भोपाल। आखिरकार देश में चीते लाने का 70 साल का इंतजार खत्म हो गया है. नामीबिया से एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 चीते भारत आ गए हैं. जिसमें 5 मादा और 3 नर हैं. अब मध्यप्रदेश का कूनो नेशनल पार्क चीतों का घर होगा. विशेष विमान से ग्वालियर आए चीतों को पीएम नरेंद्र मोदी श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. ईटीवी भारत पर जानिये चीतों को लेकर रोचक बातें. (Cheetahs in India after 70 years) (Interesting Facts About Cheetahs) (Cheetah Project India) (Kuno National Park) (Cheetahs history) (Modi to Release Cheetahs at kuno on september 17)
नामीबिया की सफारी से लाए गए विशेष मेहमान चीते 70 साल बाद भारत की सरजमीं पर उतर चुके हैं.
चीतों के इस्तकबाल के लिए पीएम मोदी भी श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे.
भारत लाने से पहले नामीबिया के जंगलों में इन चीतों को ट्रेंकुलाइज किया गया.
आखों पर पट्टी बांधकर फ्लाइट में चीताें काे पूरी सतर्कता के साथ कैज में रखा गया.
नामीबिया से देश की धरती पर पहुंचे रफ्तार के खिलाड़ी.