भोपाल। बीजेपी ने शुक्रवार को राजधानी में आयोजित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बीयर की बोतलें बांटने का आरोप लगाया है, हालांकि कांग्रेस की तरफ से इन आरोपों का खंडन करते हुए गलत आरोप लगाने की बात कही जा रही है.
दरअसल, एक वीडियो और कुछ तस्वीरों के जरिए बताया गया है कि 11 मील पर कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं को भोजन के लिए पंडाल लगाया गया था. इस पंडाल से कांग्रेस कार्यकर्ता और सभा में आए लोगों को शराब बांटी गई है. हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है. साथ ही बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि ये बीजेपी का चरित्र है. हमारे कार्यक्रमों में इस तरह की परिपाटी नहीं होती है और न ही हमारे कार्यकर्ता इस तरह की उम्मीद नेताओं से रखते हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
कांग्रेस प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि बीजेपी ने जो कार्यक्रम आयोजित किए, उसमें इस तरह की परिपाटी रही होगी. कांग्रेस पार्टी में न तो इस तरह की कोई परिपाटी रही है और न ही पार्टी कार्यकर्ता इस तरह की कोई अपेक्षा रखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इस तरह से पार्टी के पदाधिकारी या किसी भी कार्यकर्ता को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते.
इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को भी पूरी तरह से फेक बताया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो में जो डिब्बे दिखाए जा रहे हैं वह खाने के पैकेट के डब्बे हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि राहुल जी का भोपाल में जो कार्यक्रम था, वह पूरी तरह से सफल था और देश में उनके जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं, उसकी सफलता से नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी टीम घबराई हुई है. इसलिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. जनता ने उनका चाल चरित्र और चेहरा समझ लिया है और अब इन बातों पर कोई विश्वास नहीं करता है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)