ETV Bharat / city

23-24 अगस्त को मनाया जाएगा सोलर रूफटॉप अमृत महोत्सव, अभियान के जरिए फैलाई जाएगी जागरूकता

मध्य प्रदेश में सोलर रूफटॉप अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. 23 और 24 अगस्त को सोलर रूफटॉप की जनजागृति के लिए भोपाल समेत विभिन्न शहरों में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा.

सोलर रूफटॉप अमृत महोत्सव
सोलर रूफटॉप अमृत महोत्सव
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 4:39 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सोलर रूफटॉप अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के अंतर्गत म.प्र.मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर और म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की तरफ से 23 और 24 अगस्त को सोलर रूफटॉप की जनजागृति के लिए अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. इस महोत्सव में राज्य की तीनों वितरण कंपनियों द्वारा सोलर रूफटॉफ के लिए उपभोक्ताओं में जनजागृति के लिए कार्यक्रम, सेमिनार और शिविर आयोजित होंगे.

सोलर रूफटॉफ के मध्य प्रदेश में सभी पंजीकृत वेन्डरों की बैठक 16 अगस्त को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय में आयोजित की गई थी. जिसमें फैसला लिया गया था कि 23 और 24 अगस्त को भोपाल सहित विभिन्न शहरों में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी/रेसिडेन्सीयल वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से 150 से अधिक कैम्प आयोजित किए जाएंगे. भोपाल शहर में लगभग 32 परिसरों में सोलर रूफटॉफ को बढ़ावा देने के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं. इस मौके पर 24 अगस्त को आईएएस गेस्ट हाउस, चार इमली में भी जनजागृति शिविर लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि सोलर रूफटॉप के लगाने से एक ओर जहां ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जो उपभोक्ता अपने परिसर में सोलर रूफटॉप लगवाते हैं उनको बिजली बिलों में भी राहत मिलेगी.

सोलर रूफटॉप : लाभ एक नजर में

अपने घर/ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत/लगी हुई खुली जगह पर सोलर पैनल लगाए और बिजली पर होने वाले खर्च को बचाएं. सोलर पैनल से बिजली 25 साल तक मिलेगी और इसके लगाने के खर्च का भुगतान 4-5 वर्षों में बराबर हो जाएगा. इसके बाद अगले 20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ सतत मिलता रहेगा. इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और पर्यावरण को लाभ मिलेगा. 1 कि.वा. सौर ऊर्जा के लिए लगभग 10 वर्ग मीटर की जरूरत होगी. 3 कि.वा. तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 कि.वा. के बाद 10 कि.वा. तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा मिलेगी.

बहन-बेटियों को CM का रक्षाबंधन गिफ्ट, कॉलेज में प्रवेश पर मिलेंगे 20000 रुपए, स्थानीय निकाय चुनावों में 50% आरक्षण

सोलर प्लांट लगाने पर खर्च

1 कि.वा. से 3 कि.वा. तक - 37000 रुपए प्रति कि.वा.
3 कि.वा. से 10 कि.वा. तक - 39800 रुपए प्रति कि.वा.
10 कि.वा. से 100 कि.वा. तक - 36500 रुपए प्रति कि.वा.
100 कि.वा. से 500 कि.वा. तक - 34900 रुपए प्रति कि.वा.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि उक्त राशि में सब्सिडी शामिल है, सब्सिडी घटाकर एजेन्सी को भुगतान की जाने वाली राशि 3 कि.वा. हेतु 66600 रुपए और 5 कि.वा. पर 135320 रुपए है. ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन सुविधा वाले संयोजन पर 500 कि.वा. तक (10 कि.वा. प्रति घर) 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी.

कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी, तकनीकी विवरण, सब्सिडी व भुगतान की जाने वाली राशि की जानकारी हेतु मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय, कंपनी की वेबसाईट portal.mpcz.in के मुख्य पृष्ठ पर देखें या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें.

भोपाल। मध्य प्रदेश में सोलर रूफटॉप अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के अंतर्गत म.प्र.मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर और म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की तरफ से 23 और 24 अगस्त को सोलर रूफटॉप की जनजागृति के लिए अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. इस महोत्सव में राज्य की तीनों वितरण कंपनियों द्वारा सोलर रूफटॉफ के लिए उपभोक्ताओं में जनजागृति के लिए कार्यक्रम, सेमिनार और शिविर आयोजित होंगे.

सोलर रूफटॉफ के मध्य प्रदेश में सभी पंजीकृत वेन्डरों की बैठक 16 अगस्त को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय में आयोजित की गई थी. जिसमें फैसला लिया गया था कि 23 और 24 अगस्त को भोपाल सहित विभिन्न शहरों में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी/रेसिडेन्सीयल वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से 150 से अधिक कैम्प आयोजित किए जाएंगे. भोपाल शहर में लगभग 32 परिसरों में सोलर रूफटॉफ को बढ़ावा देने के लिए कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं. इस मौके पर 24 अगस्त को आईएएस गेस्ट हाउस, चार इमली में भी जनजागृति शिविर लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि सोलर रूफटॉप के लगाने से एक ओर जहां ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जो उपभोक्ता अपने परिसर में सोलर रूफटॉप लगवाते हैं उनको बिजली बिलों में भी राहत मिलेगी.

सोलर रूफटॉप : लाभ एक नजर में

अपने घर/ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत/लगी हुई खुली जगह पर सोलर पैनल लगाए और बिजली पर होने वाले खर्च को बचाएं. सोलर पैनल से बिजली 25 साल तक मिलेगी और इसके लगाने के खर्च का भुगतान 4-5 वर्षों में बराबर हो जाएगा. इसके बाद अगले 20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ सतत मिलता रहेगा. इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और पर्यावरण को लाभ मिलेगा. 1 कि.वा. सौर ऊर्जा के लिए लगभग 10 वर्ग मीटर की जरूरत होगी. 3 कि.वा. तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 कि.वा. के बाद 10 कि.वा. तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा मिलेगी.

बहन-बेटियों को CM का रक्षाबंधन गिफ्ट, कॉलेज में प्रवेश पर मिलेंगे 20000 रुपए, स्थानीय निकाय चुनावों में 50% आरक्षण

सोलर प्लांट लगाने पर खर्च

1 कि.वा. से 3 कि.वा. तक - 37000 रुपए प्रति कि.वा.
3 कि.वा. से 10 कि.वा. तक - 39800 रुपए प्रति कि.वा.
10 कि.वा. से 100 कि.वा. तक - 36500 रुपए प्रति कि.वा.
100 कि.वा. से 500 कि.वा. तक - 34900 रुपए प्रति कि.वा.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि उक्त राशि में सब्सिडी शामिल है, सब्सिडी घटाकर एजेन्सी को भुगतान की जाने वाली राशि 3 कि.वा. हेतु 66600 रुपए और 5 कि.वा. पर 135320 रुपए है. ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन सुविधा वाले संयोजन पर 500 कि.वा. तक (10 कि.वा. प्रति घर) 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी.

कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी, तकनीकी विवरण, सब्सिडी व भुगतान की जाने वाली राशि की जानकारी हेतु मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय, कंपनी की वेबसाईट portal.mpcz.in के मुख्य पृष्ठ पर देखें या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.