ETV Bharat / city

Bhopal MMS: चंडीगढ़ के बाद अब MP में भी बना छात्रा का MMS, ITI स्टूडेंट से ब्लैकमेलिंग कर मांगे पैसे, दो आरोपी गिरफ्तार - भोपाल क्राइम न्यूज

भोपाल से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. गोविंदपुरा में शासकीय ITI से डिप्लोमा कर रही छात्रा का उसके कुछ साथियों ने वॉशरूम में कपड़े बदलते समय वीडियो बना लिया. छात्रा को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की गई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक की तलाश जारी है. (Bhopal MMS of ITI Govindpura) (Bhopal Girl Student Nude Video) (Chandigarh like case in Bhopal ITI) (Students Video made while changing clothes)

Chandigarh like case in Bhopal ITI
भोपाल छात्रा का अश्लील वीडियो
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:04 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जैसा मामला सामने आया है, दरअसल गोविंदपुरा स्थित सरकारी आइटीआई में पढ़ने वाली एक छात्रा का वॉशरूम में कपड़े बदलते समय साथियो ने वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मां की गई, इस पूरी घटना से दुखी छात्रा घर छोड़कर गायब हो गई थी. ये घटना 17 सितंबर की है, पुलिस ने इस मामले में आईटीआई में पढ़ने वाले तीन छात्रों के खिलाफ धारा 384 आईपीसी, 67 आईटी के तहत मामला दर्ज किया है. जिनमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

  • MP | Case registered against 3 ex-students of ITI college in Bhopal for allegedly shooting an obscene video of a female student in a washroom & blackmailing her; 2 of these accused detained.

    Ashoka Garden SHO tells ANI, "Case registered u/s 384 of IPC & 67 of IT Act. Probe on."

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

morena latest news: डॉक्टर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो महिलाओं सहित 5 ठग गिरफ्तार, जानें कैसे ऐसे रची थी साजिश

वॉशरूम में कपड़े बदलते समय करते समय बनाया वीडियो: भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा अशोका गार्डन के शासकीय ITI से डिप्लोमा कर रही है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर संस्थान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद जब छात्रा वॉशरूम में कपड़े बदलने पहुंची तो छात्र राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने छात्रा के दोस्त को वीडियो दिखाया और कहा कि वह छात्रा से 7 हजार रुपए मांगे. अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. जब छात्रा को उसके दोस्त ने यह बात बताई तो छात्रा तनाव में आ गई.

गेस्ट टीचर का घिनौना गुनाह, MMS वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ किया रेप

वीडियो बनाए जाने की बाद छात्रा ने घर छोड़ा: वीडियो बनने की जानकारी मिलने के बाद छात्रा मानसिक रूप से इतनी परेशान हो गई कि, वह घर से किसी को बिना कुछ बताए गायब हो गई. छात्रा की मां और पिता दोनों शिक्षण संस्थानों से जुड़े हैं. बाद में परिजनों ने पिपलानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस द्वारा छात्रा को बरामद करने के बाद पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. पिपलानी पुलिस ने इस पूरे मामले में आईटी एक्ट, ब्लैक मेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है. पिपलानी थाने से केस डायरी अशोका गार्डन थाने भेज दी गई है.

(Bhopal MMS of ITI Govindpura) (Bhopal Girl Student Nude Video) (Chandigarh like case in Bhopal ITI) (Students Video made while changing clothes)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जैसा मामला सामने आया है, दरअसल गोविंदपुरा स्थित सरकारी आइटीआई में पढ़ने वाली एक छात्रा का वॉशरूम में कपड़े बदलते समय साथियो ने वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मां की गई, इस पूरी घटना से दुखी छात्रा घर छोड़कर गायब हो गई थी. ये घटना 17 सितंबर की है, पुलिस ने इस मामले में आईटीआई में पढ़ने वाले तीन छात्रों के खिलाफ धारा 384 आईपीसी, 67 आईटी के तहत मामला दर्ज किया है. जिनमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

  • MP | Case registered against 3 ex-students of ITI college in Bhopal for allegedly shooting an obscene video of a female student in a washroom & blackmailing her; 2 of these accused detained.

    Ashoka Garden SHO tells ANI, "Case registered u/s 384 of IPC & 67 of IT Act. Probe on."

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

morena latest news: डॉक्टर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो महिलाओं सहित 5 ठग गिरफ्तार, जानें कैसे ऐसे रची थी साजिश

वॉशरूम में कपड़े बदलते समय करते समय बनाया वीडियो: भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा अशोका गार्डन के शासकीय ITI से डिप्लोमा कर रही है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर संस्थान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद जब छात्रा वॉशरूम में कपड़े बदलने पहुंची तो छात्र राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने छात्रा के दोस्त को वीडियो दिखाया और कहा कि वह छात्रा से 7 हजार रुपए मांगे. अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. जब छात्रा को उसके दोस्त ने यह बात बताई तो छात्रा तनाव में आ गई.

गेस्ट टीचर का घिनौना गुनाह, MMS वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ किया रेप

वीडियो बनाए जाने की बाद छात्रा ने घर छोड़ा: वीडियो बनने की जानकारी मिलने के बाद छात्रा मानसिक रूप से इतनी परेशान हो गई कि, वह घर से किसी को बिना कुछ बताए गायब हो गई. छात्रा की मां और पिता दोनों शिक्षण संस्थानों से जुड़े हैं. बाद में परिजनों ने पिपलानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस द्वारा छात्रा को बरामद करने के बाद पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. पिपलानी पुलिस ने इस पूरे मामले में आईटी एक्ट, ब्लैक मेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है. पिपलानी थाने से केस डायरी अशोका गार्डन थाने भेज दी गई है.

(Bhopal MMS of ITI Govindpura) (Bhopal Girl Student Nude Video) (Chandigarh like case in Bhopal ITI) (Students Video made while changing clothes)

Last Updated : Sep 24, 2022, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.