ETV Bharat / city

BJP के निशाने पर कांग्रेस का घर-घर चलो अभियान, एमपी सेक्सटॉर्शन मामले में कही ये बात, पढ़िये यहां - भोपाल में कांग्रेस का घर घर चलो अभियान

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता जहां-जहां जा रहे हैं, वहां के नेता कांग्रेस छोड़ अपने घर चले जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने एमपी में सेक्सटॉर्शन के मामले में जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके साथ ऐसी कुछ घटना हो तो तुरंत इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए साइबर सेल को सूचना दें. (sextortion in MP) (Bhopal narottam mishra targeted congress)

Bhopal narottam mishra targeted congress
भोपाल में नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर वार
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 5:23 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी में सेक्सटॉर्शन के मामले में पत्रकारों से बात. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अगर इस तरह की कोई भी घटना आपके साथ होती है तो आप तुरंत पुलिस थाने या फिर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएं. उन्होने कहा कि लोग शिकायत करेंगे तभी इस सक्रिय संगठित गिरोह का खुलासा होगा. सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील मैसेज किए जाने के मामले में गृहमंत्री ने साइबर सेल को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर बरस.

भोपाल में नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर वार

कोरोना पर नरोत्तम मिश्रा का बयान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,083 नए केस आए हैं, जबकि 6,527 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 4.68 प्रतिशत और रिकवरी रेट 94.30 प्रतिशत है, वर्तमान में एक्टिव केस की कुल संख्या 37 हजार एक सौ 43 है. पिछले 24 घंटे में 65,932 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश में कुल 932 पुलिसकर्मी संक्रमित है. पूरे प्रदेश में 3,82,780 टीकाकरण सोमवार को किया गया है.

अधिकारी करेंगे गौशालाओं की निगरानी

मध्यप्रदेश में गौशालाओं में गायों की मौत को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. गृह मंत्री ने कहा कि इसके लिए योजना बन गई है. गौशाला चाहे शासकीय हो या निजी सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि इसके लिए स्वयं सज्ञान लें, और हर जिले में एक अलग से अधिकारी तैनात करें. अधिकारी को गौशालाओं की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर कहा कि मंगलवार को वल्लभ भवन में शाम 4:00 बजे बैठक आयोजित की गई है. 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' के लक्ष्य के साथ काम करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार कर्मचारियों के हितों की पूर्ति के लिए कृत संकल्पित हैं. हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी का ध्यान रखते हैं.

एमपी में चल रहा सेक्सटॉर्शन का खेलः अब आरोपियों के निशाने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर, अश्लील वीडियो भेजकर मांगी मोटी रकम

कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा ने किया वार

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर गृह मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. (Bhopal narottam mishra targeted congress) उन्होने कहा कि सरकार में रहते हुए प्रदेश के कारखाने बंद करवाने वाले दिग्विजय सिंह के मुंह से उद्योगों को लेकर बातें शोभा नहीं देती. वैसे भी कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में कितने कारखाने लगाए गए उनको यह बताना चाहिए. आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि यूपी चुनाव में जिसे मुलायम सिंह के बेटे की चिंता होगी वह सपा को वोट देगा, जिसे सोनिया के बेटे-बेटी की चिंता होगी वह कांग्रेस को और जिसे चरणसिंह के बेटे की चिंता होगी, वो रालोद को वोट देगा. लेकिन जिसे अपने बेटे-बेटी की चिंता होगी, वह बीजेपी को वोट देगा.

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी में सेक्सटॉर्शन के मामले में पत्रकारों से बात. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अगर इस तरह की कोई भी घटना आपके साथ होती है तो आप तुरंत पुलिस थाने या फिर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएं. उन्होने कहा कि लोग शिकायत करेंगे तभी इस सक्रिय संगठित गिरोह का खुलासा होगा. सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील मैसेज किए जाने के मामले में गृहमंत्री ने साइबर सेल को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर बरस.

भोपाल में नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर वार

कोरोना पर नरोत्तम मिश्रा का बयान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,083 नए केस आए हैं, जबकि 6,527 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 4.68 प्रतिशत और रिकवरी रेट 94.30 प्रतिशत है, वर्तमान में एक्टिव केस की कुल संख्या 37 हजार एक सौ 43 है. पिछले 24 घंटे में 65,932 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश में कुल 932 पुलिसकर्मी संक्रमित है. पूरे प्रदेश में 3,82,780 टीकाकरण सोमवार को किया गया है.

अधिकारी करेंगे गौशालाओं की निगरानी

मध्यप्रदेश में गौशालाओं में गायों की मौत को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. गृह मंत्री ने कहा कि इसके लिए योजना बन गई है. गौशाला चाहे शासकीय हो या निजी सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि इसके लिए स्वयं सज्ञान लें, और हर जिले में एक अलग से अधिकारी तैनात करें. अधिकारी को गौशालाओं की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर कहा कि मंगलवार को वल्लभ भवन में शाम 4:00 बजे बैठक आयोजित की गई है. 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' के लक्ष्य के साथ काम करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार कर्मचारियों के हितों की पूर्ति के लिए कृत संकल्पित हैं. हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी का ध्यान रखते हैं.

एमपी में चल रहा सेक्सटॉर्शन का खेलः अब आरोपियों के निशाने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर, अश्लील वीडियो भेजकर मांगी मोटी रकम

कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा ने किया वार

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर गृह मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. (Bhopal narottam mishra targeted congress) उन्होने कहा कि सरकार में रहते हुए प्रदेश के कारखाने बंद करवाने वाले दिग्विजय सिंह के मुंह से उद्योगों को लेकर बातें शोभा नहीं देती. वैसे भी कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में कितने कारखाने लगाए गए उनको यह बताना चाहिए. आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि यूपी चुनाव में जिसे मुलायम सिंह के बेटे की चिंता होगी वह सपा को वोट देगा, जिसे सोनिया के बेटे-बेटी की चिंता होगी वह कांग्रेस को और जिसे चरणसिंह के बेटे की चिंता होगी, वो रालोद को वोट देगा. लेकिन जिसे अपने बेटे-बेटी की चिंता होगी, वह बीजेपी को वोट देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.