ETV Bharat / city

कांग्रेस में खत्म नहीं हो रही गुटबाजी! महंगाई के खिलाफ अभियान से बड़े नेताओं ने किया किनारा

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 7:28 PM IST

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गए हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन पिछले 2 सालों में पीसीसी चीफ कमलनाथ पूरे प्रदेश में कोई भी बड़ा आंदोलन खड़ा करने में नाकामयाब ही रहे हैं. इसी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निसाना साधा है. जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना के चलते बड़े आंदोलन नहीं हो पाए थे, अब प्रतिबंध हट गए हैं तो कांग्रेस आंदोलनों की ओर रुख करेगी. (Madhya Pradesh News In Hindi)

mp congress inflation movement
महंगाई के खिलाफ से बड़े नेताओं का किनारा

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गए हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन पिछले 2 सालों में पीसीसी चीफ कमलनाथ पूरे प्रदेश में कोई भी बड़ा आंदोलन खड़ा करने में नाकामयाब ही रहे हैं. हाल ही में महंगाई को लेकर हुआ कांग्रेस का आंदोलन कमलनाथ के बंगले तक सीमित रहा, वहीं कमलनाथ अपने बंगले और पीसीसी दफ्तर तक सिमट कर रह गए हैं. अब जब आगामी विधानसभा चुनाव को करीब डेढ़ साल का समय बचा है तो ऐसे में असंतोष और गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस को एकजुट रख पाना और महंगाई और अपराध जैसे ज्वलंत मुद्दों को जन आंदोलन बनाना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है.(Madhya Pradesh News In Hindi)

कमलनाथ कांग्रेस के विफल नेता

जस के तस हैं कांग्रेस के हालात: 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ के मैनेजमेंट, दिग्विजय सिंह के मैदानी स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रचार प्रसार की कमान हाथ में लेने के चलते कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद अभी भी कांग्रेस के हालात कमलनाथ के नेतृत्व में जस के तस बने हुए हैं.

7 मिनट में ही समाप्त हो गया कांग्रेस का महंगाई पर आंदोलन: कमलनाथ के पीसीसी चीफ बनने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस में आपसी गुटबाजी और असंतोष की आवाज लगातार सुनाई दे रही है. यह नजारा हाल ही में तब देखने को मिला जब महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कांग्रेस का आंदोलन कमलनाथ के निवास तक सिमट कर रह गया. यहां पर मात्र 7 मिनट में कांग्रेस का यह आंदोलन समाप्त हो गया. इतना ही नहीं, इस आंदोलन में कमलनाथ के अलावा कोई भी बड़ा नेता जैसे दिग्विजय सिंह, अजय सिंह राहुल और अरुण यादव शामिल नहीं हुआ.

Big leaders of Congress did not participate in inflation movement
विधानसभा चुनाव से पहले बड़े नेताओं में बढ़ती दूरियां

कार्यशैली को लेकर उठते रहे हैं सवाल: कांग्रेस में कमलनाथ को लेकर असंतोष थमा नहीं है, प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की सोनिया गांधी से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कमलनाथ की कार्यशैली को लेकर हाईकमान से अपनी बात रखी है. मध्य प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट को लेकर भी दावेदारी शुरू हो गई है इसके लिए भी अरुण यादव और अजय सिंह राहुल के अलावा राज्यसभा सांसद विवेक तंखा भी लॉबिंग में जुट गए हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले बड़े नेताओं में बढ़ती दूरियां: कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिए घर चलो घर चलो अभियान शुरू किया, लेकिन अरुण यादव, अजय सिंह सुरेश पचौरी इससे दूर रहे. उसके बाद जब अरुण यादव ने भोपाल में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया तो कमलनाथ और उनके करीबी नेता इसमें शामिल नहीं हुए. पार्टी ने पीसीसी दफ्तर में सुभाष यादव की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया तो इस कार्यक्रम में अरुण यादव और दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हुए.

तवज्जो नहीं देते कमलनाथ: पार्टी के असंतुष्ट नेताओं का आरोप है कि कमलनाथ उन्हें तवज्जो नहीं देते हैं और ना ही उनकी कोई राय ली जाती है. विधानसभा के अंदर भी पार्टी एकजुट नहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच मनमुटाव की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी. अब सड़क पर ही नहीं बल्कि विधानसभा के अंदर भी कांग्रेस पार्टी में एकजुटता दिखाई नहीं दे रही है, हाल के बजट सत्र में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण का सोशल मीडिया के जरिए बहिष्कार कर दिया था. इस मामले में पार्टी ने अपने हाथ खींच लिए थे और इसे जीतू पटवारी का व्यक्तिगत मामला करार दिया था, वहीं उत्कृष्ट विधायकों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के कार्ड में कमलनाथ का नाम नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी ने उसका बहिष्कार किया था जिसके बाद भी कांग्रेस के दो विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए राज्यसभा में बिल पेश, देखें- कांग्रेस ने क्यों खेला ये मास्टर स्ट्रोक

समर्थक कम लेकिन गुटबाजी बराबर: राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार सजी थॉमस का कहना है कि भले ही कांग्रेस के बड़े नेताओं के गुट में समर्थकों की संख्या कम हो लेकिन गुटबाजी बराबर बनी हुई है. कमलनाथ भी इस गुटबाजी और असंतोष को कम नहीं कर पाए हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को तो मजबूत कर ही रही है और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार के पक्ष में माहौल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

कमलनाथ कांग्रेस के विफल नेता: भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि मध्यप्रदेश में जब 'वक्त है बदलाव का' की बात हुई तो कांग्रेस के लोगों ने कमलनाथ को अनुभवी नेता बताया था, लेकिन 15 महीने में ही उनकी सरकार को संभाल नहीं पाए. प्रदेश में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. केसवानी का कहना है कि कमलनाथ वह विफल नेता हैं जिनके पार्टी अध्यक्ष रहते हुए 30 से अधिक कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ कर चले गए. केसवानी ने कहा कि कमलनाथ ने ना केवल दिग्विजय सिंह जिन्होंने मध्य प्रदेश का बंटाधार किया था, उनका रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि उन्होंने 15 महीने में ही मध्य प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है.

कोरोना के चलते नहीं हो पाए बड़े आंदोलन

कोरोना के चलते नहीं हो पाए बड़े आंदोलन: कांग्रेस प्रवक्ता और कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि पिछले 2 साल कोरोना महामारी के बीच बीते हैं, राजनीतिक रैलियों, धरना प्रदर्शन पर रोक लगी थी जिसके चलते बड़े आंदोलन नहीं हो पाए. इसके बाद भी हमने सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किए हैं, प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा का सत्र भी नहीं चलने दिया. अब जब कोरोना से संबंधित लगे प्रतिबंध हट गए हैं तो कांग्रेस के बड़े आंदोलन सड़क पर देखने को मिलेंगे.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गए हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन पिछले 2 सालों में पीसीसी चीफ कमलनाथ पूरे प्रदेश में कोई भी बड़ा आंदोलन खड़ा करने में नाकामयाब ही रहे हैं. हाल ही में महंगाई को लेकर हुआ कांग्रेस का आंदोलन कमलनाथ के बंगले तक सीमित रहा, वहीं कमलनाथ अपने बंगले और पीसीसी दफ्तर तक सिमट कर रह गए हैं. अब जब आगामी विधानसभा चुनाव को करीब डेढ़ साल का समय बचा है तो ऐसे में असंतोष और गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस को एकजुट रख पाना और महंगाई और अपराध जैसे ज्वलंत मुद्दों को जन आंदोलन बनाना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है.(Madhya Pradesh News In Hindi)

कमलनाथ कांग्रेस के विफल नेता

जस के तस हैं कांग्रेस के हालात: 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ के मैनेजमेंट, दिग्विजय सिंह के मैदानी स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रचार प्रसार की कमान हाथ में लेने के चलते कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद अभी भी कांग्रेस के हालात कमलनाथ के नेतृत्व में जस के तस बने हुए हैं.

7 मिनट में ही समाप्त हो गया कांग्रेस का महंगाई पर आंदोलन: कमलनाथ के पीसीसी चीफ बनने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस में आपसी गुटबाजी और असंतोष की आवाज लगातार सुनाई दे रही है. यह नजारा हाल ही में तब देखने को मिला जब महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कांग्रेस का आंदोलन कमलनाथ के निवास तक सिमट कर रह गया. यहां पर मात्र 7 मिनट में कांग्रेस का यह आंदोलन समाप्त हो गया. इतना ही नहीं, इस आंदोलन में कमलनाथ के अलावा कोई भी बड़ा नेता जैसे दिग्विजय सिंह, अजय सिंह राहुल और अरुण यादव शामिल नहीं हुआ.

Big leaders of Congress did not participate in inflation movement
विधानसभा चुनाव से पहले बड़े नेताओं में बढ़ती दूरियां

कार्यशैली को लेकर उठते रहे हैं सवाल: कांग्रेस में कमलनाथ को लेकर असंतोष थमा नहीं है, प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की सोनिया गांधी से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कमलनाथ की कार्यशैली को लेकर हाईकमान से अपनी बात रखी है. मध्य प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट को लेकर भी दावेदारी शुरू हो गई है इसके लिए भी अरुण यादव और अजय सिंह राहुल के अलावा राज्यसभा सांसद विवेक तंखा भी लॉबिंग में जुट गए हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले बड़े नेताओं में बढ़ती दूरियां: कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिए घर चलो घर चलो अभियान शुरू किया, लेकिन अरुण यादव, अजय सिंह सुरेश पचौरी इससे दूर रहे. उसके बाद जब अरुण यादव ने भोपाल में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया तो कमलनाथ और उनके करीबी नेता इसमें शामिल नहीं हुए. पार्टी ने पीसीसी दफ्तर में सुभाष यादव की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया तो इस कार्यक्रम में अरुण यादव और दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हुए.

तवज्जो नहीं देते कमलनाथ: पार्टी के असंतुष्ट नेताओं का आरोप है कि कमलनाथ उन्हें तवज्जो नहीं देते हैं और ना ही उनकी कोई राय ली जाती है. विधानसभा के अंदर भी पार्टी एकजुट नहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच मनमुटाव की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी. अब सड़क पर ही नहीं बल्कि विधानसभा के अंदर भी कांग्रेस पार्टी में एकजुटता दिखाई नहीं दे रही है, हाल के बजट सत्र में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण का सोशल मीडिया के जरिए बहिष्कार कर दिया था. इस मामले में पार्टी ने अपने हाथ खींच लिए थे और इसे जीतू पटवारी का व्यक्तिगत मामला करार दिया था, वहीं उत्कृष्ट विधायकों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के कार्ड में कमलनाथ का नाम नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी ने उसका बहिष्कार किया था जिसके बाद भी कांग्रेस के दो विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए राज्यसभा में बिल पेश, देखें- कांग्रेस ने क्यों खेला ये मास्टर स्ट्रोक

समर्थक कम लेकिन गुटबाजी बराबर: राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार सजी थॉमस का कहना है कि भले ही कांग्रेस के बड़े नेताओं के गुट में समर्थकों की संख्या कम हो लेकिन गुटबाजी बराबर बनी हुई है. कमलनाथ भी इस गुटबाजी और असंतोष को कम नहीं कर पाए हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को तो मजबूत कर ही रही है और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार के पक्ष में माहौल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

कमलनाथ कांग्रेस के विफल नेता: भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि मध्यप्रदेश में जब 'वक्त है बदलाव का' की बात हुई तो कांग्रेस के लोगों ने कमलनाथ को अनुभवी नेता बताया था, लेकिन 15 महीने में ही उनकी सरकार को संभाल नहीं पाए. प्रदेश में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. केसवानी का कहना है कि कमलनाथ वह विफल नेता हैं जिनके पार्टी अध्यक्ष रहते हुए 30 से अधिक कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ कर चले गए. केसवानी ने कहा कि कमलनाथ ने ना केवल दिग्विजय सिंह जिन्होंने मध्य प्रदेश का बंटाधार किया था, उनका रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि उन्होंने 15 महीने में ही मध्य प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है.

कोरोना के चलते नहीं हो पाए बड़े आंदोलन

कोरोना के चलते नहीं हो पाए बड़े आंदोलन: कांग्रेस प्रवक्ता और कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि पिछले 2 साल कोरोना महामारी के बीच बीते हैं, राजनीतिक रैलियों, धरना प्रदर्शन पर रोक लगी थी जिसके चलते बड़े आंदोलन नहीं हो पाए. इसके बाद भी हमने सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किए हैं, प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा का सत्र भी नहीं चलने दिया. अब जब कोरोना से संबंधित लगे प्रतिबंध हट गए हैं तो कांग्रेस के बड़े आंदोलन सड़क पर देखने को मिलेंगे.

Last Updated : Apr 2, 2022, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.