ETV Bharat / city

Narottam mishra god गृहमंत्री बन गए 'भगवान'! भोपाल की सड़कों पर लगे पोस्टर, जानें किसने किया है ऐसा - भोपाल जाने कैसे गृहमंत्री बन गए भगवान

मध्यप्रदेश की राजनीति में भाजपा के दूसरे नंबर के कदावर नेता नरोत्तम मिश्रा का नाम आये दिन चर्चा में रहता है. इसबार उनका नाम उन्हें भगवान की संज्ञा दिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रतद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस ने उसपर शिवराज सिंह से सवाल भी पूछ लिया है कि नरो में उत्तम तो नरोत्तम हो सकते हैं. लेकिन वह भगवान कब बनें शिवराज जी इसका जवाब दें. (bhopal narottam mishra god)

bhopal narottam mishra god
प्रशंसकों ने नरोत्तम मिश्रा को बनाया भगवान
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 3:31 PM IST

भोपाल। बीजेपी में देवतुल्य तो केवल पार्टी के कार्यकर्ता ही होते हैं. पीएम मोदी को जरुर सीएम शिवराज समेत बीजेपी के कई बड़े नेता अवतार बताते रहे हैं. सीएम शिवराज को भी ये उपमा मिल चुकी है. लेकिन अब शिवराज सरकार में नंबर टू की पोजीशन में रहने वाले पार्टी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा को भी क्या इसी कतार में लाने की तैयारी है. उनके समर्थकों की भक्ति तो यही कहती है. ऊपर बनाई गई भूमिका की वजह एक पोस्टर है. जिस पोस्टर में प्रदेश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा को भगवान का संबोधन दिया गया है. होर्डिंग है तो नरसिंहगढ में नरोत्तम मिश्रा के फैंस क्लब का लेकिन असर सही जगह पहुंचें तो लगाया भोपाल में गया है. (bhopal fans made narottam mishra god)

PFI बैन पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- ऐसे लोगों का फन कुचलना जरूरी

भगवान नरोत्तम को नवरात्रि की बधाईः असल में ये पोस्टर नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए लगाया गया है. त्योहार यूं भी कार्यकर्ताओं और फैंस क्लब के लिए मौका होते हैं. अपने नेता को अपनी आस्था दिखाने का. देवी मां की नवरात्रि की शुभकामनाएं देते नरसिंहगढ़ के इस नरोत्तम मिश्रा फैंस क्लब ने दो कदम आगे बढ़कर अपने नेता को भगवान बना दिया. होर्डिंग पर बाकायदा नरोत्तम दादा के आगे ब्रैकेट में मेरे भगवान लिखा हुआ है. बैनर पर उनके पुत्र सुकर्ण मिश्रा की भी तस्वीर है. (bhopal know how home minister became god)

नरोत्तम भगवान कब हुए शिवराज जी बताएंः इस होर्डिंग को लेकर एमपी के सियासी गलियारों में चर्चे हैं. कांग्रेस ने तो इस पर चुटकी ली है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमैन केके मिश्रा ने इस बैनर पर अपनी टिप्पणी में कहा है. शाब्दिक तौर पर देखें तो नरोत्तम नरो में उत्तम कहा जाएंगे. लेकिन वे भगवान कब से हो गए हैं. ये शिवराज जी ही बता सकते हैं. (bhopal home minister narottam mishra god)

सतना में लगे नरोत्तम को सीएम बनाने के नारेः इसके पहले सतना में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के नारे लग चुके हैं. नरोत्तम मिश्रा की सतना यात्रा के दौरान उनके सामने ही उनके समर्थकों ने हमारा नेता कैसा हो नरोत्तम मिश्रा जैसा हो ये नारे लगाए और फिर उत्साह में उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग भी रख दी. यह नारे भी राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बने हुए हैं. (bhopal narottam mishra god) (bhopal fans made narottam mishra god)

भोपाल। बीजेपी में देवतुल्य तो केवल पार्टी के कार्यकर्ता ही होते हैं. पीएम मोदी को जरुर सीएम शिवराज समेत बीजेपी के कई बड़े नेता अवतार बताते रहे हैं. सीएम शिवराज को भी ये उपमा मिल चुकी है. लेकिन अब शिवराज सरकार में नंबर टू की पोजीशन में रहने वाले पार्टी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा को भी क्या इसी कतार में लाने की तैयारी है. उनके समर्थकों की भक्ति तो यही कहती है. ऊपर बनाई गई भूमिका की वजह एक पोस्टर है. जिस पोस्टर में प्रदेश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा को भगवान का संबोधन दिया गया है. होर्डिंग है तो नरसिंहगढ में नरोत्तम मिश्रा के फैंस क्लब का लेकिन असर सही जगह पहुंचें तो लगाया भोपाल में गया है. (bhopal fans made narottam mishra god)

PFI बैन पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- ऐसे लोगों का फन कुचलना जरूरी

भगवान नरोत्तम को नवरात्रि की बधाईः असल में ये पोस्टर नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए लगाया गया है. त्योहार यूं भी कार्यकर्ताओं और फैंस क्लब के लिए मौका होते हैं. अपने नेता को अपनी आस्था दिखाने का. देवी मां की नवरात्रि की शुभकामनाएं देते नरसिंहगढ़ के इस नरोत्तम मिश्रा फैंस क्लब ने दो कदम आगे बढ़कर अपने नेता को भगवान बना दिया. होर्डिंग पर बाकायदा नरोत्तम दादा के आगे ब्रैकेट में मेरे भगवान लिखा हुआ है. बैनर पर उनके पुत्र सुकर्ण मिश्रा की भी तस्वीर है. (bhopal know how home minister became god)

नरोत्तम भगवान कब हुए शिवराज जी बताएंः इस होर्डिंग को लेकर एमपी के सियासी गलियारों में चर्चे हैं. कांग्रेस ने तो इस पर चुटकी ली है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमैन केके मिश्रा ने इस बैनर पर अपनी टिप्पणी में कहा है. शाब्दिक तौर पर देखें तो नरोत्तम नरो में उत्तम कहा जाएंगे. लेकिन वे भगवान कब से हो गए हैं. ये शिवराज जी ही बता सकते हैं. (bhopal home minister narottam mishra god)

सतना में लगे नरोत्तम को सीएम बनाने के नारेः इसके पहले सतना में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के नारे लग चुके हैं. नरोत्तम मिश्रा की सतना यात्रा के दौरान उनके सामने ही उनके समर्थकों ने हमारा नेता कैसा हो नरोत्तम मिश्रा जैसा हो ये नारे लगाए और फिर उत्साह में उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग भी रख दी. यह नारे भी राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बने हुए हैं. (bhopal narottam mishra god) (bhopal fans made narottam mishra god)

Last Updated : Sep 28, 2022, 3:31 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.