ETV Bharat / city

एक-दो दिन में सुचारू हो जाएगी कमला नेहरू अस्पताल की शिशु रोग चिकित्सा इकाई, 50 लोगों की टीम लगातार कर रही है काम

कमला नेहरू अस्पताल का SNCU लगभग 48 घंटों में सुचारु रूप से कार्य करने लगेगा. 50 से अधिक लोगों की टीम लगातार संधारण कार्य में जुटी है.

Bhopal Kamala Nehru Hospital SNCU To Resume within one or two days
एक-दो दिन में सुचारू हो जाएगी कमला नेहरू अस्पताल की शिशु रोग चिकित्सा इकाई
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Nov 10, 2021, 7:26 AM IST

भोपाल। हमीदिया अस्पताल के परिसर में स्थित कमला नेहरू अस्पताल की दोनों गहन शिशु रोग चिकित्सा इकाई (SNCU) (Special Newborn Care Units)जल्दी ही सुचारू रूप से काम करने लगेगी. मंगलवार की शाम अपर मुख्य सचिव (ACS) मोहम्मद सुलेमान, संभागायुक्त गुलशन बामरा और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत वरवड़े ने अग्नि दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुए परिसर में युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे निर्माण और संधारण कार्य का जायजा लिया.

कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 70 हुई, चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात

गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि एक-दो दिन में (SNCU) इकाई सामान्य रूप से काम करने लगेगी. डीन डॉ. शुक्ला ने बताया कि सभी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात हैं और 200 क्षमता वाले वार्ड में सोमवार को आगजनी के कारण अपने बच्चों को लेकर गए अभिभावक भी अब वापस आने लगे हैं. सोमवार को जिन 36 बच्चों का जीवन बचाया गया था उनके अलावा 34 मरीज और वापस आ गए हैं. अब भर्ती मरीजों की संख्या 70 हो गई है.

Hamidia Hospital Fire: अस्पताल में बच्चों की पहचान का संकट, प्रबंधन ने कहा- गुम हो गए बच्चे

50 लोगों की टीम लगातार कर रही है काम

डॉ. शुक्ला ने बताया कि अस्पताल के मरम्मत और संधारण कार्य में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, सीपीए आदि की 6 सिविल और 7 इलेक्ट्रिक कार्य की टीमें 24 घण्टे युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. इन टीमों में 50 से अधिक लोग सतत कार्यरत हैं. वरिष्ठ चिकित्सक भी इन कार्यों में सामंजस्य कर रहे हैं. इन कामों में फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिक सेफ्टी की गाइड लाइन के साथ इन कार्यों को किया जा रहा है.

हमीदिया हादसाः 12 सालों बाद दिवाली के दिन रौशन हुआ घर का चिराग, 'लापरवाही' की आग में हुआ खाक

कमला नेहरु अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी थी आग

बता दें कि राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के परिसर स्थित कमला नेहरु अस्पताल के बच्चा वार्ड के विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (SNCU) में सोमवार की रात को लगी आग में चार नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी, जबकि 36 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. इनमें से कुछ बच्चों की हालत अब भी गंभीर है, जिसके चलते मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

भोपाल। हमीदिया अस्पताल के परिसर में स्थित कमला नेहरू अस्पताल की दोनों गहन शिशु रोग चिकित्सा इकाई (SNCU) (Special Newborn Care Units)जल्दी ही सुचारू रूप से काम करने लगेगी. मंगलवार की शाम अपर मुख्य सचिव (ACS) मोहम्मद सुलेमान, संभागायुक्त गुलशन बामरा और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत वरवड़े ने अग्नि दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुए परिसर में युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे निर्माण और संधारण कार्य का जायजा लिया.

कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 70 हुई, चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात

गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि एक-दो दिन में (SNCU) इकाई सामान्य रूप से काम करने लगेगी. डीन डॉ. शुक्ला ने बताया कि सभी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात हैं और 200 क्षमता वाले वार्ड में सोमवार को आगजनी के कारण अपने बच्चों को लेकर गए अभिभावक भी अब वापस आने लगे हैं. सोमवार को जिन 36 बच्चों का जीवन बचाया गया था उनके अलावा 34 मरीज और वापस आ गए हैं. अब भर्ती मरीजों की संख्या 70 हो गई है.

Hamidia Hospital Fire: अस्पताल में बच्चों की पहचान का संकट, प्रबंधन ने कहा- गुम हो गए बच्चे

50 लोगों की टीम लगातार कर रही है काम

डॉ. शुक्ला ने बताया कि अस्पताल के मरम्मत और संधारण कार्य में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, सीपीए आदि की 6 सिविल और 7 इलेक्ट्रिक कार्य की टीमें 24 घण्टे युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. इन टीमों में 50 से अधिक लोग सतत कार्यरत हैं. वरिष्ठ चिकित्सक भी इन कार्यों में सामंजस्य कर रहे हैं. इन कामों में फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिक सेफ्टी की गाइड लाइन के साथ इन कार्यों को किया जा रहा है.

हमीदिया हादसाः 12 सालों बाद दिवाली के दिन रौशन हुआ घर का चिराग, 'लापरवाही' की आग में हुआ खाक

कमला नेहरु अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी थी आग

बता दें कि राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के परिसर स्थित कमला नेहरु अस्पताल के बच्चा वार्ड के विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (SNCU) में सोमवार की रात को लगी आग में चार नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी, जबकि 36 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. इनमें से कुछ बच्चों की हालत अब भी गंभीर है, जिसके चलते मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

Last Updated : Nov 10, 2021, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.