भोपाल। प्रदेश में इन दिनों बजट सत्र, गोमांस और पास के राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर सियासत तेज है. इस दौरान बीजेपी हर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में लगी है. इसी दौरान, राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है. सारंग का कहना है कि, राहुल उन राज्यों में नहीं जाते जहां चुनाव होना है. राहुल छत्तीसगढ़ इसलिए गए क्योंकि पैसे का बंटवारा करना है. इतना ही नहीं, सारंग ने प्रदेश में चल रही गायों की सियासत पर भी कांग्रेस को घेरा है.
छत्तीसगढ़ में होना है पैसे का बंटवारा
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि, जिन राज्यों में चुनाव हैं उन राज्यों में तो राहुल गांधी जाते नहीं है, बहाना कर जाते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ इसलिए जाते हैं क्योंकि वहां की सरकार से उन्हें हिसाब किताब करना है, कितना पैसा आया उसका बंटवारा करना है.
राहुल गांधी ने की 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' की शुरुआत
गौ मांस खाने वालों को संरक्षण देता है विपक्ष
प्रदेश में गोवंश पर हो रही सियासत पर सारंग ने कहा कि, कांग्रेस हर मुद्दे पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस मुझसे गौ माता के संरक्षण की बात करती है, कांग्रेस नेता खुलेआम गौ मांस खाने की वकालत करते हैं. आंगनबाड़ी के मुद्दे पर सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आंगनबाड़ी खोल दी गई हैं. सीएम लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं. बच्चों के विकास के लिए आंगनबाड़ी खोलना जरूरी है हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह पर ही यह निर्णय लिया गया है.
खुद को जनता से ऊपर समझते हैं कांग्रेस के विधायक
सारंग ने बजट सत्र पर भी अपनी राय रखी. विश्वास सारंग का कहना है कि, यह बजट जनता के हित से जुड़ा होगा और इसमें बेहतर योजनाएं मध्य प्रदेश की जनता के लिए होंगी. वहीं कांग्रेस के बजट सत्र को लेकर आरोप पर सारंग ने कहा कि, कांग्रेस विधायकों ने एक भी सुझाव बजट के लिए नहीं दिया. कांग्रेस के विधायक अपने आप को जनता से ऊपर समझते हैं, हमारी सरकार ने सभी से बजट के लिए राय मांगी है. कांग्रेस के एक भी विधायक ने बजट के लिए सुझाव नहीं दिए.