भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. बजट पर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के चेयरमैन अविनाश जैन का कहना है कि, सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव कर लोगों को थोड़ी राहत दी है. इसके साथ ही किसानों की तरक्की के लिए भी, रेल के साथ ही 'किसान उड़ान' को लॉन्च किया है, जिससे कई लोगों के उत्पादन को एक बेहतर बाजार मिलेगा और किसानों को इसका फायदा मिलेगा.
अविनाश जैन ने कहा कि, चाहे शिक्षा हो स्वास्थ्य हो हर क्षेत्र में सरकार ने बजट में खासी योजनाएं दी हैं. शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरीके से हर जिले में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने की सरकार ने बात कही है, उससे भी छात्रों को बेहतर माहौल मिलेगा. एक अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलेगी, तो वहीं जनता को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
अविनाश जैन ने कहा कि, सरकार ने अलग-अलग बजट का आवंटन किया है, जिसमें सभी को फायदा होगा. यह बजट कई मायनों में अलग है. लेकिन कुछ काम अभी भी चुनौतीपूर्ण हैं. अब देखना यह है कि सरकार का यह बजट जनता के लिए कितना लाभकारी होता है या सिर्फ आम जनता आंकड़ों में ही उलझी रह जाती है.