भोपाल। सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं हैं. दोनों खगोलीय घटनाओं का असर इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर अवश्य ही पड़ता है. वर्ष 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार 19 नवंबर 2021 को लगेगा. चंद्रग्रहण (lunar eclipse 2021 on November 19) का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. आइए जानते हैं इस चंद्र ग्रहण से जुड़ी अहम बातें.
यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण (upachhaaya chandra grahan) है, इसलिए साल के पहले चंद्र ग्रहण (lunar eclipse 2021) का भारत में कोई सूतक (chandra grahan sutak time) काल मान्य नहीं होगा. भारत में चंद्र ग्रहण ज्यादातर स्थानों पर दिखाई नहीं देगा. यह चंद्र ग्रहण भारत के पूर्वी भाग (असम और अरुणाचल प्रदेश) के कुछ हिस्सों में इसे देखा जा सकता है.
Surya Grahan 2021 : जानिये वर्ष के अंतिम सूर्य ग्रहण के समय और सूतक काल की संपूर्ण जानकारी
गर्भवती महिलाएं रखें ये सावधानियां (Precautions for pregnant women during chandra grahan sutak)
गर्भवती महिलाओं (pregnant women) को सूतक के दौरान भी नहाना चाहिए और जब ग्रहण हट जाए तो भी नहाना जरूरी होता है.गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय कुछ काटना, छीलना, तलना, छौंकना या बघारना नहीं चाहिए. मान्यताओं के अनुसार जब ग्रहण शुरू हो तब थोड़ा अनाज और पुराना पहना हुआ कपड़ा निकालकर अलग रख दें और ग्रहण समाप्त होने के बाद उसे आदर सहित किसी सफाई-कर्मचारी को दान कर दें.इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ती होगी.
Sun Transit November 2021 : ग्रहों के राजा सूर्य का मित्र की राशि में प्रवेश, जानें अपनी राशि पर असर
ग्रहण के दौरान चारों तरफ बहुत अधिक नकारात्मकता फैल जाती है इसलिए घर में पानी, दूध और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डालनी चाहिए और ग्रहण पश्चात दूब को निकालकर फेंक देना चाहिए. ग्रहण (last chandra grahan 2021)के समय रसोई से संबंधित कोई भी काम न करें, इसके साथ ही ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने से बचना चाहिए. गर्भवती महिलाएं (pregnant women) अपने लंबाई के बराबर एक कुश या कोई सीधा डंडा लेकर उसे एक कोने में खड़ा कर दें.इसके बाद यदि वह ग्रहण काल में बैठ या लेट सकती हैं.
मान्यताओं के अनुसार गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि ग्रहण (chandra grahan 2021) की नकारात्मक विकिरण बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. इस दौरान घर में भी भगवान के मंदिर को ढक देना चाहिए.पूजा-पाठ करना चाहिए. किसी भी स्त्री, पुरुष, बच्चे को सुई में धागा नहीं डालना चाहिए, साथ ही कुछ भी काटने, छीलने से बचाना चाहिए. गर्भवती महिलाओं (pregnant women) को ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का काम नहीं करना चाहिए, उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए.
JP Hospital Bhopal : 500 गर्भवती महिलाओं की जांच कोरोना संक्रमित चिकित्सक ने की