भोपाल। मध्य प्रदेश में आगे भी पांच दिवसीय कार्य सप्ताह जारी रहेगा, यह आदेश सामान्य प्रशासन ने जारी किए हैं. राज्य के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में पांच दिवस (सोमवार से शुक्रवार) की व्यवस्था 30 जून 2022 तक प्रभावशील रहेगी. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में सम्पूर्ण प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में पांच दिवस निर्धारित किए गये थे. यह आदेश 31 मार्च तक प्रभावशील था, जिसे 30 जून 2022 तक बढ़ाया गया है.
एमपी के सरकारी दफ्तरों में जारी रहेगा पांच दिवसीय कार्य सप्ताह: मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों में 5 डे वर्किंग को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना की वजह से प्रदेश के सभी सरकार कार्यालयों में कार्य का समय सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) तय किया गया था. हालांकि पूर्व में यह आदेश 31 मार्च तक के लिए जारी किया गया था, जो अब बढ़ा दिया गया है. सरकारी दफ्तरों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह जारी रखने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं.
पिछले साल से लागू है व्यवस्था: कोरोना संक्रमण को देखते प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में 5 दिन की वर्किंग की व्यवस्था शुरू की गई थी. जिसे पहले 31 मार्च तक के लिए लागू करने के निर्देश दिए गए थे, अब बढ़ाकर 30 जून तक के लिए कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, कि सप्ताह में 5 दिन तक कार्यालय संचालित करने का आदेश 30 जून तक प्रभावी रहेगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष से इन निर्देर्शों का पालन करने के लिए कहा है.