ETV Bharat / city

State level Teacher Award टीचर्स डे पर बेहतर कार्य करने वाले 14 शिक्षकों काे मिलेगा अवार्ड, यहां देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से साल 2022 के राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश भर में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कष्ठ काम करने वाले 14 शिक्षकों को चयनित किया गया है. जिन्हें 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे. Teachers Day 2022, MP 14 Teachers Selected for Award

MP 14 Teachers Selected for Award
14 शिक्षकों काे मिलेगा अवार्ड
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 9:00 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के तहत शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि "राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार - 2022" के लिए प्रदेश के 14 शिक्षकों का चयन किया गया है. इनमें प्राथमिक श्रेणी में आठ एवं माध्यमिक श्रेणी में 6 शिक्षक शामिल हैं. इन शिक्षकों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर प्रशासन अकादमी स्थित स्वर्ण जयंती आडिटोरियम में सम्मानित किया जाएगा. State level Teacher Award 2022

Teachers Day 2022
इन शिक्षकों का होगा सम्मान

प्राथमिक श्रेणी में इन शिक्षकों का होगा सम्मान: प्राथमिक श्रेणी में शिक्षिका ममता शर्मा, प्रा.शि.शा.प्र. शाला रघुनाथपुरा खिलचीपुर, केके कुल्मी, शा. क. मा. वि. दशहरा मैदान, उज्जैन, विपिन कुमार फौजदार, स.शि. शा. प्रा. शाला सलगापुर, संकुल शा. उ.मा.वि. शाहपुर, केशरी प्रसाद तिवारी, प्र.अ., शा.पूर्व मा.वि. मार्तण्ड रीवा, अरुण कुमार पटेरिया, प्रा.शि. शा.मा.शाला चिकटा, शिक्षिका सरिता सिंह, प्रा.शि.शा.प्रा.शाला बालक, शिक्षक घनश्याम प्रसाद यादव, मा.शि. शा.क. प्रा. आश्रम शाला चिकार मण्डला और आशाराम कुशवाहा, प्राशि, शा.प्रा.शाला मदनपुर जिला टीकमगढ़ का चयन किया गया है.

माध्यमिक श्रेणी में इन शिक्षकों का होगा सम्मान: माध्यमिक श्रेणी में 6 शिक्षकों का "राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022" हेतु चयन किया गया है. जिसमें सुधाकर पाराशर, प्राचार्य, शा सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. शिवाजी नगर भोपाल, विजय कुमार श्रीवास्तव उ.मा.शि. उत्कृष्ट उ.मा.वि. विदिशा, जगदीश गुजराती मा.शि. शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि बडवानी, शिक्षिका ज्योत्सना मालवीय मा.शि. शा.हाईस्कूल हुडा, भूपेन्द्र कुमार चौधरी मा.शि.शा. उ.मा.वि. चिमनाखोरी सिवनी और सारिका घारू मा.शि. शा. उ.मा.वि. सॉडिया का चयन किया गया है.

State level Teacher Award 2022, MP 14 Teachers Selected for Award

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के तहत शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि "राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार - 2022" के लिए प्रदेश के 14 शिक्षकों का चयन किया गया है. इनमें प्राथमिक श्रेणी में आठ एवं माध्यमिक श्रेणी में 6 शिक्षक शामिल हैं. इन शिक्षकों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर प्रशासन अकादमी स्थित स्वर्ण जयंती आडिटोरियम में सम्मानित किया जाएगा. State level Teacher Award 2022

Teachers Day 2022
इन शिक्षकों का होगा सम्मान

प्राथमिक श्रेणी में इन शिक्षकों का होगा सम्मान: प्राथमिक श्रेणी में शिक्षिका ममता शर्मा, प्रा.शि.शा.प्र. शाला रघुनाथपुरा खिलचीपुर, केके कुल्मी, शा. क. मा. वि. दशहरा मैदान, उज्जैन, विपिन कुमार फौजदार, स.शि. शा. प्रा. शाला सलगापुर, संकुल शा. उ.मा.वि. शाहपुर, केशरी प्रसाद तिवारी, प्र.अ., शा.पूर्व मा.वि. मार्तण्ड रीवा, अरुण कुमार पटेरिया, प्रा.शि. शा.मा.शाला चिकटा, शिक्षिका सरिता सिंह, प्रा.शि.शा.प्रा.शाला बालक, शिक्षक घनश्याम प्रसाद यादव, मा.शि. शा.क. प्रा. आश्रम शाला चिकार मण्डला और आशाराम कुशवाहा, प्राशि, शा.प्रा.शाला मदनपुर जिला टीकमगढ़ का चयन किया गया है.

माध्यमिक श्रेणी में इन शिक्षकों का होगा सम्मान: माध्यमिक श्रेणी में 6 शिक्षकों का "राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022" हेतु चयन किया गया है. जिसमें सुधाकर पाराशर, प्राचार्य, शा सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. शिवाजी नगर भोपाल, विजय कुमार श्रीवास्तव उ.मा.शि. उत्कृष्ट उ.मा.वि. विदिशा, जगदीश गुजराती मा.शि. शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि बडवानी, शिक्षिका ज्योत्सना मालवीय मा.शि. शा.हाईस्कूल हुडा, भूपेन्द्र कुमार चौधरी मा.शि.शा. उ.मा.वि. चिमनाखोरी सिवनी और सारिका घारू मा.शि. शा. उ.मा.वि. सॉडिया का चयन किया गया है.

State level Teacher Award 2022, MP 14 Teachers Selected for Award

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.