ETV Bharat / city

BJP Mission 2023-24: एमपी से हिंदी हिंदुत्व के साथ 2024 की हुंकार, संघ के एजेंडे पर आगे बढ़ता शिव 'राज' - भाजपा मिशन 2024

मध्य प्रदेश RSS की सफल प्रयोगशाला के रूप में उभर का आया है. राज्य की शिवराज सरकार ने जिस तरह से हिंदी हिंदुत्व के एजेंडे को अमली जामा पहनाया है उससे न केवल संघ की प्रभावित है बल्कि दिल्ली ने भी कहीं न कहीं शिवराज को अभय दान दे दिया है. यही वजह है कि जब पीएम मोदी महाकाल लोक के लोकार्पण में आये थे तो उन्होंने कहा था "महाकाल का आर्शीवाद जब मिलता है, तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं". (BJP Mission 2023-24) (MP on the way of RSS agenda)

BJP
भाजपा
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 6:42 PM IST

भोपाल। देश में सत्ता का रास्ता भले यूपी से जाता हो, लेकिन क्या इस बार बीजेपी को सत्ता पर काबिज होने की राह एमपी देगा. ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि सरकारी योजनाओं से लेकर संगठन के कार्यक्रमों तक बीजेपी शासित राज्यों में अग्रणी रहा मध्यप्रदेश. अब आरएसएस के एजेंडे को लागू करने वाले राज्यों में भी देश में अग्रणी हो चुका है एमपी. अयोध्या, काशी के बाद उज्जैन के महाकाल लोक का लोकार्पण. 2024 के आम चुनाव के पहले हिंदुत्व का डंका भी एमपी से और हिंदी की हुंकार भी.

एमपी से हिंदी का डंका भी : लाड़ली लक्ष्मी से लेकर शिवराज सरकार की तमाम योजनाएं हैं जो देश के बाकी राज्यों की सरकारों ने भी लागू की. बीजेपी शासित राज्यों में संगठन के लिहाज से भी मध्य प्रदेश आदर्श राज्यों में गिना जाता है. अब संघ के एजेंडे को लागू करने में भी एक के बाद एक मध्य प्रदेश देश के बाकी राज्यों को पीछे छोड़ चुका है. महाकाल लोक के साथ हिंदुत्व की हुंकार एमपी से भरी गई. अब एमबीबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई के साथ देश में हिंदी का डंका बजाने वाला राज्य भी एमपी है. तो उपलब्धि केवल इतनी नहीं कि मध्य प्रदेश हिंदी में चिकित्सा की शिक्षा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इसे प्रोजेक्ट इस ढंग से किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश वो राज्य है जिसने हिंदी का मान बढ़ाने के लिए कदम उठाया. एमपी से कोशिश हुई कि हिंदी का सम्मान बढ़े. कहा ये जा रहा है कि इस फैसले के बाद अब गरीब बच्चों का डॉक्टर बनने का सपना कुछ आसान हो सकेगा. मातृभाषा पर गर्व करने का माहौल बनेगा.

MP Mission 2023: राम के बाद महाकाल लगाएंगे बेडा पार! जानिए 5वीं बार सरकार बनाने के पीछे क्या है BJP का प्लान

हिंदुत्व का नक्शा अयोध्या, काशी, उज्जैन : बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद देश के जिन एतिहासिक नगरों और आस्था के केंद्रों का कायाकल्प और जीर्णोद्धार किया है उनमें देश के धार्मिक नक्शे पर अयोध्या काशी के बाद अब उज्जैन का नाम भी दर्ज हो चुका है. बीजेपी में हर योजना के पीछे कोई तय एजेंडा होता है और उसकी टाइमिंग भी. महाकाल लोक के लोकार्पण की टाइमिंग देखिए. एक पंथ दो काज के अंदाज में कहा जा सकता है इसे. 2023 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महाकाल लोक सज गया है और जनता को समर्पित कर दिया गया है. जाहिर है असर 2024 तक जाएगा और खास मालवा निमाड़ की सीटों पर तो महाकाल लोक आम चुनाव तक असर दिखाएगा.

2003 से भारतीयता के विचार की शुरुआत : आरएसएस के वरिष्ठ विचारक दीपक शर्मा कहते हैं "संघ का जो भारतीयता का विचार है उसकी शुरुआत 2003 से हो गई थी." मध्य प्रदेश देश का एक मात्र राज्य है जहां आध्यात्म का बाकायदा विभाग है. ये हिंदू संस्कृति के प्रचार प्रसार का अग्रणी राज्य है इसमें दो राय नहीं.

भोपाल। देश में सत्ता का रास्ता भले यूपी से जाता हो, लेकिन क्या इस बार बीजेपी को सत्ता पर काबिज होने की राह एमपी देगा. ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि सरकारी योजनाओं से लेकर संगठन के कार्यक्रमों तक बीजेपी शासित राज्यों में अग्रणी रहा मध्यप्रदेश. अब आरएसएस के एजेंडे को लागू करने वाले राज्यों में भी देश में अग्रणी हो चुका है एमपी. अयोध्या, काशी के बाद उज्जैन के महाकाल लोक का लोकार्पण. 2024 के आम चुनाव के पहले हिंदुत्व का डंका भी एमपी से और हिंदी की हुंकार भी.

एमपी से हिंदी का डंका भी : लाड़ली लक्ष्मी से लेकर शिवराज सरकार की तमाम योजनाएं हैं जो देश के बाकी राज्यों की सरकारों ने भी लागू की. बीजेपी शासित राज्यों में संगठन के लिहाज से भी मध्य प्रदेश आदर्श राज्यों में गिना जाता है. अब संघ के एजेंडे को लागू करने में भी एक के बाद एक मध्य प्रदेश देश के बाकी राज्यों को पीछे छोड़ चुका है. महाकाल लोक के साथ हिंदुत्व की हुंकार एमपी से भरी गई. अब एमबीबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई के साथ देश में हिंदी का डंका बजाने वाला राज्य भी एमपी है. तो उपलब्धि केवल इतनी नहीं कि मध्य प्रदेश हिंदी में चिकित्सा की शिक्षा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इसे प्रोजेक्ट इस ढंग से किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश वो राज्य है जिसने हिंदी का मान बढ़ाने के लिए कदम उठाया. एमपी से कोशिश हुई कि हिंदी का सम्मान बढ़े. कहा ये जा रहा है कि इस फैसले के बाद अब गरीब बच्चों का डॉक्टर बनने का सपना कुछ आसान हो सकेगा. मातृभाषा पर गर्व करने का माहौल बनेगा.

MP Mission 2023: राम के बाद महाकाल लगाएंगे बेडा पार! जानिए 5वीं बार सरकार बनाने के पीछे क्या है BJP का प्लान

हिंदुत्व का नक्शा अयोध्या, काशी, उज्जैन : बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद देश के जिन एतिहासिक नगरों और आस्था के केंद्रों का कायाकल्प और जीर्णोद्धार किया है उनमें देश के धार्मिक नक्शे पर अयोध्या काशी के बाद अब उज्जैन का नाम भी दर्ज हो चुका है. बीजेपी में हर योजना के पीछे कोई तय एजेंडा होता है और उसकी टाइमिंग भी. महाकाल लोक के लोकार्पण की टाइमिंग देखिए. एक पंथ दो काज के अंदाज में कहा जा सकता है इसे. 2023 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महाकाल लोक सज गया है और जनता को समर्पित कर दिया गया है. जाहिर है असर 2024 तक जाएगा और खास मालवा निमाड़ की सीटों पर तो महाकाल लोक आम चुनाव तक असर दिखाएगा.

2003 से भारतीयता के विचार की शुरुआत : आरएसएस के वरिष्ठ विचारक दीपक शर्मा कहते हैं "संघ का जो भारतीयता का विचार है उसकी शुरुआत 2003 से हो गई थी." मध्य प्रदेश देश का एक मात्र राज्य है जहां आध्यात्म का बाकायदा विभाग है. ये हिंदू संस्कृति के प्रचार प्रसार का अग्रणी राज्य है इसमें दो राय नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.