भोपाल। सरकार ने जन्माष्टमी के दिन वैक्सीनेशन अभियान चलाने की घोषणा की थी. लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया था. हालांकि कर्मचारी संगठन और स्वास्थ्य विभाग के लोग लगातार इसका विरोध कर रहे थे. जिसके बाद रविवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश को रिवाइस करते हुए नया आदेश जारी किया है.
इस आदेश के तहत सोमवार को होने वाला टीकाकरण अभियान अब मंगलवार को होगा. ऐसे में जन्माष्टमी की छुट्टी सोमवार को यथावत रहेगी और कर्मचारी इस दिन छुट्टी और पूजन पाठ कर सकते हैं. मंगलवार को वैसे टीकाकरण का दिन नहीं होता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पांचवां मंगलवार रिजर्व रखा जाता है. ऐसे में इस बार यह पांचवा मंगलवार पड़ रहा है तो सोमवार की जगह मंगलवार को टीका लगाया जा सकता है.
16 साल के नाबालिग को लगाई वैक्सीन, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती, CMHO ने दिए जांच के आदेश
सोमवार को नहीं होगा वैक्सीनेशन
यह जानकारी लोगों को ध्यान रखना होगा कि सोमवार को वह किसी भी कीमत पर अपना टीका लगवाने के लिए न जाएं. क्योंकि वैक्सीनेशन सेंटर पर उन्हें ताला मिलेगा. इसलिए जो लोग सोमवार को टीका लगवाने की सोच रहे थे. वह मंगलवार को ही टीका लगवाने जाएं.