भोपाल। करीब 14 दिनों से खरगोन जिले में नए एसपी को लेकर मशक्कत चल रही थी. जिसके बाद आखिरकार इसपर फैसला हो गया है. सिद्धार्थ चौधरी को खरगोन जिले का एसपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले सिद्धार्थ जावरा रतलाम की 24वीं बटालियन में पदस्थ थे. बता दें, खरगौन में पुलिस हिरासत में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को पद से हटा दिया गया था. शैलेंद्र जैन के जाने के बाद सिद्धार्थ चौधरी को यहां का एसपी बनाया गया है.
आदिवासी युवक की मौत के बाद हटाए गए थे एसपी
खरगोन जिले के बिस्टान में पुलिस हिरासत में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने युवक को लूट की एक घटना के आरोप में हिरासत में लिया था. घटना के बाद प्रदेश में जमकर राजनीति गरमाई थी. घटना के बाद पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए गए थे. घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई थी.
इसके बाद 12 सितंबर को खरगोन जिले के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को पद से हटा दिया गया था. इसके बाद से ही खरगोन जिले में एसपी का पद खाली था. जिसके बाद अब जाकर सिद्धार्थ चौधरी को खरगोन जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सिद्धार्थ जावरा रतलाम में 24वीं बटालियन मैं कमांडेंट थे.