ETV Bharat / city

मेडिकल फील्ड में बंपर भर्ती: ANM के 8853 पद हैं रिक्त, ऑनलाइन भरे जा रहे आवेदन

मेडिकल फील्ड में नौकरी के लिए अच्छा मौका है. बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी ने ANM के 8853 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु की है. आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे.

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:03 AM IST

jobs in medical
मेडिकल फील्ड में बंपर भर्ती

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का सुनहरा अवसर है. राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार (SHSB) सहायक नर्स मिडवाइफरी भर्ती (Bihar ANM Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं.

मेडिकल फील्ड में नौकरी (Medical Jobs) चाहने वालों के लिए यह अच्छा मौका है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2021 है.

बिहार एएनएम भर्ती 2021 अभियान के माध्यम से कुल 8853 रिक्तियां भरी जाएंगी.

UR - 2177 पद

UR (F) - 1167 पद

EWS - 665 पद

EWS(F) - 323 पद

MBC - 1088 पद

MBC(F) - 597 पद

SC- 995 पद

SC(F) - 531 पद

BC(F) - 314 पद

ST- 86 पद

ST (F) - 20 पद

WBC - 284 पद

शैक्षणिक योग्यता

स्टेट हेल्थ सोसाइटी एएनएम भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटन से असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी (ANM) ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा (रेगुलर 2 साल का) होना आवश्यक है. इसके अलावा, "बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल" से उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है.

आयु सीमा

जनरल/EWS - 37 वर्ष

जनरल और EWS(महिला)/BC/MBC (पुरुष और महिला) - 40 वर्ष

SC / ST - 42 वर्ष

चयन प्रक्रिया

चयन के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. भर्ती परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें जनरल नॉलेज, एनालिटिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और अंग्रेजी पर 80 सवाल होंगे. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का सुनहरा अवसर है. राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार (SHSB) सहायक नर्स मिडवाइफरी भर्ती (Bihar ANM Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं.

मेडिकल फील्ड में नौकरी (Medical Jobs) चाहने वालों के लिए यह अच्छा मौका है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2021 है.

बिहार एएनएम भर्ती 2021 अभियान के माध्यम से कुल 8853 रिक्तियां भरी जाएंगी.

UR - 2177 पद

UR (F) - 1167 पद

EWS - 665 पद

EWS(F) - 323 पद

MBC - 1088 पद

MBC(F) - 597 पद

SC- 995 पद

SC(F) - 531 पद

BC(F) - 314 पद

ST- 86 पद

ST (F) - 20 पद

WBC - 284 पद

शैक्षणिक योग्यता

स्टेट हेल्थ सोसाइटी एएनएम भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटन से असिस्टेंट नर्स मिडवाइफरी (ANM) ट्रेनिंग कोर्स में डिप्लोमा (रेगुलर 2 साल का) होना आवश्यक है. इसके अलावा, "बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल" से उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है.

आयु सीमा

जनरल/EWS - 37 वर्ष

जनरल और EWS(महिला)/BC/MBC (पुरुष और महिला) - 40 वर्ष

SC / ST - 42 वर्ष

चयन प्रक्रिया

चयन के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. भर्ती परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें जनरल नॉलेज, एनालिटिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और अंग्रेजी पर 80 सवाल होंगे. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.