ETV Bharat / city

Bhopal MANIT Tiger Walk: में बाघ के घूमने की मिली जानकारी, संस्थान ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरु की - manit online classes starts

भोपाल के मैनिट परिसर में बाघ के घूमने की जानकारी मिली है. डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि मैनिट में जिस गाय का शिकार किया गया था उसके पग चिन्ह देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि वो बाघ ही था. फिलहाल हमारी टीमें लगातार मॉन‍िटर‍िंंग कर रही है. मैनिट में क्लासेस ऑनलाइन कराने की शुरुआत हो गई हैं (manit online classes starts). इससे पहले मैनिट परिसर में बाघ (Bhopal MANIT Tiger Walk) नजर आने के बाद प्रबंधन ने एक सर्कुलर जारी किया था. सर्कुलर में मैनिट परिसर में बाघ का मूवमेंट को लेकर स्टूडेंट्स को अलर्ट पर रखा गया था. छात्रों को हॉस्टल में ही रहने के आदेश जारी हुए थे. उन्हे बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी गई थी. इसके साथ ही कॉलेज में फिजिकल क्लासेस भी सस्पेंड (Bhopal MANIT physical classes suspend) कर दी गई थी. (maulana azad national institute tiger movement )

bhopal manit college tiger movement seen
भोपाल मैनिट कॉलेज में घूम रहा बाघ
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 5:46 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रतिष्ठित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) में गुरुवार को एक बाघ के 650 एकड़ के परिसर में प्रवेश करने के बाद कक्षाएं ऑनलाइन हो गईं, जिससे सुरक्षा कारणों से इसे बंद कर दिया गया. मैनिट के रजिस्ट्रार बिनोद डोले ने बताया कि, वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के पगमार्क देखकर इस बाद की जानकारी दी. इसके बाद ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया गया है. (Bhopal MANIT physical classes suspend) (manit online classes starts)

मैनिट प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर: बिनोद डोले ने कहा कि, "हम शायद अगले सप्ताह ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे, क्योंकि वन अधिकारियों को उम्मीद है कि बाघ एक या दो दिन में अपने आप परिसर से बाहर निकल जाएगा. वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं, और ड्रोन के साथ-साथ कैमरे भी तैनात किए गए हैं बाघ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए." (Bhopal MANIT Tiger Walk) (maulana azad national institute tiger movement )

Bhopal Manit में दिखा बाघ, कॉलेज में क्लासेस सस्पेंड, छात्रों को दिए बाहर न निकलने के निर्देश

जंगली बिल्ली का भी आतंक: "परिसर का लगभग 100 एकड़ हिस्सा घने से ढका हुआ है. शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों, जिनकी संख्या लगभग 1,000 है, और 5,000 छात्रावासों को रात के दौरान घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है. हमने आपात स्थिति से निपटने के लिए परिसर में अभ्यास किया है. डोले ने कहा कि किसी ने बाघ को शारीरिक रूप से नहीं देखा है, लेकिन पगमार्क देखे गए हैं, जबकि वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जंगली बिल्ली ने दो या तीन गायों पर हमला किया है."

दो साल का बाघ कॉलेज परिसर में दिखा: भोपाल संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आलोक पाठक ने बताया कि, उनका विभाग चाहता है कि बाघ, संभवतः दो साल का है जो स्वाभाविक रूप से बाहर निकल जाएगा. रायसेन और सीहोर जिलों में फैले रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से जंगली बिल्लियां अब केरवा में जाने लगी हैं. (Bhopal MANIT physical classes suspend) (manit online classes starts) (Bhopal MANIT Tiger Walk) (maulana azad national institute tiger movement) (PTI)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रतिष्ठित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) में गुरुवार को एक बाघ के 650 एकड़ के परिसर में प्रवेश करने के बाद कक्षाएं ऑनलाइन हो गईं, जिससे सुरक्षा कारणों से इसे बंद कर दिया गया. मैनिट के रजिस्ट्रार बिनोद डोले ने बताया कि, वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के पगमार्क देखकर इस बाद की जानकारी दी. इसके बाद ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया गया है. (Bhopal MANIT physical classes suspend) (manit online classes starts)

मैनिट प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर: बिनोद डोले ने कहा कि, "हम शायद अगले सप्ताह ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे, क्योंकि वन अधिकारियों को उम्मीद है कि बाघ एक या दो दिन में अपने आप परिसर से बाहर निकल जाएगा. वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं, और ड्रोन के साथ-साथ कैमरे भी तैनात किए गए हैं बाघ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए." (Bhopal MANIT Tiger Walk) (maulana azad national institute tiger movement )

Bhopal Manit में दिखा बाघ, कॉलेज में क्लासेस सस्पेंड, छात्रों को दिए बाहर न निकलने के निर्देश

जंगली बिल्ली का भी आतंक: "परिसर का लगभग 100 एकड़ हिस्सा घने से ढका हुआ है. शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों, जिनकी संख्या लगभग 1,000 है, और 5,000 छात्रावासों को रात के दौरान घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है. हमने आपात स्थिति से निपटने के लिए परिसर में अभ्यास किया है. डोले ने कहा कि किसी ने बाघ को शारीरिक रूप से नहीं देखा है, लेकिन पगमार्क देखे गए हैं, जबकि वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जंगली बिल्ली ने दो या तीन गायों पर हमला किया है."

दो साल का बाघ कॉलेज परिसर में दिखा: भोपाल संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आलोक पाठक ने बताया कि, उनका विभाग चाहता है कि बाघ, संभवतः दो साल का है जो स्वाभाविक रूप से बाहर निकल जाएगा. रायसेन और सीहोर जिलों में फैले रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से जंगली बिल्लियां अब केरवा में जाने लगी हैं. (Bhopal MANIT physical classes suspend) (manit online classes starts) (Bhopal MANIT Tiger Walk) (maulana azad national institute tiger movement) (PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.