भोपाल। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से परेशान है, तो दूसरी तरफ नेता भी राजनीति करने से नहीं चूक रहे, कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर कपड़े के साथ मैचिंग मास्क पहनने पर तंज कसा, तो बीजेपी ने भी पलटवार कर दिया. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ओछी राजनीति करती है.
पूरा मामला मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक ट्वीट से जुड़ा है. जिसमें सीएम शिवराज की कुछ तस्वीरों के साथ कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम जो कपड़े पहन रहे हैं उसी मैचिंग का मास्क भी पहन रहे हैं. जिस पर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा स्थिति में सीएम शिवराज सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक और उनकी सहायता करने में लगे हैं. लेकिन कांग्रेस ऐसे वक्त में भी राजनीति करने में जुटी है.
-
फ़ैशन शो चालू आहे:
— MP Congress (@INCMP) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शिवराज जी को सीएम बने एक सप्ताह भी नही हुआ और अलग-अलग कपड़ों में उनकी कई तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की गई हैं।
मप्र में महामारी, ओलावृष्टी, कर्फ़्यू और लॉकडाउन के बीच जारी ये फ़ैशन-शो मानवीय संवेदनाओं पर गहरा प्रहार है।
“मैचिंग के मास्क के बाद अब बदलते लिबास” pic.twitter.com/nLSTwletm1
">फ़ैशन शो चालू आहे:
— MP Congress (@INCMP) March 28, 2020
शिवराज जी को सीएम बने एक सप्ताह भी नही हुआ और अलग-अलग कपड़ों में उनकी कई तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की गई हैं।
मप्र में महामारी, ओलावृष्टी, कर्फ़्यू और लॉकडाउन के बीच जारी ये फ़ैशन-शो मानवीय संवेदनाओं पर गहरा प्रहार है।
“मैचिंग के मास्क के बाद अब बदलते लिबास” pic.twitter.com/nLSTwletm1फ़ैशन शो चालू आहे:
— MP Congress (@INCMP) March 28, 2020
शिवराज जी को सीएम बने एक सप्ताह भी नही हुआ और अलग-अलग कपड़ों में उनकी कई तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की गई हैं।
मप्र में महामारी, ओलावृष्टी, कर्फ़्यू और लॉकडाउन के बीच जारी ये फ़ैशन-शो मानवीय संवेदनाओं पर गहरा प्रहार है।
“मैचिंग के मास्क के बाद अब बदलते लिबास” pic.twitter.com/nLSTwletm1
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे प्रदेश में साफ सफाई, सेनिटाइजेशन का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा, सीएम इस वक्त हर वो फैसला ले रहे है जो जरूरी है. पूरे प्रदेश की जनता के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार हर वक्त तैयार है. लेकिन कांग्रेस इस मामले में भी राजनीति कर रही है. ऐसे में कांग्रेस को राजनीति नहीं बल्कि सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए.