ETV Bharat / city

'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बांटी गई बीयर की बोतलें' - कांग्रेस

भोपाल में बीजेपी ने शुक्रवार को राजधानी में आयोजित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बीयर की बोतलें बांटने का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Feb 9, 2019, 6:11 PM IST

भोपाल। बीजेपी ने शुक्रवार को राजधानी में आयोजित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बीयर की बोतलें बांटने का आरोप लगाया है, हालांकि कांग्रेस की तरफ से इन आरोपों का खंडन करते हुए गलत आरोप लगाने की बात कही जा रही है.


दरअसल, एक वीडियो और कुछ तस्वीरों के जरिए बताया गया है कि 11 मील पर कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं को भोजन के लिए पंडाल लगाया गया था. इस पंडाल से कांग्रेस कार्यकर्ता और सभा में आए लोगों को शराब बांटी गई है. हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है. साथ ही बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि ये बीजेपी का चरित्र है. हमारे कार्यक्रमों में इस तरह की परिपाटी नहीं होती है और न ही हमारे कार्यकर्ता इस तरह की उम्मीद नेताओं से रखते हैं.

undefined


कांग्रेस प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि बीजेपी ने जो कार्यक्रम आयोजित किए, उसमें इस तरह की परिपाटी रही होगी. कांग्रेस पार्टी में न तो इस तरह की कोई परिपाटी रही है और न ही पार्टी कार्यकर्ता इस तरह की कोई अपेक्षा रखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इस तरह से पार्टी के पदाधिकारी या किसी भी कार्यकर्ता को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते.


इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को भी पूरी तरह से फेक बताया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो में जो डिब्बे दिखाए जा रहे हैं वह खाने के पैकेट के डब्बे हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि राहुल जी का भोपाल में जो कार्यक्रम था, वह पूरी तरह से सफल था और देश में उनके जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं, उसकी सफलता से नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी टीम घबराई हुई है. इसलिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. जनता ने उनका चाल चरित्र और चेहरा समझ लिया है और अब इन बातों पर कोई विश्वास नहीं करता है.

undefined

भोपाल। बीजेपी ने शुक्रवार को राजधानी में आयोजित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बीयर की बोतलें बांटने का आरोप लगाया है, हालांकि कांग्रेस की तरफ से इन आरोपों का खंडन करते हुए गलत आरोप लगाने की बात कही जा रही है.


दरअसल, एक वीडियो और कुछ तस्वीरों के जरिए बताया गया है कि 11 मील पर कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं को भोजन के लिए पंडाल लगाया गया था. इस पंडाल से कांग्रेस कार्यकर्ता और सभा में आए लोगों को शराब बांटी गई है. हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है. साथ ही बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि ये बीजेपी का चरित्र है. हमारे कार्यक्रमों में इस तरह की परिपाटी नहीं होती है और न ही हमारे कार्यकर्ता इस तरह की उम्मीद नेताओं से रखते हैं.

undefined


कांग्रेस प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि बीजेपी ने जो कार्यक्रम आयोजित किए, उसमें इस तरह की परिपाटी रही होगी. कांग्रेस पार्टी में न तो इस तरह की कोई परिपाटी रही है और न ही पार्टी कार्यकर्ता इस तरह की कोई अपेक्षा रखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इस तरह से पार्टी के पदाधिकारी या किसी भी कार्यकर्ता को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते.


इसके साथ ही उन्होंने वीडियो को भी पूरी तरह से फेक बताया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो में जो डिब्बे दिखाए जा रहे हैं वह खाने के पैकेट के डब्बे हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि राहुल जी का भोपाल में जो कार्यक्रम था, वह पूरी तरह से सफल था और देश में उनके जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं, उसकी सफलता से नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी टीम घबराई हुई है. इसलिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. जनता ने उनका चाल चरित्र और चेहरा समझ लिया है और अब इन बातों पर कोई विश्वास नहीं करता है.

undefined
Intro:भोपाल। राजधानी में आयोजित राहुल गांधी की सभा में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों को शराब बांटे जाने का आरोप बीजेपी ने लगाया है। एक वायरल वीडियो और कुछ तस्वीरों के जरिए बताया गया है कि होशंगाबाद रोड पर स्थित 11 मील पर कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं को भोजन के लिए पंडाल लगाया गया था। इस पंडाल से कांग्रेस कार्यकर्ता और सभा में आए लोगों को शराब बांटी गई है। हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा है। हमारे कार्यक्रमों में इस तरह की परिपाटी नहीं होती है और ना ही हमारे कार्यकर्ता इस तरह की उम्मीद नेताओं से रखते हैं।


Body:कांग्रेस प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि यह भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा है। भाजपा ने हमेशा जो कार्यक्रम आयोजित किए, उसमें इस तरह की परिपाटी रही होगी। कांग्रेस पार्टी में ना तो इस तरह की कोई परिपाटी रही है और कांग्रेस के कार्यकर्ता ना तो इस तरह की कोई अपेक्षा रखते हैं और ना ही कांग्रेस के नेता इस तरह से पार्टी के पदाधिकारी या किसी भी कार्यकर्ता को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। यह जिस तरह का वीडियो है, पूरी तरह से फेक वीडियो है। इस वीडियो में जो डब्बे दिखाए जा रहे हैं वह खाने के पैकेट के डब्बे हैं। यह षड्यंत्र भाजपा ने किया है । क्योंकि राहुल जी का भोपाल में जो कार्यक्रम था, वह पूरी तरह से सफल था और देश में उनके जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं, उसकी सफलता से नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी टीम घबराई हुई है। इसलिए इस तरह के आरोप में लगाए जा रहे हैं। जनता ने उनका चाल चरित्र और चेहरा समझ लिया है और अब इन बातों पर कोई विश्वास नहीं करता है।


Conclusion:नोट- भाजपा के आरोपों से जुड़ी खबर सिद्धार्थ ने भेजी है। उस खबर की वायरल वीडियो उपयोग करें। क्योंकि वायरल वीडियो मौजों से भेजना संभव नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.