भोपाल। कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने की रणनीति में जुट गई है. इसको लेकर प्रभारी और सह प्रभारियों के द्वारा लगातार बूथ स्तर तक स्थानीय मुद्दों, जातिगत समीकरणों और कांग्रेस के विधायकों की रिपोर्ट लेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को रणनीति बनाने विधायकों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक के पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, तय किया गया है कि किसी भी विधायक को जिले का प्रभार नहीं मिलेगा. हमारा लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है. समय सिर्फ 13 महीने का बचा है, इसलिए हमारी कोशिश है कि विधायक पूरा फोकस अपना विधानसभा क्षेत्र में करें. (MP Congress booth level survey)
-
आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्यप्रदेश के सभी ज़िला अध्यक्षों, विधायकों, ज़िला प्रभारियों, सह प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर सभी से संवाद किया, आगामी रणनीति पर उनसे चर्चा की। pic.twitter.com/SYHGz7nbN6
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्यप्रदेश के सभी ज़िला अध्यक्षों, विधायकों, ज़िला प्रभारियों, सह प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर सभी से संवाद किया, आगामी रणनीति पर उनसे चर्चा की। pic.twitter.com/SYHGz7nbN6
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 25, 2022आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्यप्रदेश के सभी ज़िला अध्यक्षों, विधायकों, ज़िला प्रभारियों, सह प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर सभी से संवाद किया, आगामी रणनीति पर उनसे चर्चा की। pic.twitter.com/SYHGz7nbN6
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 25, 2022
कमलनाथ का बयान बूथ लेवल तक रणनीति तय होगी: कमलनाथ ने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तय किया गया है कि, किसी भी विधायक को जिले का प्रभार नहीं मिलेगा. हमारा लक्ष्य है कि, हमारा संगठन गावों तक पहुंचे. हमारा मुकाबला सिर्फ बीजेपी से नहीं, बल्कि उनके संगठन से है. यह राजनीतिक परिवर्तन सभी को महसूस करना पड़ेगा. बैठक में बूथ लेवल तक की रणनीति तय की है, आगे की रणनीति तय की जानी है. जिला प्रभारी और सह प्रभारी से लगातार रिपोर्ट बुलाई जाएगी. इसके लिए एजेंडा तय कर उन्हें बताया गया है. चुनाव तक यह लगातार जारी रहेगा. (Madhya pradesh congress meeting)
पार्टी में पदाधिकारियों की बढ़ाई जाएगी जिम्मेदारी: कमलनाथ ने कहा कि, जिला प्रभारियों को और भी ज्यादा जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि, जिलों में एक या दो और भी पद बढ़ाए जाएंगे. जिले काफी बड़े होते हैं और ऐसे में एक व्यक्ति 20 से 25 बूथ की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकता. मजबूती के लिए जिम्मेदारी बढ़ाई जाएगी, इसको लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी. (Congress conducting survey in MP)
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना: कमलनाथ ने कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, यह डेम मिट्टी का बना हुआ था. अब इस पर जांच रिपोर्ट क्या आएगी सभी को पता है. यह भ्रष्टाचार का डैम टूटा था, किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई सर्वे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के सारे काम हवा-हवाई होते हैं. बाढ़ के नाम पर इवेंट मैनेजमेंट कर रहे हैं. (Bhopal Kamal nath Meeting)
मैं मध्यप्रदेश छोड़कर कहीं नहीं जा रहा: सीडब्ल्यूसी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, इसको लेकर चुनाव चल रहा है. लेकिन मैं मध्यप्रदेश छोड़कर कहीं नहीं जा रहा. अध्यक्ष और सह अध्यक्षों के नाम पर कई तरह की चर्चाएं चल रही है.