ETV Bharat / city

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कृषि उत्पादों के निर्यात की बाधाएं जल्द होंगी दूर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन बढ़ने के बाद किसानों से परेशान न होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों के किसानों का पूरा ध्यान रखा जाएगा, सभी किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के काम में सरकार जुटी है.

bhopal news
नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि मंत्री
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:48 PM IST

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद किसानों को उनकी फसल खरीदी का आश्वासन दिया है. तोमर ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन से कृषि उत्पादों के निर्यात में आ रही बाधाएं जल्द दूर होंगी और इस दिशा में कोशिशें की जा रही हैं.

bhopal news
अधिकारियों के साथ बैठक करते केंद्रीय कृषि मंत्री

कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के प्रभावी उपाय के रूप में जारी देशव्यापी लॉकडाउन में लॉजिस्टिक्स की समस्या के चलते कृषि उत्पादों के निर्यात पर असर पड़ा है. निर्यातकों ने बताया कि निर्यात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. भारत बासमती चावल समेत कई कृषि उत्पादों का प्रमुख निर्यातक है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज सभी एक्सपोर्टर से हमारे विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है और निर्यात सुचारू ढंग चलाया जाएगा.

कृषि मंत्री के निर्देशों के बाद कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कृषि एवं संबद्ध वस्तुओं के निर्यातकों से बातचीत कर उनके सामने आ रही समस्याओं की जानकारी ली, ताकि कोविड-19 संकट में उनकी मदद करने के लिए समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जाए.

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण यानी एपीडा के एक अधिकारी ने बताया कि लॉजिस्टिक्स की समस्या के चलते खाद्य उत्पादों का निर्यात बाधित है. कृषि उत्पादों के निर्यातकों को उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में प्रयास करने का भरोसा दिलाया गया है. कृषि मंत्री का कहना है कि देश के हर राज्य के किसान का पूरा ध्यान रखा जाएगा और जहां जैसी जरुरत होगी इस हिसाब से काम होगा.

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद किसानों को उनकी फसल खरीदी का आश्वासन दिया है. तोमर ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन से कृषि उत्पादों के निर्यात में आ रही बाधाएं जल्द दूर होंगी और इस दिशा में कोशिशें की जा रही हैं.

bhopal news
अधिकारियों के साथ बैठक करते केंद्रीय कृषि मंत्री

कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के प्रभावी उपाय के रूप में जारी देशव्यापी लॉकडाउन में लॉजिस्टिक्स की समस्या के चलते कृषि उत्पादों के निर्यात पर असर पड़ा है. निर्यातकों ने बताया कि निर्यात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. भारत बासमती चावल समेत कई कृषि उत्पादों का प्रमुख निर्यातक है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज सभी एक्सपोर्टर से हमारे विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है और निर्यात सुचारू ढंग चलाया जाएगा.

कृषि मंत्री के निर्देशों के बाद कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कृषि एवं संबद्ध वस्तुओं के निर्यातकों से बातचीत कर उनके सामने आ रही समस्याओं की जानकारी ली, ताकि कोविड-19 संकट में उनकी मदद करने के लिए समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जाए.

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण यानी एपीडा के एक अधिकारी ने बताया कि लॉजिस्टिक्स की समस्या के चलते खाद्य उत्पादों का निर्यात बाधित है. कृषि उत्पादों के निर्यातकों को उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में प्रयास करने का भरोसा दिलाया गया है. कृषि मंत्री का कहना है कि देश के हर राज्य के किसान का पूरा ध्यान रखा जाएगा और जहां जैसी जरुरत होगी इस हिसाब से काम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.