कोरोना वैक्सीन पर जानकारी देंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज कोरोना वैक्सीन से संबंधित जानकारी देंगे. वे रविवार को दोपहर अपने फेसबुक पेज कुछ अपनी कुछ आपकी कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे. जिसमें कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी.
हाथरस जाएगी एसआईटी की टीम
हाथरस कांड में आज एसआईटी की टीम पूछताछ करने जाएगी. एसआईटी मामले में पीड़ित परिवार से पूछताछ करेगी. जबकि आज भी कई नेताओं के हाथरस पहुंचने की उम्मीद है.
![हाथरस जाएगी एसआईटी की टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9041581_thumbna.jpg)
राहुल गांधी का पंजाब और हरियाणा दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से तीन दिन के पंजाब और हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी पंजाब में होने वाली ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे. जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे.
![राहुल गांधी, कांग्रेस नेता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9041581_thumbnai.jpg)
कांग्रेस का 'खेती बचाओ' अभियान
कृषि कानून के खिलाफ आज से कांग्रेस का 'खेती बचाओ' अभियान शुरु होगा. इस अभियान की शुरुआत कांग्रेस पंजाब और हरियाणा से करने जा रही है. जिसमें कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
सीएम शिवराज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम भोपाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जबकि सीएम उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी के पक्ष में प्रचार भी करेंगे.
![शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9041581_thumb.jpg)
मुरैना जिले के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना के दौरे पर रहेंगे. नरेंद्र सिंह तोमर जिले की चारों विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जबकि उपचुनाव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे.
![नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9041581_kdkldldld.jpg)
नरोत्तम मिश्रा के दतिया दौरे का आज दूसरा दिन
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दतिया दौरे का आज दूसरा दिन, नरोत्तम मिश्रा आज भी उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव में प्रचार अभियान की जानकारी देंगे.
![नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9041581_thum.jpg)
आज आयोजित होगी यूपीएस की परीक्षा
यूपीएससी की परीक्षा आज आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए राजधानी भोपाल में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत ही प्रवेश दिया जाएगा.
![आज से शुरु होगी यूपीएससी की परीक्षा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9041581_thumbn.jpg)
IPL-2020 में आज दो मुकाबले
आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शरजाह में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा दुबई में खेला जाएगा.
![आईपीएल सीजन 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9041581_kdkldld.jpg)