भोपाल। मध्य प्रदेश में जारी सियासी हंगामे के बीच बीजेपी विधायक संजय पाठक ने एक वीडियो जारी कर, सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करने की बातों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि, मैं सीएम हाउस नहीं गया था. उन्होंने कहा कि, मेरी हत्या भी हो सकती है.
पाठक ने कहा कि, वो बीजेपी में थे और बीजेपी में ही रहेंगे. उन्होंने कहा है कि, जिस तरह से सरकार मेरे खिलाफ काम कर रही है, उससे मेरी हत्या भी हो सकती है. अपने फायदे के लिए ये लोग मेरी हत्या भी करा सकते हैं. मेरे खिलाफ कार्रवाई तो शुरू हो ही गई है. जो पूरी तरह से गलत है.
संजय पाठक ने कहा कि, मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. पाठक ने कहा कि सीएम हाउस पर उनकी जो तस्वीर दिखाई जा रही थी वो मेरी नहीं थी.