ETV Bharat / city

Scindia vs Tomar: 'महाराज' के बदले-बदले से अंदाज! भोपाल एयरपोर्ट पर ये क्या कर गए ज्योतिरादित्य सिंधिया - सिंधिया के बदले बदले अंदाज

आज शनिवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल पहुंचे. लेकिन भोपाल एयरपोर्ट पर सिंंधिया का अलग ही अंदाज देखने को मिला. समर्थक, सिंधिया का स्वागत करने के लिए हार और गमछा उनको पहनाने लगे तो उन्होंने हाथ पकड़कर तोमर के सामने कर दिया और कहा कि सभी लोग मेरा नहीं नरेंद्र सिंह का स्वागत करें. (Scindia vs Tomar) (Jyotiraditya Scindia Changing Political Style) (Scindia welcomed Tomar to Supporters)

Scindia welcomed Tomar to Supporters
Scindia welcomed Tomar to Supporters
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:16 AM IST

भोपाल। बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर में अलग केमिस्ट्री देखने को मिली. भोपाल एयरपोर्ट पर सिंंधिया और तोमर के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी, लेकिन उनमें सिंधिया समर्थक ज्यादा संख्या में थे और जब वे स्वागत करने के लिए सिंधिया के गले में फूल और गमछा पहनाने लगे तो महाराज का अलग अंदाज दिखाई दिया. सिंधिया ने समर्थकों का हाथ पकड़कर तोमर के सामने कर दिया और कहा कि सभी लोग मेरा नहीं नरेंद्र सिंह का स्वागत करें. सिंधिया समर्थक महाराज का स्वागत करना चाहते थे, लेकिन सिंधिया ने खुद का स्वागत न कराते हुए तोमर का स्वागत कराया.

सिंधिया ने नरेंद्र सिंह तोमर का करवाया स्वागत

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए सिंधिया और तोमर: शनिवार को बीजेपी ने बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक भोपाल के पास रातापानी अभ्यारण्य में होगी. जिसमें संगठन के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सत्ता और संगठन के लिहाज से ये बैठक अहम मानी जा रही है. इस बैठक में चुनावों को देखते हुए कई फैसले लिए जाएंगे. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कोर ग्रुप के सदस्य और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

ग्वालियर-चंबल में Scindia Vs Tomar की जंग पीएम मोदी तक पहुंची! जानें क्यों खिंची है तलवारें और अब आगे क्या होगा

महाराज के बदले बदले से अंदाज: ये पहली बार है कि दोनों मंत्रियों के बीच अलग केमेस्ट्री देखने को मिली. ग्वालियर चंबल अंचल में मोदी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के बीच आपसी वर्चस्व की जंग खुलकर सामने आती रही है. यह दोनों दिग्गज नेता एक दूसरे को अंचल का सर्वमान्य नेता साबित करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. अभी हाल में ही कूनो में पीएम मोदी के कार्यक्रम का श्रेय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जा रहा है. अब बताया जा रहा है कि अगले महीने ग्वालियर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमि पूजन करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाने वाले हैं और इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

दोनों के वर्चस्व की लड़ाई में ग्वालियर-मुरैना नगर निगम सीट बीजेपी के हाथ से फिसली: सिंंधिया औj तोमर के बीच मनमुटाव साफ दिखते रहे हैं. दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ना चाहते हैं. लेकिन दोनों के वर्चस्व के चलते बीजेपी को इसका खामियाजा उठाना पड़ा था. इसी के चलते ग्वालियर और मुरैना नगर निगम बीजेपी के हाथ से फिसल कर कांग्रेस के दामन में चली गई.

(Bhopal core committee meeting) (Scindia vs Tomar) (Jyotiraditya Scindia Changing Political Style) (Scindia welcomed Tomar to Supporters) (Scindia Tomar at Bhopal airport)

भोपाल। बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर में अलग केमिस्ट्री देखने को मिली. भोपाल एयरपोर्ट पर सिंंधिया और तोमर के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी, लेकिन उनमें सिंधिया समर्थक ज्यादा संख्या में थे और जब वे स्वागत करने के लिए सिंधिया के गले में फूल और गमछा पहनाने लगे तो महाराज का अलग अंदाज दिखाई दिया. सिंधिया ने समर्थकों का हाथ पकड़कर तोमर के सामने कर दिया और कहा कि सभी लोग मेरा नहीं नरेंद्र सिंह का स्वागत करें. सिंधिया समर्थक महाराज का स्वागत करना चाहते थे, लेकिन सिंधिया ने खुद का स्वागत न कराते हुए तोमर का स्वागत कराया.

सिंधिया ने नरेंद्र सिंह तोमर का करवाया स्वागत

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए सिंधिया और तोमर: शनिवार को बीजेपी ने बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक भोपाल के पास रातापानी अभ्यारण्य में होगी. जिसमें संगठन के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सत्ता और संगठन के लिहाज से ये बैठक अहम मानी जा रही है. इस बैठक में चुनावों को देखते हुए कई फैसले लिए जाएंगे. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कोर ग्रुप के सदस्य और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

ग्वालियर-चंबल में Scindia Vs Tomar की जंग पीएम मोदी तक पहुंची! जानें क्यों खिंची है तलवारें और अब आगे क्या होगा

महाराज के बदले बदले से अंदाज: ये पहली बार है कि दोनों मंत्रियों के बीच अलग केमेस्ट्री देखने को मिली. ग्वालियर चंबल अंचल में मोदी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के बीच आपसी वर्चस्व की जंग खुलकर सामने आती रही है. यह दोनों दिग्गज नेता एक दूसरे को अंचल का सर्वमान्य नेता साबित करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. अभी हाल में ही कूनो में पीएम मोदी के कार्यक्रम का श्रेय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जा रहा है. अब बताया जा रहा है कि अगले महीने ग्वालियर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमि पूजन करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाने वाले हैं और इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

दोनों के वर्चस्व की लड़ाई में ग्वालियर-मुरैना नगर निगम सीट बीजेपी के हाथ से फिसली: सिंंधिया औj तोमर के बीच मनमुटाव साफ दिखते रहे हैं. दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ना चाहते हैं. लेकिन दोनों के वर्चस्व के चलते बीजेपी को इसका खामियाजा उठाना पड़ा था. इसी के चलते ग्वालियर और मुरैना नगर निगम बीजेपी के हाथ से फिसल कर कांग्रेस के दामन में चली गई.

(Bhopal core committee meeting) (Scindia vs Tomar) (Jyotiraditya Scindia Changing Political Style) (Scindia welcomed Tomar to Supporters) (Scindia Tomar at Bhopal airport)

Last Updated : Oct 1, 2022, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.