भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के लगातार भिंड, ग्वालियर के दौरे और बैठकों पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है. सारंग ने कहा कि यह सभी बैठक और दौरे कांग्रेस संगठन को बचाने के लिए नहीं बल्कि कमलनाथ खुद की कुर्सी बचाने के लिए रहे हैं. कमलनाथ की सक्रियता तो बढ़ी है, लेकिन वे अकेले ही कांग्रेस में नजर आ रहे हैं. इसी वजह से दिग्विजय सिंह का सीधे-सीधे बयान सामने आया है कि कांग्रेस 2023 में खत्म होने वाली है. (Bhopal Kamal Nath targeted by Sarang)
24-25 फरवरी को होगी बीजेपी की बैठक
बीजेपी की 24 और 25 फरवरी को होने वाली बैठक पर मंत्री सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी अपने संगठन के विस्तार के लिए, सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए लगातार आपस में विचार-विमर्श करती है. हम इस साल हमारे आराध्य कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं, और इसमें बीजेपी ने बूथ विस्तार योजना और समर्पण निधि योजना शुरू की है. इसी तरह आगे के कार्यक्रमों की भी तैयारी की जा रही है.
कांग्रेस को जमींदोज़ करने वाले अब उतरेंगे जमीन पर, कमलनाथ पर नरोत्तम मिश्रा का तंज
कोरोना के बारे में सारंग ने मीडिया के जरिए दी जानकारी
मीडिया से बात करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पिछले 24 घण्टों में पूरे प्रदेश में कोविड के 521 नए केस आए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6 हजार 172 हो गयी है. 1.3% संक्रमण दर है, वहीं 98.37% पॉजिटिविटी रेट है. वैक्सीन की वजह से लगातार बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. पोस्ट कोविड के जो 1 या 2 मामले आए हैं, उसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. फिलहाल अस्पतालों में लोग भर्ती नहीं है यह एक सुखद बात है.