भोपाल। बीजेपी में देवतुल्य तो केवल पार्टी के कार्यकर्ता ही होते हैं. पीएम मोदी को जरुर सीएम शिवराज समेत बीजेपी के कई बड़े नेता अवतार बताते रहे हैं. सीएम शिवराज को भी ये उपमा मिल चुकी है. लेकिन अब शिवराज सरकार में नंबर टू की पोजीशन में रहने वाले पार्टी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा को भी क्या इसी कतार में लाने की तैयारी है. उनके समर्थकों की भक्ति तो यही कहती है. ऊपर बनाई गई भूमिका की वजह एक पोस्टर है. जिस पोस्टर में प्रदेश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा को भगवान का संबोधन दिया गया है. होर्डिंग है तो नरसिंहगढ में नरोत्तम मिश्रा के फैंस क्लब का लेकिन असर सही जगह पहुंचें तो लगाया भोपाल में गया है. (bhopal fans made narottam mishra god)
PFI बैन पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- ऐसे लोगों का फन कुचलना जरूरी
भगवान नरोत्तम को नवरात्रि की बधाईः असल में ये पोस्टर नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए लगाया गया है. त्योहार यूं भी कार्यकर्ताओं और फैंस क्लब के लिए मौका होते हैं. अपने नेता को अपनी आस्था दिखाने का. देवी मां की नवरात्रि की शुभकामनाएं देते नरसिंहगढ़ के इस नरोत्तम मिश्रा फैंस क्लब ने दो कदम आगे बढ़कर अपने नेता को भगवान बना दिया. होर्डिंग पर बाकायदा नरोत्तम दादा के आगे ब्रैकेट में मेरे भगवान लिखा हुआ है. बैनर पर उनके पुत्र सुकर्ण मिश्रा की भी तस्वीर है. (bhopal know how home minister became god)
नरोत्तम भगवान कब हुए शिवराज जी बताएंः इस होर्डिंग को लेकर एमपी के सियासी गलियारों में चर्चे हैं. कांग्रेस ने तो इस पर चुटकी ली है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमैन केके मिश्रा ने इस बैनर पर अपनी टिप्पणी में कहा है. शाब्दिक तौर पर देखें तो नरोत्तम नरो में उत्तम कहा जाएंगे. लेकिन वे भगवान कब से हो गए हैं. ये शिवराज जी ही बता सकते हैं. (bhopal home minister narottam mishra god)
सतना में लगे नरोत्तम को सीएम बनाने के नारेः इसके पहले सतना में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के नारे लग चुके हैं. नरोत्तम मिश्रा की सतना यात्रा के दौरान उनके सामने ही उनके समर्थकों ने हमारा नेता कैसा हो नरोत्तम मिश्रा जैसा हो ये नारे लगाए और फिर उत्साह में उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग भी रख दी. यह नारे भी राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बने हुए हैं. (bhopal narottam mishra god) (bhopal fans made narottam mishra god)