भोपाल। लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक होगी. बैठक में सभी 29 संसदीय सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है.
बताया जा रहा है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के परिणामों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की अदला-बदली के फॉर्मूले को भी अपना सकती है क्योंकि सीट बदलने पर कई मौजूदा सांसद अपनी बात भी रख चुके हैं. कुछ सीटों पर दावेदारों की संख्या भी ज्यादा है जिसके चलते पार्टी ने प्रमुख दावेदार को छोड़कर अन्य को मनाने के लिए भी टीम बनाई है, जो नाराज नेताओं को साधने की कोशिश करेगी.
अंदरूनी कलह के कारण ही विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि इस बार पार्टी लोकसभा चुनाव में इस तरह के नुकसान से बचने पर ध्यान दे रही है. नेताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए बीजेपी ने वरिष्ठ नेताओं की टीम तैयार की है.
जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह हर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ हुई बातचीत में जिन दावेदारों के नाम आए हैं, उन्हें भी प्रदेश चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा. इसके अलावा उन सभी नामों पर भी चर्चा होगी, जिन्हें चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा सुझाया जाएगा. पार्टी नेताओं की मानें तो पैनल में कितने नाम होंगे, इसकी सीमा भी तय नहीं की गई है.
भाजपा मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान, राकेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेन्द्र सिह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय समेत तमाम बडे़ नेताओं के नामों पर विचार हो सकता है. हालांकि भाजपा का दावा है कि वो प्रत्याशियों के चयन में किसी भी तरह की जल्दबाज़ी में नहीं है. माना जा रहा है कि भाजपा की पहली सूची होली के बाद ही जारी होगी. हालांकि पार्टी आज होने वाली बैठक में संभावित सांसद प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेगी, लेकिन अब तक छिंदवाड़ा में बीजेपी कोई बड़ा चेहरा नहीं तलाश सकी है.
28 सीटों पर बीजेपी के संभावित उम्मीदवार
- जबलपुर - राकेश सिंह
- इंदौर - सुमित्रा महाजन
- विदिशा - शिवराज सिंह चौहान/साधना सिंह
- टीकमगढ़ - वीरेंद्र खटीक
- भोपाल - आलोक संजर/आलोक शर्मा/ध्रुवनारायण सिंह
- ग्वालियर - माया सिंह/अनूप मिश्रा/नरेंद्र सिंह तोमर
- मुरैना - नरेंद्र सिंह तोमर/बीडी शर्मा/अनूप मिश्रा
- भिंड - अशोक अर्गल/संध्या राय/लाल सिंह आर्य
- गुना - प्रभात झा/हरि सिंह यादव/जयभान सिंह पवैया
- बालाघाट - लता ऐलकर/मौसम बिसेन/नीता पटेरिया
- मंडला - फग्गन सिंह कुलस्ते/संपतिया उइके/ज्योति ओम प्रकाश धुर्वे
- शहडोल - रामलाल रौतेल/ज्ञान सिंह
- सीधी - रीति पाठक/गोविंद मिश्रा
- सतना - गणेश सिंह
- रीवा - जनार्दन मिश्र/गौरव तिवारी
- उज्जैन - चिंतामणि मालवीय/सत्यनारायण जटिया
- देवास - रेखा रत्नाकर/सुरेंद्र वर्मा
- दमोह - प्रह्लाद पटेल/अभिषेक भार्गव
- सागर - लक्ष्मीनारायण यादव/जयंत मलैया/रजनीश अग्रवाल
- राजगढ़ - रोडमल नागर/रघुनंदन शर्मा/मोहन शर्मा
- खरगौन - अंतर सिंह आर्य/सुभाष पटेल
- मंदसौर - बंशीलाल गुर्जर/सुधीर गुप्ता
- खजुराहो - ललिता यादव/संजय नगाइच/कुसुम मेहदेले
- होशंगाबाद - प्रह्लाद पटेल/राव उदय प्रताप सिंह
- रतलाम - निर्मला भूरिया
- धार - छतरसिंह दरबार/मालती पटेल/मुकाम सिंह
- खंडवा - नंद कुमार सिंह चौहान/अर्चना चिटनिस
- बैतूल - डीडी उईके/गंगा बाई उईके