भोपाल। राजधानी भोपाल से आत्महत्या से जुड़ा एक मामला सामने आया है. (Bhopal suicide case) मामले में एक बोगदा पुल से कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन रेलवे की हाई-टेंशन लाईन की चपेट में आ गया. युवक की मौके पर मौत हो गई है. (Youth jumped on railway track) हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना ऐशबाग थाना क्षेत्र के बोगदा पुल की बताई जा रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस: रेलवे ओवर ब्रिज पुल बोगदा से युवक ने ने छलांग लगा दी. छलांग लगाने पर युवक रेलवे की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. उसके पूरे शरीर में आग लग गई. वह सीधे रेलवे ट्रैक पर जाकर गिरा. यहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसको भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
नहीं हो पाई है पहचान: युवक की मौत को लेकर हर पहलुओं में जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. क्योंकि बोगदा पुल पर काफी ऊंचाई तक जाली लगी हुई है. ऐसे में किसी के वहां से गिरने की संभावना ना के बराबर है. अभी युवक के रेल्वे ट्रैक पर छलांग लगाने के कारण और उसकी पहचान नहीं हो पाई है.