भोपाल। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी इन दिनों सूबे की सियासत में छाए हुए हैं. वे कभी मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात करके बीजेपी का माहौल गर्मा देते हैं, तो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर माहौल को ठंडा भी कर देते हैं. इस बार भी उन्होंने पूर्व सीएम से मुलाकात कर कहा कि हर घर में में झगड़े होते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम कही भी चले जाए.
शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद नारायण त्रिपाठी ने कहा कि वह बीजेपी से सच्चे सिपाही है और बीजेपी के साथ ही रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान से नाराजगी के सवाल पर नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हर घर में झगड़े होते है पति-पत्नी में तक तो झगड़े होते हैं तो फिर हमारे छोटे से झगड़े को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है.
क्षेत्र के विकास के लिए सीएम से भी मिलूंगा और मंत्री से भी मिलूंगा
नारायण त्रिपाठी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए सीएम से भी मिलेंगे और मंत्री से भी मिलेंगे. लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि उनसे मुलाकात के बाद वह उनकी पार्टी में चले जाएगे. वह बीजेपी में थे और बीजेपी में रहेंगे. नारायण त्रिपाठी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने मैहर क विकास किया है.