भोपाल. साध्वी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का कोरोना भगाने के लिए गोमूत्र पीने वाले बयान को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि बीजेपी के एक और नेता ने कोरोना भगाने के लिए देश के मठों और मंदिरों को आध्यात्मिक यज्ञ और अभिषेक करने की सलाह दे डाली है. बीजेपी नेता प्रभात झा ने एक ट्ववीट के जरिए ऐसी सलाह देते हुए कहा है कि कोराना काल में दुनिया भारत की आध्यात्मिक शक्ति की ओर देख रही है.
-
#सम्पूर्ण_देश के #मठ, #मंदिर चाहे वे #छोटे-#बड़े हो, उन्हें "#आध्यात्मिक_अभिषेक" में जुटना चाहिए। यह भी आज की #आवश्यकता है। कोरोना को भगाने के लिए #विश्व भर में लोग #भारत की #आध्यात्मिक_शक्ति की ओर देख रहे हैं।@BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#सम्पूर्ण_देश के #मठ, #मंदिर चाहे वे #छोटे-#बड़े हो, उन्हें "#आध्यात्मिक_अभिषेक" में जुटना चाहिए। यह भी आज की #आवश्यकता है। कोरोना को भगाने के लिए #विश्व भर में लोग #भारत की #आध्यात्मिक_शक्ति की ओर देख रहे हैं।@BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) May 17, 2021#सम्पूर्ण_देश के #मठ, #मंदिर चाहे वे #छोटे-#बड़े हो, उन्हें "#आध्यात्मिक_अभिषेक" में जुटना चाहिए। यह भी आज की #आवश्यकता है। कोरोना को भगाने के लिए #विश्व भर में लोग #भारत की #आध्यात्मिक_शक्ति की ओर देख रहे हैं।@BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) May 17, 2021
'दुनिया भारत की आध्यात्मिक शक्ति की ओर देख रही है'
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने ट्ववीट कर कहा है कि देश के सभी छोटे बड़े मठ, मंदिरों को आध्यात्मिक अभिषेक में जुट जाना चाहिए. यह आज की आवश्यकता है. कोरोना को भगाने के लिए दुनिया भारत की आध्यात्मिक शक्ति की ओर देख रही है. गौरतलब है कि प्रभात झा से पहले भी बीजेपी नेता ऊषा ठाकुर भी यज्ञ और हवन के जरिए कोरोना को भगाने की सलाह दे चुकी है.
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का दावा, गोमूत्र पीने से नहीं होता कोरोना
खुद भी हो चुके हैं पॉजिटिव
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. झा कोरोना की पहली लहर के दौरान है अगस्त 2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अपनी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी भी खुद उन्होंने ही ट्वीट कर के दी थी. कोरोना संक्रमित होने के दौरान झा ग्वालियर में मौजूद थे. पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों और संपर्क में आए लोगों को भी टेस्ट कराने की सलाह दी थी, लेकिन अब वे कोरोना को भगाने के लिए मठ, मंदिरों को आध्यात्मिक यज्ञ करने की सलाह दे रहे हैं.