ETV Bharat / city

BJP विधायक जगदीश देवड़ा होंगे विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिए निर्देश

राज्यपाल लालजी टंडन ने बीजेपी के वरिष्ठ विधायक जगदीश देवड़ा को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से छटवीं बार विधायक बने हैं.

jagdish devra protem speaker
जगदीश देवड़ा, प्रोटेम स्पीकर
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 10:31 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने बीजेपी के वरिष्ठ विधायक जगदीश देवड़ा को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. देवड़ा की नियुक्ति विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के इस्तीफे के बाद हुई है. जगदीश देवड़ा बीजेपी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और छटवीं बार विधायक चुने गए हैं.

विधानसभा के नवनियुक्त सामयिक अध्यक्ष जगदीश देवड़ा ने कहा कि विधानसभा सत्र का अवसान कर दिया गया है. उन्होंने विधानसभा के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के अलग-अलग पहलुओं की समीक्षा कर समुचित और आवश्यक समाधान सुनिश्चित करें.

कौन हैं जगदीश देवड़ा

मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से छटवीं बार विधायक बने जगदीश देवड़ा 2003 और 2008 में बनीं बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इस बार पार्टी ने उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए भी खड़ा किया था. देवड़ा ने छात्र जीवन से ही राजनीति करना शुरु कर दी थी. वे बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. देवड़ा की वरिष्ठता को देखते हुए ही उन्हें राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर बनाया है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने बीजेपी के वरिष्ठ विधायक जगदीश देवड़ा को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. देवड़ा की नियुक्ति विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के इस्तीफे के बाद हुई है. जगदीश देवड़ा बीजेपी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और छटवीं बार विधायक चुने गए हैं.

विधानसभा के नवनियुक्त सामयिक अध्यक्ष जगदीश देवड़ा ने कहा कि विधानसभा सत्र का अवसान कर दिया गया है. उन्होंने विधानसभा के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के अलग-अलग पहलुओं की समीक्षा कर समुचित और आवश्यक समाधान सुनिश्चित करें.

कौन हैं जगदीश देवड़ा

मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से छटवीं बार विधायक बने जगदीश देवड़ा 2003 और 2008 में बनीं बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इस बार पार्टी ने उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए भी खड़ा किया था. देवड़ा ने छात्र जीवन से ही राजनीति करना शुरु कर दी थी. वे बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. देवड़ा की वरिष्ठता को देखते हुए ही उन्हें राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर बनाया है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.