भोपाल/सूरत। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena) के रहने वाले आर्मी जवान (Army) के पिता के साथ गुजरात (Gujarat) के सूरत में बर्बरता देखने को मिली. जम्मू-काश्मीर (Jammu-Kashmir) में पदस्थ आर्मी जवान के सिक्युरिटी गार्ड पिता (Security Guard Father) को सूरत पुलिस (Surat Police) ने इस हद तक मारा कि उनकी मौत हो गई. वराछा पुलिस ने 3 दिन पहले प्रोहीबीशन के केस में मृतक को गिरफ्तार किया था. पिटाई के दौरान जवान के पिता के सिर की नस फट गई थी, जिससे उन्को ब्रेन हैमरेज हो गया. मामले में मृतक के भतीजे ने पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद केस की जांच के लिए एसपी को आदेश दिए गए.
जवान के पिता की इलाज के दौरान मौत
सूरत के नवगाम-डिंडोली में महादेवनगर निवासी सतीष राजेंद्र तोमर ने पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर के पास एक आवेदन दायर किया. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वराछा रोड पर एक हीरा कारखाने में चौकीदार के रूप में काम करने वाले उनके चाचा शिवसिंह कुवरसिंह को वराछा पुलिस ने 1 सितंबर को गिरफ्तार किया था. शिवसिंह को अगले दिन अदालत में पेश किया गया और जमानत पर रिहा कर दिया गया. फिर वह वराछा पुलिस स्टेशन से अपना मोबाइल फोन और 5000 रुपए लेकर फैक्ट्री लौटे.
इस दरमियान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई. बाद में शिवसिंह कुवरसिंह को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि सिर की नस फटने से शिवसिंह को ब्रेन हैमरेज हुआ है, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक का बेटा जम्मू-कश्मीर में सेना में कार्यरत है, वह मध्य प्रदेश के मुरेना जिले का रहने वाला है.
पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में सूरत पुलिस कमिश्नर ने एसपी को जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद एसपी ने पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिस में सामने आया कि पुलिस स्टेशन में मोबाईल लेने आने वाला शिवसिंह वहां 10 मिनट तक रुका था. इसके बाद वह डायमंड फेक्टरी गया था. जिसके बाद फेक्टरी के सीसीटीवी को चेक किया गया. जिसमें वह वॉचमेन से बात करते दिखे और कुर्सी पर बैठे दिखे. इस दौरान शिवसिंह को ब्रेन हेमरेज कैसे हुआ, इसकी जांच में पुलिस लगी हुई है.
Triple Murder: एक ही कमरे में मिला पति-पत्नी और बच्ची का शव, FSL कर रही अंधे कत्ल की जांच
परिवार वालों ने न्याय की मांग की
थाने से डायमंड फेक्टरी पहुंचने के बाद शिवसिंह की तबियत खराब होने के कारण परिवार को शक हुआ. वराछा पुलिस स्टेशन में शिवसिंह की बुरी तरह से पिटाई करने की आशंका परिवार ने व्यक्त की है. परिजन ने उच्च पुलिस अधिकारियों से न्याय की मांग भी की. परिवार का यह भी कहना है कि पुलिस ने मतक के परिजनों से 50,000 रुपए मांगे थे.
मृतक के भतीजे ने बताया कि पुलिस ने 50,000 रुपए मांगे और कोर्ट से जमानत के लिए भी कहा था. पुलिस ने उनका मोबाईल और 5,000 रुपए भी अपने पास रख लिए थे. मृतक के भतीजे ने मुरेना में फिर से पोस्टमोर्टम करवाने की बात की है.