ETV Bharat / city

भोपाल के पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल ने महिला टीचर से की बदसलूकी, स्कूल से निकाला, शिक्षा विभाग ने थमाया नोटिस - Arbitrariness of private schools in Madhya Pradesh

MP के स्कूलों में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में हुई घटनाओं से स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चाहे नाबालिग के साथ रेप का मामला हो या टीचर धर्मांतरण केस. ताजा मामला भोपाल के एक बड़े पब्लिक स्कूल का है, जहां एक टीचर के साथ अभद्रता कर उसे जाति सूचक शब्द कहकर नौकरी से निकाले जाने का मामला सामने आया है. टीचर ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की कई जगह शिकायत की है. (caste indicative words said to teacher Anita)

Teacher Anita Pathodiya made serious allegations against Sagar Public School management
टीचर अनीता पठोदिया ने सागर पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 7:54 PM IST

भोपाल। प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल में प्रबंधन द्वारा टीचर को अपशब्द व जाति सूचक शब्द कहते हुए निकाले जाने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत करने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. शिक्षिका का कहना है कि, प्रिंसिपल से लेकर प्रबंधन के लोग उनसे कैंटीन में काम भी करवाते थे और हंसी उड़ाते हुए जाति सूचक शब्द कहा करते थे. (Bhopal Public School)

शिक्षिका से अभद्रता का मामला: स्कूलों की मनमानी का सिलसिला राजधानी भोपाल में थम ही नहीं रहा है. अभी एक स्कूल में बच्ची से रेप और टीचर के धर्मांतरण को लेकर जांच चल रही है, वहीं दूसरी ओर भोपाल के रोहित नगर स्थित एक पब्लिक स्कूल में म्यूजिक टीचर को नौकरी से निकालने और जाति सूचक शब्दों का उपयोग करने का मामला सामने आए हैं. इसकी शिकायत म्यूजिक टीचर अनीता पठोदिया ने पुलिस में की है. (victim serious allegations on Public School)

Victim lodged complaint
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

30 किलोमीटर दूर किया पीड़िता का ट्रांसफर: शिक्षा विभाग ने इस मामले में स्कूल को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है. म्यूजिक टीचर अनिता ने बताया कि, स्कूल के प्राचार्य और प्रबंधक ने उसे जातिसूचक अपशब्द कहकर हटाया है. वह म्यूजिक टीचर के पद पर लगभग 8 साल से पदस्थ थीं. अभी कुछ दिन पहले ही प्राचार्या ने पीड़िता को अपने कक्ष में बुलाया और उनका ट्रांसफर गांधीनगर ब्रांच में कर दिया. अनीता जाने को तैयार थी, लेकिन उनका कहना था कि उनका घर रोहित नगर में है. ऐसे में दूसरी ब्रांच 30 किलोमीटर दूर होगी, तो कृपया कर स्कूल बस आदि की व्यवस्था करवा दें. (Public School principal expelled Anita)

Victim lodged complaint
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

Bhopal ABM School के स्टूडेंट का बाल पकड़कर शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, Video Viral

जातिसूचक शब्द कहकर किया अपमानित: पीड़िता की मांग पर स्कूल के प्राचार्य ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए कक्ष के बाहर निकाल दिया. जब इसकी शिकायत पीड़िता ने स्कूल के मालिक से की, तो उन्होंने मिलने से ही मना कर दिया और अगले दिन उन्हें नौकरी से निकाल दिया. अनीता का कहना है कि, प्रबंधन पुराने टीचर्स को हटाने के लिए उन्हें प्रताडि़त कर मनमानी पर उतरा है. (question on Public School management)

अनीता के स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप: पीड़िता का आरोप है कि, पब्लिक स्कूल प्रबंधन उनको बिना वेतन दिए हटा रहा है, जिसको लेकर उन्होनें अजाक, शाहपुरा पुलिस थाने समेत स्कूल शिक्षा विभाग में शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन श्रम विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. पुराने टीचर्स को ग्रेच्यूटी न देना पड़े, इसलिए बारी-बारी से टीचर्स को पब्लिक स्कूल प्रबंधन प्रताड़ित कर रहा है. बिना वेतन, अनीता का आरोप है कि भत्ते और कोविड-19 अवधि में काटा गया वेतन दिए बिना ही पुराने टीचर्स को एक दिन में हटा रहे हैं. (Arbitrariness of private schools in Madhya Pradesh)

टीचर अनीता पठोदिया ने की शिकायत: म्यूजिक टीचर की शिकायत पर स्कूल शिक्षा विभाग ने रोहित नगर स्थित पब्लिक स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सभी बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. इधर स्कूल शिक्षा विभाग ने पब्लिक स्कूल रोहित नगर में एक शिक्षक को पूर्व में भी हटाया था, जिनकी शिकायत पर मान्यता रद्द हो गई थी. इस मामले में भी नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है.

भोपाल। प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल में प्रबंधन द्वारा टीचर को अपशब्द व जाति सूचक शब्द कहते हुए निकाले जाने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत करने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. शिक्षिका का कहना है कि, प्रिंसिपल से लेकर प्रबंधन के लोग उनसे कैंटीन में काम भी करवाते थे और हंसी उड़ाते हुए जाति सूचक शब्द कहा करते थे. (Bhopal Public School)

शिक्षिका से अभद्रता का मामला: स्कूलों की मनमानी का सिलसिला राजधानी भोपाल में थम ही नहीं रहा है. अभी एक स्कूल में बच्ची से रेप और टीचर के धर्मांतरण को लेकर जांच चल रही है, वहीं दूसरी ओर भोपाल के रोहित नगर स्थित एक पब्लिक स्कूल में म्यूजिक टीचर को नौकरी से निकालने और जाति सूचक शब्दों का उपयोग करने का मामला सामने आए हैं. इसकी शिकायत म्यूजिक टीचर अनीता पठोदिया ने पुलिस में की है. (victim serious allegations on Public School)

Victim lodged complaint
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

30 किलोमीटर दूर किया पीड़िता का ट्रांसफर: शिक्षा विभाग ने इस मामले में स्कूल को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है. म्यूजिक टीचर अनिता ने बताया कि, स्कूल के प्राचार्य और प्रबंधक ने उसे जातिसूचक अपशब्द कहकर हटाया है. वह म्यूजिक टीचर के पद पर लगभग 8 साल से पदस्थ थीं. अभी कुछ दिन पहले ही प्राचार्या ने पीड़िता को अपने कक्ष में बुलाया और उनका ट्रांसफर गांधीनगर ब्रांच में कर दिया. अनीता जाने को तैयार थी, लेकिन उनका कहना था कि उनका घर रोहित नगर में है. ऐसे में दूसरी ब्रांच 30 किलोमीटर दूर होगी, तो कृपया कर स्कूल बस आदि की व्यवस्था करवा दें. (Public School principal expelled Anita)

Victim lodged complaint
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

Bhopal ABM School के स्टूडेंट का बाल पकड़कर शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, Video Viral

जातिसूचक शब्द कहकर किया अपमानित: पीड़िता की मांग पर स्कूल के प्राचार्य ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए कक्ष के बाहर निकाल दिया. जब इसकी शिकायत पीड़िता ने स्कूल के मालिक से की, तो उन्होंने मिलने से ही मना कर दिया और अगले दिन उन्हें नौकरी से निकाल दिया. अनीता का कहना है कि, प्रबंधन पुराने टीचर्स को हटाने के लिए उन्हें प्रताडि़त कर मनमानी पर उतरा है. (question on Public School management)

अनीता के स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप: पीड़िता का आरोप है कि, पब्लिक स्कूल प्रबंधन उनको बिना वेतन दिए हटा रहा है, जिसको लेकर उन्होनें अजाक, शाहपुरा पुलिस थाने समेत स्कूल शिक्षा विभाग में शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन श्रम विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. पुराने टीचर्स को ग्रेच्यूटी न देना पड़े, इसलिए बारी-बारी से टीचर्स को पब्लिक स्कूल प्रबंधन प्रताड़ित कर रहा है. बिना वेतन, अनीता का आरोप है कि भत्ते और कोविड-19 अवधि में काटा गया वेतन दिए बिना ही पुराने टीचर्स को एक दिन में हटा रहे हैं. (Arbitrariness of private schools in Madhya Pradesh)

टीचर अनीता पठोदिया ने की शिकायत: म्यूजिक टीचर की शिकायत पर स्कूल शिक्षा विभाग ने रोहित नगर स्थित पब्लिक स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सभी बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. इधर स्कूल शिक्षा विभाग ने पब्लिक स्कूल रोहित नगर में एक शिक्षक को पूर्व में भी हटाया था, जिनकी शिकायत पर मान्यता रद्द हो गई थी. इस मामले में भी नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है.

Last Updated : Sep 19, 2022, 7:54 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.