदौर का एक और कमाल, दौड़ेगी डबल डेकर Metro Rail

ये रहेगी ट्रेन की दिल्ली से टाइमिंग

वापसी में दिल्ली से ये ट्रेन शाम 7.15 बजे रवाना होगी और सुबह 6.45 बजे इंदौर पहुंचेगी. आपको बता दें कि जब सुमित्रा महाजन लोकसभा स्पीकर थीं उस समय से ही इस ट्रेन को चलाने की कोशिश की गई थी. रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत की गई थी. अभी हाल ही में सुमित्रा महाजन ने इस ट्रेन को लेकर एक बार फिर रेलवे अधिकारियों से चर्चा की है.

अभी इंदौर से दिल्ली के बीच हैं 8 ट्रेनें, क्लोन ट्रेन के बाद हो जाएंगी 9

वर्तमान में इंदौर से दिल्ली के बीच 8 ट्रेनें चल रही हैं. इनमें निजामुद्दीन एक्सप्रेस मालवा एक्सप्रेस, इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, इंदौर-उधमपुर, दिल्ली (वाया जयपुर) एक्सप्रेस शामिल है. अब नई ट्रेन के शुरू होने पर 9 ट्रेनें दिल्ली के लिए हो जाएंगी.

Railway Tickets : तत्काल, प्रीमियम तत्काल बुकिंग से 500 करोड़ रुपये से अधिक हुई कमाई

(Clone train between Indore and New Delhi ) (Only sleeper coaches in clone train ) (MP rail news update)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.