भोपाल। बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कमलनाथ सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. संजय पाठक ने कहा है कि उन पर भारी दबाव बना हुआ है. संजय पाठक का आरोप है कि उन पर कांग्रेस ज्वॉइन करने का दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन वह डरने वाले नहीं है बीजेपी में थे और बीजेपी में रहेंगे.
संजय पाठक ने कहा कि उनके रिजॉर्ट को तोड़ने की जो कार्रवाई की गई. उसके लिए नायब तहसीलदार ने सात दिन पहले नोटिस दी थी, जिसमें कहा गया था सात दिन के अंदर शासकीय भूमि में बने हुए अवैध निर्माण को तोड़ लें नहीं तो गिरा दिया जाएगा. संजय पाठक ने कहा कि नोटिस पर उनके परिवार ने भूमि की नाप की अर्जी दी थी, लेकिन उन्होंने अपील स्वीकार भी नहीं की. एक महीने तक भी इंतजार नहीं किया गया. बिना जमीन की माप किए बगैर रिजार्ट गिरा दिया. उनकी गेहूं की फसल भी बर्बाद कर दी गई.
हत्या की चल रही साजिश
पूर्व मंत्री ने कहा कि 11 रिजॉर्ट को नोटिस दिया गया था, लेकिन कार्रवाई उनके खिलाफ की गई. संजय पाठक ने कहा कि वह कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे. संजय पाठक ने कहा कि हैदराबाद से जब वो भोपाल पहुंचे तो एयरपोर्ट के बाहर कुछ लोगों ने उनका पीछा किया, जिसके बाद उन्होंने अपना रूट विदिशा की ओर बदला और अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता को कॉल किया. वो तुरंत पहुंचे और तब वो गाड़ी बदलकर उनकी गाड़ी में सवार हो गए. इस दौरान से 60 से 70 लोगों ने उन्हें घेरने की कोशिश की.
संजय पाठक ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई कैसे हो रही सब समझ रहे हैं. मारना है तो मार दिया जाए लेकिन वे अब आखिर तक बीजेपी में रहेंगे. चाहे कुछ भी हो.