भोपाल। दिल्ली के रामलीलाला मैदान में कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ शनिवार को भारत बचाओ रैली का आयोजन कर रही है. इस महारैली के लिए प्रदेश से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचेगी. रैली में सीएम कमलनाथ, मंत्री और सभी विधायक शामिल होंगे. इस रैली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सीएम कमलनाथ सहित देश के सभी कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम शामिल होंगे.
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली लेकर राजधानी भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से स्पेशल ट्रैन दिल्ली पहुंची है. जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल थे. रैली को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी सीएम कमलनाथ के पास भी है. क्योंकि वे इस वक्त कांग्रेस शासित राज्यों में सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री है. जबकि कांग्रेस आलाकमान के भी सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं. इसलिए सीएम कमलनाथ की जिम्मेदारी बड़ी है.
कांग्रेस इस रैली के जरिए केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगी. बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्या जैसे सभी बड़े मुद्दों पर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. कमलनाथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी इस रैली में शामिल होगे. हर मंत्री के साथ कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज साथ ले जाने की जिम्मेदारी है.