भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम के केंद्रीय आवासीय परिसर में नवीन छात्रावास का लोकार्पण किया. लगभग 8 करोड़ रूपये की लागत से बने छात्रावास में 200 खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था की गई है. भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित ध्यानचंद स्टेडियम के पास ही सर्वसुविधा युक्त इस छात्रावास में वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी और हॉकी खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था होगी.
-
लगभग 8 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित छात्रावास में वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी और हॉकी खिलाड़ियों के रहने के लिए सर्वसुविधा युक्त 60 कमरे बनाये गए हैं।
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) May 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। https://t.co/gpOu7gT3vW pic.twitter.com/mRz3Q1jqBg
">लगभग 8 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित छात्रावास में वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी और हॉकी खिलाड़ियों के रहने के लिए सर्वसुविधा युक्त 60 कमरे बनाये गए हैं।
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) May 25, 2022
खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। https://t.co/gpOu7gT3vW pic.twitter.com/mRz3Q1jqBgलगभग 8 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित छात्रावास में वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी और हॉकी खिलाड़ियों के रहने के लिए सर्वसुविधा युक्त 60 कमरे बनाये गए हैं।
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) May 25, 2022
खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। https://t.co/gpOu7gT3vW pic.twitter.com/mRz3Q1jqBg
सुविधाओं से परिपूर्ण छात्रावास: खेल मंत्री सिंधिया ने नव-निर्मित छात्रावास का निरीक्षण भी किया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल मैदान के अलावा छात्रावास में भी अनुशासन का पालन करते हुए रहें. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अवगत कराएं. 3 मंजिला इस छात्रावास में खिलाड़ियों के लिए जिम, रहने के साथ ही अतिरिक्त कक्ष है. साथ ही खिलाड़ियों को अत्याधुनिक रहवासी माहौल मिल सके, इसके लिए डाइनिंग हॉल भी बनाया गया है. साथ में बड़ी स्क्रीन पर खिलाड़ी मैच का आनंद भी ले सकेंगे.