ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में Toolkit विवाद, पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर FIR, कांग्रेस ने की थी शिकायत - fir against sambit patra

छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया Toolkit मामले में राजनीति गरमा गई है.रायपुर की सिविल लाइन पुलिस ने NSUI की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

dispute over toolkit
toolkit पर विवाद
author img

By

Published : May 20, 2021, 6:10 PM IST

Updated : May 20, 2021, 6:43 PM IST

छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया Toolkit मामले में कांग्रेस उग्र है और बीजेपी पर हमलावर है. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने थाने पहुंचकर बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी नेता संबित पात्रा और दूसरे भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड पर एक फेक न्यूज साझा कर देश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने और हिंसा फैलाने का प्रयास किया है

  • कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने देश तक को बदनाम करने से बाज नहीं आती।

    कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की जगह कांग्रेसी नेता अफवाहें फैलाकर लोगों में डर पैदा कर रहे हैं, वैक्सीन तक को लेकर भ्रम फैला रहे हैं

    इनके हर झूठ, हर पाखंड का पर्दाफाश होगा। #चोर_मचाए_शोर_भूपेश

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

FIR के बाद रमन सिंह की सफाई

पूर्व सीएम रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर एफआईआर के बाद प्रतिक्रिया दी है और लिखा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने देश तक को बदनाम करने से बाज नहीं आती. कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की जगह कांग्रेसी नेता अफवाहें फैलाकर लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. वैक्सीन तक को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इनके हर झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा.

  • कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है।

    विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने @INCIndia कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फ़ोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है।

    महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस मे लड़ा रही है#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/8j5TyHHMpI

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने की छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में शिकायत

कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत कर FIR दर्ज करने की मांग की है. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महासचिव बीएल संतोष और संबित पात्रा का नाम भी शामिल है. अगर पुलिस FIR करती है तो इन नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस में मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है.कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ एक कैंपेन सा चला दिया है.जिसके बाद बीजेपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

  • ओ! घोटाला किंग

    गरीबों का चावल डकारने वाला, दामाद से घपले करवाने वाला, मैडम से घूस वसूली करवाने वाला, बेटे को पनामा में खाता खुलवाने वाला, प्रदेश का लुटेरा आज दूसरों को #चोर बोल रहा है?

    जिस चोर को जनता ने 15 सीट पर पटक मारा, वो मुंह दिखाने के काबिल भी बचा है क्या? #चोर_रमन https://t.co/TgMFKyWA1E

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है Toolkit

Toolkit एक प्रकार का डिजिटल दस्तावेज है, जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं. अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार होता है.

छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया Toolkit मामले में कांग्रेस उग्र है और बीजेपी पर हमलावर है. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने थाने पहुंचकर बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी नेता संबित पात्रा और दूसरे भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड पर एक फेक न्यूज साझा कर देश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने और हिंसा फैलाने का प्रयास किया है

  • कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने देश तक को बदनाम करने से बाज नहीं आती।

    कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की जगह कांग्रेसी नेता अफवाहें फैलाकर लोगों में डर पैदा कर रहे हैं, वैक्सीन तक को लेकर भ्रम फैला रहे हैं

    इनके हर झूठ, हर पाखंड का पर्दाफाश होगा। #चोर_मचाए_शोर_भूपेश

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

FIR के बाद रमन सिंह की सफाई

पूर्व सीएम रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर एफआईआर के बाद प्रतिक्रिया दी है और लिखा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने देश तक को बदनाम करने से बाज नहीं आती. कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की जगह कांग्रेसी नेता अफवाहें फैलाकर लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. वैक्सीन तक को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इनके हर झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा.

  • कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है।

    विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने @INCIndia कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फ़ोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है।

    महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस मे लड़ा रही है#CongressToolkitExposed pic.twitter.com/8j5TyHHMpI

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने की छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में शिकायत

कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत कर FIR दर्ज करने की मांग की है. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महासचिव बीएल संतोष और संबित पात्रा का नाम भी शामिल है. अगर पुलिस FIR करती है तो इन नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस में मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है.कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ एक कैंपेन सा चला दिया है.जिसके बाद बीजेपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

  • ओ! घोटाला किंग

    गरीबों का चावल डकारने वाला, दामाद से घपले करवाने वाला, मैडम से घूस वसूली करवाने वाला, बेटे को पनामा में खाता खुलवाने वाला, प्रदेश का लुटेरा आज दूसरों को #चोर बोल रहा है?

    जिस चोर को जनता ने 15 सीट पर पटक मारा, वो मुंह दिखाने के काबिल भी बचा है क्या? #चोर_रमन https://t.co/TgMFKyWA1E

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है Toolkit

Toolkit एक प्रकार का डिजिटल दस्तावेज है, जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं. अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार होता है.

Last Updated : May 20, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.