ETV Bharat / city

अजब एमपी में गजब कांड: भोपाल एनएलयू के प्रोफेसर पर 100 छात्राओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश - भोपाल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

राजधानी भोपाल में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 100 छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है, जिसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही सीएम शिवराज ने जांच के आदेश दिए हैं.

Bhopal NLU Sexual abuse allegations on bhopal NLU Professor
भोपाल एनएलयू के प्रोफेसर पर 100 छात्राओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 8:49 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 100 छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है, जिसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, मामले में सीएम शिवराज ने भी पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को बुलाकर बैठक की है.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना तथा पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउसकर की उपस्थिति में बैठक में कहा कि जांच में महिला पुलिस अधिकारी को आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाये। छात्र- छात्राओं से दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जायेगा।

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि आवश्यकता होने पर प्रकरण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उच्च न्यायालय के सम्मानीय न्यायाधीश से भी चर्चा की जायेगी।

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला
भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर एक साथ 100 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. दरअसल, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोफेसर ने महिला सशक्तिकरण पर आलेख लिखा था, जिसको लेकर छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 100 छात्राओं ने एकजुट होकर प्रोफेसर मोहंती की शिकायत दर्ज कराई है.

उज्जैन के सेवाधाम में यौन शोषण से पीड़ित महिलाएं कैसे संवार रहीं अपना और दूसरों का भविष्य

छात्राओं के आरोप
छात्राओं का कहना है कि, ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान प्रोफेसर अकेले में छात्राओं को बुलाता था, लेकिन कोरोनाकाल में ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान भी प्रोफेसर सभी छात्राओं को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था. छात्राओं का कहना है कि, उनके पास सभी मेसेज और वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं.

प्रोफेसर से लिया इस्तीफा
प्रोफेसर मोहंती पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद करीब 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रोफेसर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी, हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद एनएलआईयू के कुलपति और रजिस्ट्रार मौके पर पहुंचे थे. जहां स्टूडेंट ने प्रोफेसर से तत्काल इस्तीफा लेने और उन्हें हटाने की मांग की थी. जिसके बाद 23 सालों से पदस्थ प्रोफेसर मोहंती से इस्तीफा ले लिया गया था.

सीएम शिवराज ने दिए कार्रवाई के आदेश
प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर एक साथ 100 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप पर शुक्रवार को प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस महानिदेशक सक्सेना और पुलिस कमिश्नर देउस्कर की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि, प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, आवश्यकता होने पर प्रकरण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उच्च न्यायालय के सम्मानीय न्यायाधीश से भी चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही, पुलिस को जांच के लिए आदेश के साथ और जांच में किसी महिला पुलिस अधिकारी को शामिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

योगी की राह पर शिवराज: पहली बार दिया हार्डकोर हिंदुत्व की ओर बढ़ने का संकेत, लगाये जय श्रीराम के नारे

प्रोफेसर का कही ये बात
इससे पहले भी एनएलआइयू की डिग्रियों में किए गए फर्जीवाड़ा का मामला प्रोफेसर मोहंती पर आरोप लग चुके हैं. फिलहाल इस मामले में प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती का कहना है कि, छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है. मेरा पक्ष सुने बिना विवि ने मुझसे इस्तीफा देने के लिए कह दिया. विद्यार्थियों की मांग थी, इसलिए मैंने भी इस्तीफा दे दिया. प्रोफेसर ने कहा कि, जब दो साल से संस्थान में ऑनलाइन कक्षाएं लग नहीं रही हैं तो छात्राओं के साथ यौन शोषण कैसे हो गया.

कुलपति बोले की जाएगी जांच
वहीं, मामले में एनएलआइयू के कुलपति वीरभद्र विजय कुमार ने कहा कि, विद्यार्थियों ने प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी, इस कारण प्रोफेसर से इस्तीफा लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि, जांच समित गठित कर मामले की जांच कराएंगे.

भोपाल। राजधानी भोपाल में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 100 छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है, जिसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, मामले में सीएम शिवराज ने भी पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को बुलाकर बैठक की है.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना तथा पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउसकर की उपस्थिति में बैठक में कहा कि जांच में महिला पुलिस अधिकारी को आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाये। छात्र- छात्राओं से दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जायेगा।

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि आवश्यकता होने पर प्रकरण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उच्च न्यायालय के सम्मानीय न्यायाधीश से भी चर्चा की जायेगी।

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला
भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर एक साथ 100 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. दरअसल, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोफेसर ने महिला सशक्तिकरण पर आलेख लिखा था, जिसको लेकर छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 100 छात्राओं ने एकजुट होकर प्रोफेसर मोहंती की शिकायत दर्ज कराई है.

उज्जैन के सेवाधाम में यौन शोषण से पीड़ित महिलाएं कैसे संवार रहीं अपना और दूसरों का भविष्य

छात्राओं के आरोप
छात्राओं का कहना है कि, ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान प्रोफेसर अकेले में छात्राओं को बुलाता था, लेकिन कोरोनाकाल में ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान भी प्रोफेसर सभी छात्राओं को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था. छात्राओं का कहना है कि, उनके पास सभी मेसेज और वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं.

प्रोफेसर से लिया इस्तीफा
प्रोफेसर मोहंती पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद करीब 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रोफेसर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी, हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद एनएलआईयू के कुलपति और रजिस्ट्रार मौके पर पहुंचे थे. जहां स्टूडेंट ने प्रोफेसर से तत्काल इस्तीफा लेने और उन्हें हटाने की मांग की थी. जिसके बाद 23 सालों से पदस्थ प्रोफेसर मोहंती से इस्तीफा ले लिया गया था.

सीएम शिवराज ने दिए कार्रवाई के आदेश
प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर एक साथ 100 छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप पर शुक्रवार को प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस महानिदेशक सक्सेना और पुलिस कमिश्नर देउस्कर की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि, प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, आवश्यकता होने पर प्रकरण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उच्च न्यायालय के सम्मानीय न्यायाधीश से भी चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही, पुलिस को जांच के लिए आदेश के साथ और जांच में किसी महिला पुलिस अधिकारी को शामिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

योगी की राह पर शिवराज: पहली बार दिया हार्डकोर हिंदुत्व की ओर बढ़ने का संकेत, लगाये जय श्रीराम के नारे

प्रोफेसर का कही ये बात
इससे पहले भी एनएलआइयू की डिग्रियों में किए गए फर्जीवाड़ा का मामला प्रोफेसर मोहंती पर आरोप लग चुके हैं. फिलहाल इस मामले में प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती का कहना है कि, छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है. मेरा पक्ष सुने बिना विवि ने मुझसे इस्तीफा देने के लिए कह दिया. विद्यार्थियों की मांग थी, इसलिए मैंने भी इस्तीफा दे दिया. प्रोफेसर ने कहा कि, जब दो साल से संस्थान में ऑनलाइन कक्षाएं लग नहीं रही हैं तो छात्राओं के साथ यौन शोषण कैसे हो गया.

कुलपति बोले की जाएगी जांच
वहीं, मामले में एनएलआइयू के कुलपति वीरभद्र विजय कुमार ने कहा कि, विद्यार्थियों ने प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी, इस कारण प्रोफेसर से इस्तीफा लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि, जांच समित गठित कर मामले की जांच कराएंगे.

Last Updated : Mar 11, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.