ETV Bharat / city

BJP MLA letter To PM सिद्धा पहाड़ को बचाने बीजेपी विधायक ने PM मोदी को लिखा पत्र, श्रीराम की स्मृति स्थल को खनन माफिया से बचा लीजिए - सिद्धा पहाड़ से खनन की अनुमति

मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने सिद्धा पहाड़ को बचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा इस पहाड़ से सनातनियों की आस्था जुड़ी है उसे संरक्षित करने के बजाए नष्ट किया जा रहा है. पत्र में पीएम मोदी से कहा कि आप ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिये जाने जाते हैं. हमें उम्मीद है आप भगवान राम के पदचिन्हों व स्मृति स्थलों को खनन माफिया से बचाने अवश्य हस्तक्षेप करेंगे. Narayan Tripathi letter to PM Modi, Siddha Mountain Shri Ram Memorial Place

BJP MLA letter To PM
बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 12:09 PM IST

भोपाल/सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में सिद्धा पहाड़ में खनन करने की अनुमति दिए जाने को लेकर मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. त्रिपाठी ने खनन प्रक्रिया को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा कि चित्रकूट क्षेत्र में भगवान राम से जुड़ी स्मृतियों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है. भगवान राम से जुड़े चित्रकूट स्थित सिद्धा पहाड़ में देशभर के लोगों की गहरी आस्था है, इसी पहाड़ पर खनन हेतु अनुमति दी जा रही है. Siddha Mountain Satna

BJP MLA letter To PM
बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
BJP MLA letter To PM
सिद्धा पहाड़ को बचाने के लिए लिखा पत्र

श्रीराम से जुड़े स्थल को नष्ट करना हिन्दू आस्था पर चोट: विधायक ने कहा कि सिद्धा पहाड़ भगवान श्रीराम की स्मृतियों से जुड़ा जनआस्था का विषय है. ऐसे स्थलों के बेहतर संरक्षण व संवर्धन के बजाय इसको खोदने व नष्ट करने की अनुमति हिन्दू आस्था पर गहरी चोट कहलायेगी. जिसे क्षेत्रीय जनता व हमारे साधु संत कतई बर्दास्त नहीं करेंगे. Siddha Mountain Shri Ram Memorial Place

PM मोदी इसे रुकवाने के लिए हस्तक्षेप करें: बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने आगे कहा कि यदि हमने सिद्धा पहाड़ में खनन होने से नहीं रोका तो हमारी आने वाले पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी. आप पर (पीएम मोदी) इस देश के सनातनियों का गहरा विश्वास है. आप ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिये जाने जाते हैं. संपूर्ण विन्ध्य व चित्रकूट क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में आस्था रखने वाले धर्मावलंबियों व साधुसंतों का विश्वास है कि आप भगवान राम के पदचिन्हों व स्मृति स्थलों को खनन माफिया से बचाने के लिए हस्तक्षेप करेंगे.

Bjp Mla letter To CM नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग

रामचरित्र मानस में सिद्धा पहाड़ का जिक्र: रामचरित्र मानस में चित्रकूट स्थित सिद्धा पहाड़ का उल्लेख है. बताया जाता है कि भगवान राम को अस्थियों का पहाड़ मिला. यह पहाड़ कई मुनियों की अस्थियों से बना है. भगवान राम ने इसी पहाड़ को देखकर पृथ्वी से राक्षसों को विहिन करने का प्रण लिया था. अब उसी सिद्धा पहाड़ में खनन की अनुमति दिए जाने का लगातार विरोध हो रहा है. इसे लेकर प्रदेश के पर्यावरणविंदो ने पीएमओ तक शिकायत की है. और अब बीजेपी विधायक ने मोदी को पत्र लिखा है. नारायण त्रिपाठी ने इस पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय मंत्रियों समेत सांसदों को भी भेजी है.
Satna BJP MLA Narayan Tripathi, Narayan Tripathi letter to PM Modi, Siddha Mountain Satna, Demand to Stop Illegal Mining, Siddha Mountain Shri Ram memorial place

भोपाल/सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में सिद्धा पहाड़ में खनन करने की अनुमति दिए जाने को लेकर मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. त्रिपाठी ने खनन प्रक्रिया को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा कि चित्रकूट क्षेत्र में भगवान राम से जुड़ी स्मृतियों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है. भगवान राम से जुड़े चित्रकूट स्थित सिद्धा पहाड़ में देशभर के लोगों की गहरी आस्था है, इसी पहाड़ पर खनन हेतु अनुमति दी जा रही है. Siddha Mountain Satna

BJP MLA letter To PM
बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
BJP MLA letter To PM
सिद्धा पहाड़ को बचाने के लिए लिखा पत्र

श्रीराम से जुड़े स्थल को नष्ट करना हिन्दू आस्था पर चोट: विधायक ने कहा कि सिद्धा पहाड़ भगवान श्रीराम की स्मृतियों से जुड़ा जनआस्था का विषय है. ऐसे स्थलों के बेहतर संरक्षण व संवर्धन के बजाय इसको खोदने व नष्ट करने की अनुमति हिन्दू आस्था पर गहरी चोट कहलायेगी. जिसे क्षेत्रीय जनता व हमारे साधु संत कतई बर्दास्त नहीं करेंगे. Siddha Mountain Shri Ram Memorial Place

PM मोदी इसे रुकवाने के लिए हस्तक्षेप करें: बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने आगे कहा कि यदि हमने सिद्धा पहाड़ में खनन होने से नहीं रोका तो हमारी आने वाले पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी. आप पर (पीएम मोदी) इस देश के सनातनियों का गहरा विश्वास है. आप ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिये जाने जाते हैं. संपूर्ण विन्ध्य व चित्रकूट क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में आस्था रखने वाले धर्मावलंबियों व साधुसंतों का विश्वास है कि आप भगवान राम के पदचिन्हों व स्मृति स्थलों को खनन माफिया से बचाने के लिए हस्तक्षेप करेंगे.

Bjp Mla letter To CM नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग

रामचरित्र मानस में सिद्धा पहाड़ का जिक्र: रामचरित्र मानस में चित्रकूट स्थित सिद्धा पहाड़ का उल्लेख है. बताया जाता है कि भगवान राम को अस्थियों का पहाड़ मिला. यह पहाड़ कई मुनियों की अस्थियों से बना है. भगवान राम ने इसी पहाड़ को देखकर पृथ्वी से राक्षसों को विहिन करने का प्रण लिया था. अब उसी सिद्धा पहाड़ में खनन की अनुमति दिए जाने का लगातार विरोध हो रहा है. इसे लेकर प्रदेश के पर्यावरणविंदो ने पीएमओ तक शिकायत की है. और अब बीजेपी विधायक ने मोदी को पत्र लिखा है. नारायण त्रिपाठी ने इस पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय मंत्रियों समेत सांसदों को भी भेजी है.
Satna BJP MLA Narayan Tripathi, Narayan Tripathi letter to PM Modi, Siddha Mountain Satna, Demand to Stop Illegal Mining, Siddha Mountain Shri Ram memorial place

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.