भोपाल। राजधानी भोपाल में न्यू मार्केट में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर फुटकर दुकानदारों ने हमला बोल दिया. शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार न्यू मार्केट में अवैध फेरी वालों और फुटकर दुकानदारों की वजह से वहां के व्यापारी खासे परेशान हैं. ऐसे में नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अमला इनके अतिक्रमण को हटाने पहुंचा. जिसका इन अवैध दुकानदारों ने विरोध किया. दुकानदारों की नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी कमर शाकिब से हाथापाई हो गई. Encroachment in New Market
पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई: इस घटना के दौरान बाजार में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई. मामला जैसे ही बढ़ा वैसे ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. और दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई. नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी ने उन पर किए गए हमले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने आरोपी दुकानदार आजाद और आलम को पकड़ लिया है. Illegal Shopkeepers Attacked on Nagar Nigam
अतिक्रमण के चलते लोग हो रहे परेशान: न्यू मार्केट क्षेत्र में इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. यहां दुकानों के बाहर अवैध रूप से कई दुकानदार फुटकर व्यापार करते हैं. जिसका विरोध यहां के व्यापारी भी कर चुके हैं. न्यू मार्केट व्यापारी संघ के सचिव मुकेश गोयल का कहना है कि ''इनकी वजह से आए दिन खासी परेशानी होती है. साथ ही बाजार में आने वाली महिला और युवतियों के साथ छेड़छाड़ के भी मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें सड़क पर सामान बेचने वाले लोग ही शामिल होते हैं''.
Illegal Shopkeepers Attacked on Nagar Nigam, Encroachment in New Market