ETV Bharat / city

BMC पर बकाया 80 करोड़ का बिजली बिल

भोपाल में पानी की सप्लाई किसी भी वक्त बंद हो सकती है और इसकी वजह है नगर निगम का बिजली बिल नहीं भरना. नगर निगम पर बिजली बिल का करीब 80 करोड़ बकाया है.

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 1:05 AM IST

Bhopal Municipal Corporation owes electricity bill of 80 crores
भोपाल नगर निगम

भोपाल। राजधानी भोपाल में पानी की सप्लाई किसी भी वक्त बंद हो सकती है और इसकी वजह है नगर निगम का बिजली बिल नहीं भरना. विद्युत कंपनी को नगर निगम के जल विभाग से करीब 80 करोड़ लेना है. निगम ने पिछले 1 साल से बिजली बिल नहीं भरा है, उसी के चलते निगम के जल विभाग पर बिजली का बकाया राशि बढ़ता चला गया जो अब 80 करोड़ तक पहुंच गया है.

भोपाल नगर निगम

इस तरह बढ़ता गया बिजली बिल

विद्युत कंपनी नगर निगम को पिछले 1 साल में बकाया बिल भरने को लेकर 12 बार पत्र लिख चुकी है.

साल 2019 की बकाया राशि

  • अक्टूबर में 4.87 करोड़ रुपए
  • नवंबर में 5. 52 करोड़ रुपए
  • दिसंबर 5. 52 करोड़ रुपए

साल 2020 की बकाया राशि

  • जनवरी 2020 5.66 करोड़ रुपए
  • फरवरी में 5.75 करोड़ रुपए
  • मार्च में 5.73 करोड़ रुपए
  • अप्रैल 5.41 करोड़ रुपए
  • मई 5.51करोड़ रुपए
  • जून 5 .75 करोड़ रुपए
  • जुलाई 5. 9 करोड़ रुपए
  • अगस्त 5.91 करोड़ रुपए
  • सितंबर 6.10 करोड़ रुपए
  • अक्टूबर 6.72 करोड़ रुपए
  • नवंबर 5.10 करोड़ रुपए
  • दिसंबर महीने में भी 5 करोड़ से अधिक बिल आया है

अक्टूबर 2019 से लेकर दिसंबर 2020 तक कुल 80 करोड़ की राशि का बिजली बिल निगम पर बकाया है.

धीरे-धीरे भरेंगे बकाया राशि

बिल भरने को लेकर नगर निगम को अवगत कराया गया, लेकिन उसके बावजूद भी बिल नहीं भरा जा रहा है. बकाया राशि को लेकर नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि 10 करोड़ पिछले महीने ही विद्युत कंपनी को दिया गया है. इस महीने भी तीन करोड़ दिए गए हैं. उसके बाद भी काफी बिल पेंडिंग है, जो चैलेंज है. निगम धीरे-धीरे कर सभी बकाया राशि जमा कर देगा.

Bhopal Municipal Corporation owes electricity bill of 80 crores
बजली विभाग का पत्र

पहले भी कट चुकी है बिजली

बिजली बिल को लेकर नगर निगम और विद्युत विभाग के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. करीब 2 महीने पहले भी बिजली बिल नहीं भरने के कारण निगम के फतेहगढ़ स्थित दफ्तर की बिजली काट दी गई थी. 1 सप्ताह तक यहां पूरी तरह से काम बंद रहा था.

अगर बिजली काटी जाती है तो 24 घंटे तक पानी सप्लाई पर असर पड़ेगा, जिससे भोपाल की जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

निगम का खजाना खाली

निगम के शहर में दर्जन भर से ज्यादा ऑफिस है. जहां पर अलग-अलग काम किए जाते हैं. इन दफ्तरों में करोड़ों का बिजली का बिल आता है, लेकिन निगम नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण निगम में यह बिल नहीं भर पा रहा है. अगर नगर निगम जल विभाग की बकाया राशि नहीं भरता है और विद्युत विभाग की तरफ से बिजली काटी जा सकती है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में पानी की सप्लाई किसी भी वक्त बंद हो सकती है और इसकी वजह है नगर निगम का बिजली बिल नहीं भरना. विद्युत कंपनी को नगर निगम के जल विभाग से करीब 80 करोड़ लेना है. निगम ने पिछले 1 साल से बिजली बिल नहीं भरा है, उसी के चलते निगम के जल विभाग पर बिजली का बकाया राशि बढ़ता चला गया जो अब 80 करोड़ तक पहुंच गया है.

भोपाल नगर निगम

इस तरह बढ़ता गया बिजली बिल

विद्युत कंपनी नगर निगम को पिछले 1 साल में बकाया बिल भरने को लेकर 12 बार पत्र लिख चुकी है.

साल 2019 की बकाया राशि

  • अक्टूबर में 4.87 करोड़ रुपए
  • नवंबर में 5. 52 करोड़ रुपए
  • दिसंबर 5. 52 करोड़ रुपए

साल 2020 की बकाया राशि

  • जनवरी 2020 5.66 करोड़ रुपए
  • फरवरी में 5.75 करोड़ रुपए
  • मार्च में 5.73 करोड़ रुपए
  • अप्रैल 5.41 करोड़ रुपए
  • मई 5.51करोड़ रुपए
  • जून 5 .75 करोड़ रुपए
  • जुलाई 5. 9 करोड़ रुपए
  • अगस्त 5.91 करोड़ रुपए
  • सितंबर 6.10 करोड़ रुपए
  • अक्टूबर 6.72 करोड़ रुपए
  • नवंबर 5.10 करोड़ रुपए
  • दिसंबर महीने में भी 5 करोड़ से अधिक बिल आया है

अक्टूबर 2019 से लेकर दिसंबर 2020 तक कुल 80 करोड़ की राशि का बिजली बिल निगम पर बकाया है.

धीरे-धीरे भरेंगे बकाया राशि

बिल भरने को लेकर नगर निगम को अवगत कराया गया, लेकिन उसके बावजूद भी बिल नहीं भरा जा रहा है. बकाया राशि को लेकर नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि 10 करोड़ पिछले महीने ही विद्युत कंपनी को दिया गया है. इस महीने भी तीन करोड़ दिए गए हैं. उसके बाद भी काफी बिल पेंडिंग है, जो चैलेंज है. निगम धीरे-धीरे कर सभी बकाया राशि जमा कर देगा.

Bhopal Municipal Corporation owes electricity bill of 80 crores
बजली विभाग का पत्र

पहले भी कट चुकी है बिजली

बिजली बिल को लेकर नगर निगम और विद्युत विभाग के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. करीब 2 महीने पहले भी बिजली बिल नहीं भरने के कारण निगम के फतेहगढ़ स्थित दफ्तर की बिजली काट दी गई थी. 1 सप्ताह तक यहां पूरी तरह से काम बंद रहा था.

अगर बिजली काटी जाती है तो 24 घंटे तक पानी सप्लाई पर असर पड़ेगा, जिससे भोपाल की जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

निगम का खजाना खाली

निगम के शहर में दर्जन भर से ज्यादा ऑफिस है. जहां पर अलग-अलग काम किए जाते हैं. इन दफ्तरों में करोड़ों का बिजली का बिल आता है, लेकिन निगम नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण निगम में यह बिल नहीं भर पा रहा है. अगर नगर निगम जल विभाग की बकाया राशि नहीं भरता है और विद्युत विभाग की तरफ से बिजली काटी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.