ETV Bharat / city

Happy Birthday PM Modi: बच्चों को बीजेपी बांटेगी 'मोदी कॉपी', 71000 किताबों का वितरण - ईटीवी भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन (71st Birthday) पर बीजेपी 'मोदी कॉपी' नाम की किताब (Book on Modi) बांटेगी. 71 हजार स्कूली बच्चों को यह किताबें दी जाएंगी. जिसमें पीएम की जीवनी, रोचक किस्से और मन की बात का जिक्र है.

Happy Birthday PM Modi
Happy Birthday PM Modi
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 10:34 PM IST

भोपाल(Bhopal)। कॉलेज पाठ्यक्रम में संघ की विचारधारा और हिन्दू देवी-देवताओं को शामिल करने के बाद अब बीजेपी बच्चों को 'मोदी कॉपी' नाम की किताब (Modi Copy Book) बांटेगी. इस किताब के जरिए स्कूल के बच्चों को प्रधानमंत्री की जीवनी, रोचक किस्से और मन की बातें बताई जाएंगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP President VD Sharma) ने इस किताब का विमोचन किया, और कहा कि इस किताब को पढ़ने से बच्चों को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी.

'मोदी कॉपी' का विमोचन
'मोदी कॉपी' का विमोचन

PM के 71वें जन्मदिन पर बांटी जाएंगी 71000 किताबें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन को बीजेपी धूमधाम से मनाने जा रही है. प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. धार्मिक स्थलों की सफाई और वृक्षारोपण भी किया जाएगा. लेकिन इससे हटकर बच्चों को पीएम मोदी की जीवनी बताने के लिए 71 हजार किताबें भी बांटी जाएंगी. प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर यह किताबें बांटी जाएंगी. स्कूली बच्चों को इस किताब के जरिए प्रधानमंत्री की जीवनी, रोचक किस्से और मन की बातें बताई जाएंगी.

1000 किताबों का वितरण

उपचुनाव के सर्वे ने उड़ाए बीजेपी के होश, तीनों विधानसभाओं में हार रही है पार्टी, खंडवा से जीत की उम्मीद

'मोदी कॉपी' को लेकर छिड़ी सियासी बहस

'मोदी कॉपी' के नाम से छापी गई किताब का कांसेप्ट तैयार किया गया है. पार्टी के सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन के प्रयासों के जरिए इस किताब से बच्चों को पीएम मोदी के रोचक किस्सों के साथ ही उनकी जीवनी के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए की गई मन की बात का भी जिक्र है.

कांग्रेस के आरोप

वहीं इसपर तंज कसते कांग्रेस ने निशाना साधा. कांग्रेस ने सलाह दी कि अच्छा होता कि बीजेपी बच्चों के साथ ही लोगों को यह बताए कि उनके रोजगार कैसे छिन गए, क्यों मंहगाई तेजी से बढ़ रही है, कोरोना में 50 लाख लोगों की मौतें हुईं, क्यों संस्थानों को बेचा जा रहा है.

भोपाल(Bhopal)। कॉलेज पाठ्यक्रम में संघ की विचारधारा और हिन्दू देवी-देवताओं को शामिल करने के बाद अब बीजेपी बच्चों को 'मोदी कॉपी' नाम की किताब (Modi Copy Book) बांटेगी. इस किताब के जरिए स्कूल के बच्चों को प्रधानमंत्री की जीवनी, रोचक किस्से और मन की बातें बताई जाएंगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP President VD Sharma) ने इस किताब का विमोचन किया, और कहा कि इस किताब को पढ़ने से बच्चों को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी.

'मोदी कॉपी' का विमोचन
'मोदी कॉपी' का विमोचन

PM के 71वें जन्मदिन पर बांटी जाएंगी 71000 किताबें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन को बीजेपी धूमधाम से मनाने जा रही है. प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. धार्मिक स्थलों की सफाई और वृक्षारोपण भी किया जाएगा. लेकिन इससे हटकर बच्चों को पीएम मोदी की जीवनी बताने के लिए 71 हजार किताबें भी बांटी जाएंगी. प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर यह किताबें बांटी जाएंगी. स्कूली बच्चों को इस किताब के जरिए प्रधानमंत्री की जीवनी, रोचक किस्से और मन की बातें बताई जाएंगी.

1000 किताबों का वितरण

उपचुनाव के सर्वे ने उड़ाए बीजेपी के होश, तीनों विधानसभाओं में हार रही है पार्टी, खंडवा से जीत की उम्मीद

'मोदी कॉपी' को लेकर छिड़ी सियासी बहस

'मोदी कॉपी' के नाम से छापी गई किताब का कांसेप्ट तैयार किया गया है. पार्टी के सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन के प्रयासों के जरिए इस किताब से बच्चों को पीएम मोदी के रोचक किस्सों के साथ ही उनकी जीवनी के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए की गई मन की बात का भी जिक्र है.

कांग्रेस के आरोप

वहीं इसपर तंज कसते कांग्रेस ने निशाना साधा. कांग्रेस ने सलाह दी कि अच्छा होता कि बीजेपी बच्चों के साथ ही लोगों को यह बताए कि उनके रोजगार कैसे छिन गए, क्यों मंहगाई तेजी से बढ़ रही है, कोरोना में 50 लाख लोगों की मौतें हुईं, क्यों संस्थानों को बेचा जा रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.