भोपाल। प्रसिद्ध तीर्थस्थल ओमकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापना को लेकर(shivraj singh chouhan meet with saint) सीएम ने संतों के साथ बैठक की. मंत्रालय में हुई इस महत्त्वपूर्ण बैठक में महामंडलेश्वर अवधेशानंद समेत कई प्रमुख संत वर्चुअली मौजूद रहे. बैठक में (adi shankaracharya idol omkareshwar) शंकराचार्य की प्रतिमा, संग्रहालय और अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान बनाने की तैयारी को लेकर चर्चा की गई . ओमकारेश्वर में स्थापित की जाने वाली इस प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ वननेस नाम दिया गया है. जिसके निर्माण को लेकर बैठक में प्रजेंटेशन भी दिया गया.
2 हजार करोड़ की लागत से होगा निर्माण
स्टैच्यू ऑफ वननेस(एकता) के साथ ही प्रकल्प अद्वैत वेदांत संस्थान शंकराचार्य की शिक्षाओँ को व्यवहारिक जीवन में कैसे उतारें इसकी शिक्षा देगा. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 2000 करोड़ से अधिक की लागत आएगी. शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा 54 फीट ऊंचे प्लेटफार्म पर स्थापित की जाएगी. यह प्रोजेक्ट 2023 तक बनकर पूर्ण होना है. संतों ने बताया कि यह प्रकल्प अद्वैत वेदांत संस्थान विश्व में पर्यटन के साथ ही अध्यात्मिक क्रांति का भी प्रचार करेगा.
आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की दिशा में हुए आयोजन
- 9 फरवरी 2017 को मुख्यमंत्री द्वारा आचार्य शंकर की प्रतिमा संग्रहालय एवं अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना की घोषणा.
- 1 मई 2017 को शंकराचार्य प्राकट्य पंचमी उत्सव मनाया गया.
- 19 दिसंबर 2017 से 22 जनवरी 2018 तक एकात्म यात्रा, धातु संग्रहण अभियान चलाया गया.
- 22 जनवरी 2018 एकात्म पर्व मनाया गया.
- 27 जनवरी 2018 को आचार्य संस्कृत सांस्कृतिक एकता न्यास का गठन किया गया.
- 8 से 10 दिसंबर 2019 अद्वैत उत्सव का आयोजन हुआ.
- 4 जून 2021 को वास्तुविद सलाहकार समिति की बैठक हुई.
- आचार्य शंकर के अद्वैत वेदांत संग्रहालय के साथ ही ओमकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा एवं संग्रहालय की स्थापना का फैसला लिया गया.
जगन्नाथपुरी के मंदिर की तरह होगा मुख्य द्वार
- यह संस्थान अंतरराष्ट्रीय शोध केंद्र, संदर्भ केंद्र और समन्वय केंद्र के तौर पर विकसित होगा.
- संस्थान के अंतर्गत सात स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं.
- इस केंद्र का मुख्य द्वार जगन्नाथ पुरी मंदिर के द्वार की तरह ही होगा.
- बाकी निर्माण पूर्वी भारत के वास्तु और कला शैली के मुताबिक होगा.
समुद्रतल से 918 फीट ऊंची होगी स्टैच्यू ऑफ वननेस
- एकात्मता (स्टैच्यू ऑफ वननैस) का निर्माण वास्तुविद वासुदेव कामथ के निर्देशन में किया जाएगा.
- मूर्ति के निर्माण में एकात्म यात्रा के माध्यम से देश और प्रदेश के कई हिस्सों से इकट्ठा की गईं सभी धातुओं का उपयोग किया जाएगा.
- शकंराचार्य की यह प्रतिमा समुद्र तल से लगभग 280 मीटर (918 फिट) ऊंचाई पर स्थापित होगी.
इन गतिविधियों का संचालन करेगा न्यास
- शंकर व्याख्यानमाला
- प्रेरणा संवाद
- शंकर चित्रकला कार्यशाला एवं प्रदर्शनी
- शंकर संगीत
- शंकर आधारित नाटक
- अद्वैत उत्सव
- शंकर फैलोशिप
- अद्वैत जागरण शिविर