ETV Bharat / city

BJP On Maharastra Politics: महाराष्ट्र का सियासी संकट सुलझाने गए कमलनाथ पर विश्वास सारंग का तंज, बोले- अब वहां भी करेंगे बंटाधार

महाराष्ट्र का सियासी संकट सुलझाने गए कमलनाथ पर विश्वास सारंग का तंज कसते हुए कहा कि (BJP On Maharastra Politics) "पहले दिग्विजय सिंह ने गोवा का बंटाधार किया था, अब कमलनाथ को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है, वहां क्या होगा यह बताने की जरूरत नहीं." (Vishvas Sarang slams on Kamalnath)

Vishvas Sarang slams on Kamalnath
विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 4:20 PM IST

भोपाल। "महाराष्ट्र में राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच की लड़ाई चल रही है, जिसमें जीत राम भक्तों की होगी." यह कहना है मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का. (BJP On Maharastra Politics) सारंग ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ को महाराष्ट्र में दी गई जिम्मेदारी पर भी तंग कसा. (Vishvas Sarang slams on Kamalnath) सारंग ने कहा कि "पहले दिग्विजय सिंह अब कमलनाथ बंटाधार कर कर आएंगे." इधर कोरोना की स्थिति पर सारंग का कहना है कि "मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन लगातार जारी है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है."

विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश में कोरोना के हाल: प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि "प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लगभग 7000 से ज़्यादा टेस्ट किऐ गए हैं, जिनमें 49 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना स्थिति नियंत्रण में है, कोविड की स्थिति पर नियंत्रण के लिये टीकाकरण अभियान जारी है. वहीं बूस्टर डोज पर सारंग का कहना है कि "बूस्टर डोज बाय चॉइस है, हमारी ओर से जन जागरण हो रहा है."

जहां पैर पड़े संतन के वहां हुआ बंटा धार: कांग्रेस द्वारा कमलनाथ को महाराष्ट्र भेजने पर मंत्री सारंग ने चुटकी ली है. सारंग ने कहा कि "जहां पैर पड़े संतन के वहां हुआ बंटा धार, दिग्विजय सिंह को भी गोवा की जिम्मेदारी दी गयी थी, वहां क्या हुआ सब जानते हैं. अब कमलनाथ को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है, वहां क्या होगा यह बताने की जरूरत नहीं. कमलनाथ 10 जनपथ की दहलीज पर नाक रगड़कर प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में जुटे हैं, महाराष्ट्र में राम भक्त और राम विरोधियों की लड़ाई है."

Maharashtra Political crisis: कमलनाथ का बड़ा खुलासा, उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट मीटिंग के बाद लेंगे बड़ा फैसला!

भाजपा के बागियों और MPPSC पर बोले सारंग: नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के बागियों पर मंत्री सारंग ने बयान देते हुए कहा कि "भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित है, उन्हें बागी कहना ठीक नहीं है." वहीं एमपीपीएससी मामले पर बोलते हुए सारंग ने कहा कि "कांग्रेस को सिर्फ नेतागिरी करनी है, कांग्रेस पहले मुद्दा उठाती तो मान सकते थे. भाजपा सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई की है."

कांग्रेस ने नहीं होने दिया पिछला सत्र: विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस के बयान पर मंत्री सारंग ने पलटवार किया और कहा कि "पिछले सत्र को कांग्रेस ने ही होने नहीं दिया, कमलनाथ के लिए विधानसभा बकवास है, जो खुद विधानसभा को बकवास कहते हैं वो चर्चा कैसे करेंगे." इसी के साथ सीएम द्वारा महाकाल के दर्शन कर चुनाव प्रचार करने पर मंत्री सारंग बोले कि "बाबा महाकाल मध्यप्रदेश के राजा है, नगरनिगम के चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हम महाकाल के आशीर्वाद से ही चुनाव की शुरुआत करते." इसके अलावा कांग्रेस द्वारा निर्वाचन अधिकारियों पर आरोप लगाने पर सारंग ने कहा कि बिना किसी तथ्यों के आरोप लगाना शोभा नहीं देता, यह कांग्रेस की दबाव की राजनीति है, कांग्रेस अधिकारियों पर दबाव बनाना चाहती है."

भोपाल। "महाराष्ट्र में राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच की लड़ाई चल रही है, जिसमें जीत राम भक्तों की होगी." यह कहना है मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का. (BJP On Maharastra Politics) सारंग ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ को महाराष्ट्र में दी गई जिम्मेदारी पर भी तंग कसा. (Vishvas Sarang slams on Kamalnath) सारंग ने कहा कि "पहले दिग्विजय सिंह अब कमलनाथ बंटाधार कर कर आएंगे." इधर कोरोना की स्थिति पर सारंग का कहना है कि "मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन लगातार जारी है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है."

विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश में कोरोना के हाल: प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि "प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लगभग 7000 से ज़्यादा टेस्ट किऐ गए हैं, जिनमें 49 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना स्थिति नियंत्रण में है, कोविड की स्थिति पर नियंत्रण के लिये टीकाकरण अभियान जारी है. वहीं बूस्टर डोज पर सारंग का कहना है कि "बूस्टर डोज बाय चॉइस है, हमारी ओर से जन जागरण हो रहा है."

जहां पैर पड़े संतन के वहां हुआ बंटा धार: कांग्रेस द्वारा कमलनाथ को महाराष्ट्र भेजने पर मंत्री सारंग ने चुटकी ली है. सारंग ने कहा कि "जहां पैर पड़े संतन के वहां हुआ बंटा धार, दिग्विजय सिंह को भी गोवा की जिम्मेदारी दी गयी थी, वहां क्या हुआ सब जानते हैं. अब कमलनाथ को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है, वहां क्या होगा यह बताने की जरूरत नहीं. कमलनाथ 10 जनपथ की दहलीज पर नाक रगड़कर प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में जुटे हैं, महाराष्ट्र में राम भक्त और राम विरोधियों की लड़ाई है."

Maharashtra Political crisis: कमलनाथ का बड़ा खुलासा, उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट मीटिंग के बाद लेंगे बड़ा फैसला!

भाजपा के बागियों और MPPSC पर बोले सारंग: नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के बागियों पर मंत्री सारंग ने बयान देते हुए कहा कि "भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित है, उन्हें बागी कहना ठीक नहीं है." वहीं एमपीपीएससी मामले पर बोलते हुए सारंग ने कहा कि "कांग्रेस को सिर्फ नेतागिरी करनी है, कांग्रेस पहले मुद्दा उठाती तो मान सकते थे. भाजपा सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई की है."

कांग्रेस ने नहीं होने दिया पिछला सत्र: विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस के बयान पर मंत्री सारंग ने पलटवार किया और कहा कि "पिछले सत्र को कांग्रेस ने ही होने नहीं दिया, कमलनाथ के लिए विधानसभा बकवास है, जो खुद विधानसभा को बकवास कहते हैं वो चर्चा कैसे करेंगे." इसी के साथ सीएम द्वारा महाकाल के दर्शन कर चुनाव प्रचार करने पर मंत्री सारंग बोले कि "बाबा महाकाल मध्यप्रदेश के राजा है, नगरनिगम के चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हम महाकाल के आशीर्वाद से ही चुनाव की शुरुआत करते." इसके अलावा कांग्रेस द्वारा निर्वाचन अधिकारियों पर आरोप लगाने पर सारंग ने कहा कि बिना किसी तथ्यों के आरोप लगाना शोभा नहीं देता, यह कांग्रेस की दबाव की राजनीति है, कांग्रेस अधिकारियों पर दबाव बनाना चाहती है."

Last Updated : Jun 22, 2022, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.