ETV Bharat / city

cheetahs in India: कूनो नेशनल पार्क बनेगा चीतों का घर, जानिये चीतों के बारे में रोचक बातें - कूनो नेशनल पार्क बनेगा चीतों का घर

नामीबिया की धरती से 8 चीते विशेष विमान से भारत की धरती पर आ गए हैं. चीते एक्सपर्ट की पूरी टीम के बीच मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंच गए हैं. (Cheetahs in India after 70 years) (Interesting Facts About Cheetahs) (Cheetah Project India) (Kuno National Park) (Cheetahs history)

Interesting Facts About Cheetahs
एक महीने क्वॉरंटीन जोन में रहेंगे चीते
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 10:06 AM IST

भोपाल। आखिरकार देश में चीते लाने का 70 साल का इंतजार खत्म हो गया है. नामीबिया से एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 चीते भारत आ गए हैं. जिसमें 5 मादा और 3 नर हैं. अब मध्यप्रदेश का कूनो नेशनल पार्क चीतों का घर होगा. विशेष विमान से ग्वालियर आए चीतों को पीएम नरेंद्र मोदी श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. ईटीवी भारत पर जानिये चीतों को लेकर रोचक बातें. (Cheetahs in India after 70 years) (Interesting Facts About Cheetahs) (Cheetah Project India) (Kuno National Park) (Cheetahs history) (Modi to Release Cheetahs at kuno on september 17)

Interesting Facts About Cheetahs
चीतों के भारत आने का प्रस्ताव साल 2009 में पास हुआ था.

नामीबिया की सफारी से लाए गए विशेष मेहमान चीते 70 साल बाद भारत की सरजमीं पर उतर चुके हैं.

Interesting Facts About Cheetahs
चीता की निगरानी के लिए कूनो नेशनल पार्क में लगाए गए हैं विशेष कैमरे.

चीतों के इस्तकबाल के लिए पीएम मोदी भी श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे.

Interesting Facts About Cheetahs
दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जीव है चीता.

भारत लाने से पहले नामीबिया के जंगलों में इन चीतों को ट्रेंकुलाइज किया गया.

Kuno National Park
बिल्लियों की तरह आवाज निकालते हैं चीते.
Kuno National Park
एक महीने क्वॉरंटीन जोन में रहेंगे चीते.

आखों पर पट्टी बांधकर फ्लाइट में चीताें काे पूरी सतर्कता के साथ कैज में रखा गया.

Cheetahs in India after 70 years
साल 2009 में आया चीता लाने का प्रस्ताव

नामीबिया से देश की धरती पर पहुंचे रफ्तार के खिलाड़ी.

Interesting Facts About Cheetahs
गति पकड़ने के मामले में स्पोर्टस कार से भी तेज होते हैं चीते.
Cheetahs in India after 70 years
धूप में भी साफ देख सकते हैं चीते.

भोपाल। आखिरकार देश में चीते लाने का 70 साल का इंतजार खत्म हो गया है. नामीबिया से एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 चीते भारत आ गए हैं. जिसमें 5 मादा और 3 नर हैं. अब मध्यप्रदेश का कूनो नेशनल पार्क चीतों का घर होगा. विशेष विमान से ग्वालियर आए चीतों को पीएम नरेंद्र मोदी श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. ईटीवी भारत पर जानिये चीतों को लेकर रोचक बातें. (Cheetahs in India after 70 years) (Interesting Facts About Cheetahs) (Cheetah Project India) (Kuno National Park) (Cheetahs history) (Modi to Release Cheetahs at kuno on september 17)

Interesting Facts About Cheetahs
चीतों के भारत आने का प्रस्ताव साल 2009 में पास हुआ था.

नामीबिया की सफारी से लाए गए विशेष मेहमान चीते 70 साल बाद भारत की सरजमीं पर उतर चुके हैं.

Interesting Facts About Cheetahs
चीता की निगरानी के लिए कूनो नेशनल पार्क में लगाए गए हैं विशेष कैमरे.

चीतों के इस्तकबाल के लिए पीएम मोदी भी श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे.

Interesting Facts About Cheetahs
दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जीव है चीता.

भारत लाने से पहले नामीबिया के जंगलों में इन चीतों को ट्रेंकुलाइज किया गया.

Kuno National Park
बिल्लियों की तरह आवाज निकालते हैं चीते.
Kuno National Park
एक महीने क्वॉरंटीन जोन में रहेंगे चीते.

आखों पर पट्टी बांधकर फ्लाइट में चीताें काे पूरी सतर्कता के साथ कैज में रखा गया.

Cheetahs in India after 70 years
साल 2009 में आया चीता लाने का प्रस्ताव

नामीबिया से देश की धरती पर पहुंचे रफ्तार के खिलाड़ी.

Interesting Facts About Cheetahs
गति पकड़ने के मामले में स्पोर्टस कार से भी तेज होते हैं चीते.
Cheetahs in India after 70 years
धूप में भी साफ देख सकते हैं चीते.
Last Updated : Sep 17, 2022, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.