ETV Bharat / city

जो काम बीजेपी ने 15 साल में नहीं किया, उसे कमलनाथ सरकार ने 6 महीने में कर दिया- कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने दावा किया है कि 15 साल में जो सरकार नाम से जनता का विश्वास उठ गया था, आज वह कायम हुआ है.

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 8:44 AM IST

अपनी उपलब्धियां गिनाती कांग्रेस


भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए 6 महीने बीत गए हैं. आज अपनी 6 महीने की उपलब्धियों को लेकर कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि जो काम मध्यप्रदेश में 15 साल में बीजेपी के राज में नहीं हुए हैं, वह कमलनाथ सरकार ने सिर्फ 6 महीने में कर दिखाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि किसानों के हित में और आम जनता के हित में हमने अपने वचन पत्र को निभाते हुए कई कल्याणकारी काम किए हैं.

अपनी उपलब्धियां गिनाती कांग्रेस


मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का दावा
⦁ भाजपा ने जो 15 सालों में नहीं किया वो कांग्रेस ने 6 महीने में कर दिखाया
⦁ भाजपा ने अत्याचार,अनाचार और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया
⦁ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले कर्ज माफी के दस्तावेज पर दस्तखत किए
⦁ कमलनाथ सरकार ने पुलिस को दी साप्ताहिक अवकाश की सौगात
⦁ नौजवान और किसानों के लिए नए अवसर लाए
⦁ कन्यादान की राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी


उन्होंने कहा कि यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि 15 साल में जो सरकार नाम से जनता का विश्वास उठ गया था, आज वह कायम हुआ है. बिजली का बिल हमारी सरकार ने 100 रूपये कर दिया है. आज हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा सस्ती बिजली मध्य प्रदेश में है. 62 लाख लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं. हमने जो काम किए हैं, उन्हें आप भौतिक रूप से सत्यापित कर सकते हैं. भाजपा के 15 साल के शासन के एक काम को भी सत्यापित नहीं कर सकते हैं. सिंचाई और बिजली उत्पादन के जो दावे शिवराज सरकार ने किए थे, आज वह सत्यापित करके बता दें.


भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए 6 महीने बीत गए हैं. आज अपनी 6 महीने की उपलब्धियों को लेकर कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि जो काम मध्यप्रदेश में 15 साल में बीजेपी के राज में नहीं हुए हैं, वह कमलनाथ सरकार ने सिर्फ 6 महीने में कर दिखाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि किसानों के हित में और आम जनता के हित में हमने अपने वचन पत्र को निभाते हुए कई कल्याणकारी काम किए हैं.

अपनी उपलब्धियां गिनाती कांग्रेस


मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का दावा
⦁ भाजपा ने जो 15 सालों में नहीं किया वो कांग्रेस ने 6 महीने में कर दिखाया
⦁ भाजपा ने अत्याचार,अनाचार और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया
⦁ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले कर्ज माफी के दस्तावेज पर दस्तखत किए
⦁ कमलनाथ सरकार ने पुलिस को दी साप्ताहिक अवकाश की सौगात
⦁ नौजवान और किसानों के लिए नए अवसर लाए
⦁ कन्यादान की राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी


उन्होंने कहा कि यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि 15 साल में जो सरकार नाम से जनता का विश्वास उठ गया था, आज वह कायम हुआ है. बिजली का बिल हमारी सरकार ने 100 रूपये कर दिया है. आज हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा सस्ती बिजली मध्य प्रदेश में है. 62 लाख लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं. हमने जो काम किए हैं, उन्हें आप भौतिक रूप से सत्यापित कर सकते हैं. भाजपा के 15 साल के शासन के एक काम को भी सत्यापित नहीं कर सकते हैं. सिंचाई और बिजली उत्पादन के जो दावे शिवराज सरकार ने किए थे, आज वह सत्यापित करके बता दें.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए 6 महीने बीत गए हैं। आज अपनी 6 महीने की उपलब्धियों को लेकर कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे किए हैं। कांग्रेस का कहना है कि जो काम मध्यप्रदेश में 15 साल में बीजेपी के राज में नहीं हुए हैं। वह काम हमारी कमलनाथ सरकार ने सिर्फ 6 महीने में कर दिखाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि किसानों के हित में और आम जनता के हित में हमने अपने वचन पत्र को निभाते हुए कई कल्याणकारी काम किए हैं।


Body:मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने जनकल्याण के ऐसे काम सिर्फ 6 महीने में कर दिखाए हैं, जो भाजपा की 15 साल की सरकार नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि भाजपा की जो 15 साल तक सरकार थी, उसने अत्याचार, अनाचार, भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया।लगातार जनता के धन की लूट और संसाधनों की खुली लूट हुई है। जब हम अपनी सरकार की इन की 15 साल की सरकार से तुलना करते हैं। तो सामने आता है कि इन्होंने 15 साल पहले किसानों का 50 हजार तक का कर्जा माफ करने का वादा किया। लेकिन 15 साल तक इनकी सरकार सोती रही।हमारे मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही सबसे पहले कर्ज माफी की फाइल पर दस्तखत किए।पिछले 15 साल से पुलिस को तनाव रहित बनाने के लिए साप्ताहिक अवकाश के बड़े बड़े वादे हुए और मीटिंग हुई। लेकिन शिवराज सरकार सोती रही। प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनते ही पुलिस के लिए साप्ताहिक अवकाश की सौगात मिली। 15 साल में हजारों विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति चुराई गई। आज मध्य प्रदेश में 30 से 40 गुना बेरोजगारी फैली है। 22 हजार पदों के लिए साढ़े सात लाख लोग आवेदन करते हैं। हमने पदों के विज्ञापन निकालकर भर्ती और पात्रता परीक्षा कराई। भाजपा सरकार ने किसानों की जमीन के अधिग्रहण का फैसला बिना पैसे दिए किया था। लेकिन कमलनाथ सरकार ने फैसला किया कि हम किसानों की जमीन अधिग्रहित नहीं करेंगे और अगर करेंगे,तो उन्हें बॉन्ड देंगे।जिन पर उन्हें ब्याज मिलेगा और वह जब चाहे उसे केस कर सकेंगे। पूरे देश में सबसे कम सामाजिक सुरक्षा पेंशन मध्यप्रदेश में मिलती थी। कमलनाथ सरकार ने सिर्फ 6 माह में पेंशन दुगुनी कर दी। तेंदूपत्ता संग्रहको का बोनस का 400 करोड़ रुपए भाजपा सरकार दबाए बैठी थी। लेकिन कमलनाथ सरकार ने प्रति मानक बोरा दो हजार से ढाई हजार रुपए तय कर दिया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भाजपा सरकार में फर्जीवाड़ा होता था। उपहारों के नाम पर नकली सामान दिया जाता था। हमने कन्यादान की राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी। हमने बंशकार समाज के लिए 500 बांस मुफ्त देने का फैसला किया। कि वह अपना व्यवसाय बढ़ा सकें।पान की खेती करने वालों को नो लॉस नो प्रॉफिट पर 500 बांस देने का निर्णय लिया गया।


Conclusion:यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि 15 साल में जो सरकार नाम से जनता का विश्वास उठ गया था, आज वह कायम हुआ है। बिजली का बिल हमारी सरकार ने 100 रूपये कर दिया है। आज हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा सस्ती बिजली मध्य प्रदेश में है। 62 लाख लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। हमने जो काम किए हैं, उन्हें आप भौतिक रूप से सत्यापित कर सकते हैं।भाजपा के 15 साल के शासन के एक काम को भी सत्यापित नहीं कर सकते हैं। सिंचाई और बिजली उत्पादन के जो दावे शिवराज सरकार ने किए थे, आज वह सत्यापित करके बता दें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.