भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने की तैयारी में जुट गई है. इस योजना को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावी बनाया जाना है. इसके लिए मंत्री समूह की समिति भी गठित की गई है, इस समिति ने आमजन से सुझाव लिए है. प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिये गठित मंत्री समूह की दूसरी बैठक मंत्रालय में हुई.
-
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने के लिए मंत्री समिति की बैठक आयोजित
— Religious Trusts & Endowments Department, MP (@TrustsReligious) March 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिये गठित मंत्री समूह की दूसरी बैठक मंत्रालय में हुई।#JansamparkMP pic.twitter.com/Q5aOiphuaC
">मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने के लिए मंत्री समिति की बैठक आयोजित
— Religious Trusts & Endowments Department, MP (@TrustsReligious) March 25, 2022
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिये गठित मंत्री समूह की दूसरी बैठक मंत्रालय में हुई।#JansamparkMP pic.twitter.com/Q5aOiphuaCमुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने के लिए मंत्री समिति की बैठक आयोजित
— Religious Trusts & Endowments Department, MP (@TrustsReligious) March 25, 2022
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिये गठित मंत्री समूह की दूसरी बैठक मंत्रालय में हुई।#JansamparkMP pic.twitter.com/Q5aOiphuaC
योजना को प्रभावी बनाने के लिए जनता से लिए सुझाव: संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह बैठक में उपस्थित रहे. राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वर्चुअली जुड़े. इसके पूर्व 18 मार्च को पहली बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल रहे. मंत्री समूह की दोनों बैठकों में योजना को अधिक प्रभावी एवं लाभकारी बनाने के लिए जनता से प्राप्त सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस समिति ने आमजन से पोर्टल पर सुझाव आमंत्रित किए थे, इसके जरिए हासिल हुए बेहतर सुझावों को समिति के माध्यम से राज्य शासन को प्रस्तुत किया जाएगा.
इनपुट - आईएएनएस
महंगाई की मारी जनता ! अब लोगों को आनंद लेने का तरीका बताएगी शिवराज सरकार, पूछे जायेंगे ये सवाल