ETV Bharat / city

वीडियो पर 'सियासी वायरल'! महिदपुर घटना पर कांग्रेस बोली, चिकित्सा शिक्षा मंत्री को मेंटल हाॅस्पिटल जाने की जरूरत

महिदपुर का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासी फिजा बदल गई है. कांग्रेस ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को मेंटल हाॅस्पिटल जाने की बात कही है. बता दें, मंत्री सारंग ने कहा था कि कांग्रेस साजिश के तहत इस तरह के वीडियो वायरल कर रही है. जिसके बाद में प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है.

वीडियो पर 'सियासी वायरल'
वीडियो पर 'सियासी वायरल'
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 3:49 PM IST

भोपाल। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिस वजह से मालवा में दंगे हो सकते हैं. रविवार को महिदपुर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दो युवकों ने एक कबाड़ी वाले को गांव से बाहर भगा दिया. इस दौरान युवकों ने कबाड़ी वाले से जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. इसी मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मंत्री विश्वास सारंग पर निशाना साधते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री को मानसिक चिकित्सालय की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बचकाने और विवादित बयान देने के मामले में मंत्री विश्वास सारंग अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा से भी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

वीडियो पर 'सियासी वायरल'

कानून व्यवस्था के मामले में फेल हुई सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि प्रदेश में लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही है, और चिकित्सा शिक्षा मंत्री बचकाना बयान दे रहे हैं. नरेंद्र सलूजा ने आगे कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद लोग ही इस तरह के वीडियो वायरल कर रहे हैं, ताकि प्रदेश में भय और आतंक का माहौल बना सके. इस तरह की घटनाएं प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल पैदा करती हैं. प्रदेश में सरकार बीजेपी की है, इंटेलीजेंस और सुरक्षा व्यवस्था भी उनकी है, ऐसे में यदि ऐसी घटनाएं घट रही हैं, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर बीजेपी की ही है.

मंत्री विश्वास सारंग ने उठाए थे कांग्रेस पर सवाल

पिछले कुछ दिनों से सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश हो रही है. कई घटनाओं के वीडियो भी सामने आए थे. जिसपर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि आखिर यह सभी वीडियो कांग्रेस के पास कैसे पहुंच रहे हैं, कांग्रेस जानबूझकर वर्ग संघर्ष कराना चाहती है, कांग्रेस की नीति है फूट डालो राज करो. मंत्री सारंग ने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर सरकार गंभीर है और उनपर कार्रवाई की जा रही है.

महिदपुर घटना का वीडियो

कबाड़ का काम करने वाले के साथ गुंडागर्दी: दो युवको ने जबरन लगवाए जय श्री राम के नारे, गांव में दोबारा ना आने की दी धमकी

क्या है ताजा मामला ?

उज्जैन में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के बाद इंदौर में लिचिंग की घटना हुई थी. अब महिदपुर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कबाड़ बेचने वाले का ठेले पर रखा सामान कुछ युवकों ने नीचे फेंक दिया और गांव में नहीं आने की चेतावनी दी. गांव के युवकों पर जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगाने का भी आरोप है.

भोपाल। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिस वजह से मालवा में दंगे हो सकते हैं. रविवार को महिदपुर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दो युवकों ने एक कबाड़ी वाले को गांव से बाहर भगा दिया. इस दौरान युवकों ने कबाड़ी वाले से जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. इसी मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मंत्री विश्वास सारंग पर निशाना साधते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री को मानसिक चिकित्सालय की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बचकाने और विवादित बयान देने के मामले में मंत्री विश्वास सारंग अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा से भी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

वीडियो पर 'सियासी वायरल'

कानून व्यवस्था के मामले में फेल हुई सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि प्रदेश में लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही है, और चिकित्सा शिक्षा मंत्री बचकाना बयान दे रहे हैं. नरेंद्र सलूजा ने आगे कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद लोग ही इस तरह के वीडियो वायरल कर रहे हैं, ताकि प्रदेश में भय और आतंक का माहौल बना सके. इस तरह की घटनाएं प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल पैदा करती हैं. प्रदेश में सरकार बीजेपी की है, इंटेलीजेंस और सुरक्षा व्यवस्था भी उनकी है, ऐसे में यदि ऐसी घटनाएं घट रही हैं, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर बीजेपी की ही है.

मंत्री विश्वास सारंग ने उठाए थे कांग्रेस पर सवाल

पिछले कुछ दिनों से सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश हो रही है. कई घटनाओं के वीडियो भी सामने आए थे. जिसपर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि आखिर यह सभी वीडियो कांग्रेस के पास कैसे पहुंच रहे हैं, कांग्रेस जानबूझकर वर्ग संघर्ष कराना चाहती है, कांग्रेस की नीति है फूट डालो राज करो. मंत्री सारंग ने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर सरकार गंभीर है और उनपर कार्रवाई की जा रही है.

महिदपुर घटना का वीडियो

कबाड़ का काम करने वाले के साथ गुंडागर्दी: दो युवको ने जबरन लगवाए जय श्री राम के नारे, गांव में दोबारा ना आने की दी धमकी

क्या है ताजा मामला ?

उज्जैन में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के बाद इंदौर में लिचिंग की घटना हुई थी. अब महिदपुर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कबाड़ बेचने वाले का ठेले पर रखा सामान कुछ युवकों ने नीचे फेंक दिया और गांव में नहीं आने की चेतावनी दी. गांव के युवकों पर जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगाने का भी आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.