भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए 6 महीने बीत गए हैं. आज अपनी 6 महीने की उपलब्धियों को लेकर कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि जो काम मध्यप्रदेश में 15 साल में बीजेपी के राज में नहीं हुए हैं, वह कमलनाथ सरकार ने सिर्फ 6 महीने में कर दिखाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि किसानों के हित में और आम जनता के हित में हमने अपने वचन पत्र को निभाते हुए कई कल्याणकारी काम किए हैं.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का दावा
⦁ भाजपा ने जो 15 सालों में नहीं किया वो कांग्रेस ने 6 महीने में कर दिखाया
⦁ भाजपा ने अत्याचार,अनाचार और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया
⦁ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले कर्ज माफी के दस्तावेज पर दस्तखत किए
⦁ कमलनाथ सरकार ने पुलिस को दी साप्ताहिक अवकाश की सौगात
⦁ नौजवान और किसानों के लिए नए अवसर लाए
⦁ कन्यादान की राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी
उन्होंने कहा कि यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि 15 साल में जो सरकार नाम से जनता का विश्वास उठ गया था, आज वह कायम हुआ है. बिजली का बिल हमारी सरकार ने 100 रूपये कर दिया है. आज हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा सस्ती बिजली मध्य प्रदेश में है. 62 लाख लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं. हमने जो काम किए हैं, उन्हें आप भौतिक रूप से सत्यापित कर सकते हैं. भाजपा के 15 साल के शासन के एक काम को भी सत्यापित नहीं कर सकते हैं. सिंचाई और बिजली उत्पादन के जो दावे शिवराज सरकार ने किए थे, आज वह सत्यापित करके बता दें.