ETV Bharat / city

Bhopal Nutrition diet scam भोपाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया अल्टीमेटम, मानदेय नहीं तो पोषण माह का बहिष्कार - भोपाल मानदेय नहीं तो पोषण माह का बहिष्कार

भोपाल में पोषण आहार घोटाले के साथ साथ अन्य कई स्तर पर भी गड़बड़ियां चल रही हैं. बच्चों के बाल पुष्टाहार की प्रमुख कड़ी आंगड़वाड़ी कार्यकर्ता अब इन गड़बड़ियों का शिकार हो रही हैं. भोपाल के अलावा प्रदेश करीब 70 फीसद जिलों में उनके मानदेय को लेकर अनियमितता बरती जा रही है. परेशान होकर इन कार्यकर्ताओं ने पोषण माह का बहिष्कार करने का अल्टीमेटम दे दिया है. (Bhopal Nutrition diet scam)

Bhopal Anganwadi workers gave ultimatum
भोपाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया अल्टीमेटम
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 4:03 PM IST

भोपाल। पोषण आहार घोटाले के बाद भी गड़बड़ियां कई स्तर पर हैं. बच्चों के पोषण को लेकर चलाए जा रहे अभियान की रीढ़ कही जाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उसकी शिकार हैं. भोपाल समेत प्रदेश के 70 फीसदी जिलों में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी अनियमितता है. कई जिलों में पिछले तीन महीने से कार्यकर्ताओं को भवन किराया अब तक नहीं मिल पाया है. नाराज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर उनके मानदेय और भवन किराए का जल्द भुगतान नहीं किया गया तो 15 सितम्बर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलग अलग जिलों में पोषण माह का बहिष्कार करेंगी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग से मिले मोबाइल भी आउट ऑफ रीच कर दिए जाएंगे. (Bhopal Nutrition diet scam)


काम में देरी नहीं तो मानदेय में देरी क्यों ?: मौजूदा स्थिति ये है कि पिछले तीन महीने से 52 जिलों के 70 फीसदी आंगनवाड़ियों में कार्यकर्ताओं के मानदेय की एक किस्त का ही भुगतान हो पाया है. राज्य और केंद्र की अलग अलग हिस्सेदारी के साथ आंगनवाड़ियों कार्यकतों को करीब दस हजार रुपए मासिक का भुगतान होता है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सामने बड़ी चुनौती भवन का किराया भी है. कई केंद्रो को अब तक ये नहीं मिल सका है. अब संकट ये है कि इन लोगों से भवन खाली ना करवा लिए जाए. ऐसे में इनकी सबसे बड़ी चिंता है कि बच्चों को भोजन नहीं मिल पाएगा. भोपाल जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की कोषाध्यक्ष हाजरा काजमी कहना है कि हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सरकार को करोड़ों का बजट मिल पाता है. हम ही रिपोर्ट बनाकर देते हैं. हम ही सिस्टम और समाज के बीच की कड़ी है. उसी को समय पर उसका मानदेय नहीं मिल रहा है. (Bhopal Anganwadi workers gave ultimatum)


15 सितम्बर से पोषण सप्ताह का बहिष्कारः आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम दे दिया है. 15 सितम्बर तक उनके मानदेय की विसंगतियां दूर कर समय से इसे बांटा जाना चाहिए. अगर भवनों का किराया नहीं दिया गया तो प्रदेश भर के अलग अलग जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण सप्ताह का बहिष्कार करेंगे. इतना ही नहीं बच्चों को आहार देने के अलावा किसी भी सरकारी काम में इन आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भागीदारी नहीं होगी. (Bhopal Nutrition diet scam) (Bhopal boycott of nutrition month from 15)

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक जान हजार कामः संगठन की कोषाध्यक्ष हाजरा काजमी कहती हैं स्थिति ये है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सम्भालने के साथ निर्वाचन का भी काम करती है. बूथ लेवल तक का 90 फीसदी काम हमारे पास है. जनगणना के काम में हम जुटते हैं. कोरोना का टीका किसे लगा नहीं लगा. मैसेज आए कि नहीं आए ये भी जवाबदारी हमारी. उस पर हमारे हक का मानदेय भी हमें नहीं मिल पा रहा है. (Bhopal Nutrition diet scam) (Bhopal Irregularities honorarium in 70 districts)

भोपाल। पोषण आहार घोटाले के बाद भी गड़बड़ियां कई स्तर पर हैं. बच्चों के पोषण को लेकर चलाए जा रहे अभियान की रीढ़ कही जाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उसकी शिकार हैं. भोपाल समेत प्रदेश के 70 फीसदी जिलों में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी अनियमितता है. कई जिलों में पिछले तीन महीने से कार्यकर्ताओं को भवन किराया अब तक नहीं मिल पाया है. नाराज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर उनके मानदेय और भवन किराए का जल्द भुगतान नहीं किया गया तो 15 सितम्बर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलग अलग जिलों में पोषण माह का बहिष्कार करेंगी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग से मिले मोबाइल भी आउट ऑफ रीच कर दिए जाएंगे. (Bhopal Nutrition diet scam)


काम में देरी नहीं तो मानदेय में देरी क्यों ?: मौजूदा स्थिति ये है कि पिछले तीन महीने से 52 जिलों के 70 फीसदी आंगनवाड़ियों में कार्यकर्ताओं के मानदेय की एक किस्त का ही भुगतान हो पाया है. राज्य और केंद्र की अलग अलग हिस्सेदारी के साथ आंगनवाड़ियों कार्यकतों को करीब दस हजार रुपए मासिक का भुगतान होता है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सामने बड़ी चुनौती भवन का किराया भी है. कई केंद्रो को अब तक ये नहीं मिल सका है. अब संकट ये है कि इन लोगों से भवन खाली ना करवा लिए जाए. ऐसे में इनकी सबसे बड़ी चिंता है कि बच्चों को भोजन नहीं मिल पाएगा. भोपाल जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की कोषाध्यक्ष हाजरा काजमी कहना है कि हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सरकार को करोड़ों का बजट मिल पाता है. हम ही रिपोर्ट बनाकर देते हैं. हम ही सिस्टम और समाज के बीच की कड़ी है. उसी को समय पर उसका मानदेय नहीं मिल रहा है. (Bhopal Anganwadi workers gave ultimatum)


15 सितम्बर से पोषण सप्ताह का बहिष्कारः आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम दे दिया है. 15 सितम्बर तक उनके मानदेय की विसंगतियां दूर कर समय से इसे बांटा जाना चाहिए. अगर भवनों का किराया नहीं दिया गया तो प्रदेश भर के अलग अलग जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण सप्ताह का बहिष्कार करेंगे. इतना ही नहीं बच्चों को आहार देने के अलावा किसी भी सरकारी काम में इन आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भागीदारी नहीं होगी. (Bhopal Nutrition diet scam) (Bhopal boycott of nutrition month from 15)

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक जान हजार कामः संगठन की कोषाध्यक्ष हाजरा काजमी कहती हैं स्थिति ये है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सम्भालने के साथ निर्वाचन का भी काम करती है. बूथ लेवल तक का 90 फीसदी काम हमारे पास है. जनगणना के काम में हम जुटते हैं. कोरोना का टीका किसे लगा नहीं लगा. मैसेज आए कि नहीं आए ये भी जवाबदारी हमारी. उस पर हमारे हक का मानदेय भी हमें नहीं मिल पा रहा है. (Bhopal Nutrition diet scam) (Bhopal Irregularities honorarium in 70 districts)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.