ETV Bharat / city

Big action against Milk traders: दूध कंपनी जयश्री पर आयकर विभाग की रेड, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका - raid on bhopal milk company Jayshree

आयकर विभाग भोपाल की इंवेस्टीगेशन विंग ने जयश्री गायत्री मिल्क मैजिक ग्रुप पर छापामार कार्रवाई की. यह कार्रवाई ग्रुप के 3 राज्यों के 7 शहरों में फैले 20 ठिकानों पर की गई. कार्रवाई के दौरान करोड़ों की नगदी ​मिली है. इससे टैक्स चोरी की बड़ी आशंका जताई जा रही है. (Bhopal income tax department Big action) (Raid on milk company Jayshree)

Bhopal income tax department Big action
दूध कंपनी जयश्री पर आयकर विभाग की रेड
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 11:11 AM IST

भोपाल। आयकर विभाग ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है. इंवेस्टीगेशन विंग ने दूध और उससे बनाने वाले उत्पाद समूह जयश्री गायत्री मिल्क मैजिक ग्रुप (Jayshree Gayatri Milk Magic Group) पर छापा मारा. आयकर विभाग की इस कार्रवाई की किसी को भनक न लगे इसलिए टीम की गाड़ियों पर इंगेजमेंट के स्टीकर लगाए गए. यह कार्रवाई ग्रुप के 3 राज्यों के 7 शहरों में फैले 20 ठिकानों पर की गई. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान करोड़ों की नगदी मिली है. जिसे विभाग ग्रुप के दस्तावेजों से मिलान कर रहा है. (Bhopal Income Tax Raid)

गाड़ियों पर लगाए सगाई के स्टीकर: आयकर विभाग की करीब 150 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाली. कार्रवाई को लेकर पहले से शक न हो, इसलिए गाड़ियों पर सगाई के स्टीकर लगाए गए थे. कार्रवाई में पाया गया कि समूह के द्वारा बड़े पैमाने पर नगद लेन-देन किया जा रहा है, इससे टैक्स चोरी की बड़ी आशंका जताई जा रही है. ग्रुप द्वारा बड़े पैमाने पर नकद दूध खरीदकर छोटे रिटेलर को नकद में ही बेचा जा रहा था.

Income Tax Raid at Sehore: MP में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री पर IT की रेड, कंपनी में पार्टनर हैं चिराग पासवान

मंदिरा को बनाया ब्रांड एंबेसडर: बताया जा रहा है जयश्री गायत्री ग्रुप ने रेडी टू ईट पनीर बनाया था. इस उत्पाद के लिए अभिनेत्री मंदिरा बेदी ब्रांड एंबेसडर बनी थीं. ग्रुप मुरैना के मोदी परिवार का है. इसकी शुरूआत 2011 में किशन मोदी, उनके भाई नरेन्द्र मोदी ने अमित कुशवाहा के साथ मिलकर 25 लाख रुपए में शुरू किया था. पिछले 11 साल में ग्रुप का टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया.(Bhopal income tax department Big action) (Raid on milk company Jayshree) (Bhopal Jayshree Gayatri Food Factory)

भोपाल। आयकर विभाग ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है. इंवेस्टीगेशन विंग ने दूध और उससे बनाने वाले उत्पाद समूह जयश्री गायत्री मिल्क मैजिक ग्रुप (Jayshree Gayatri Milk Magic Group) पर छापा मारा. आयकर विभाग की इस कार्रवाई की किसी को भनक न लगे इसलिए टीम की गाड़ियों पर इंगेजमेंट के स्टीकर लगाए गए. यह कार्रवाई ग्रुप के 3 राज्यों के 7 शहरों में फैले 20 ठिकानों पर की गई. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान करोड़ों की नगदी मिली है. जिसे विभाग ग्रुप के दस्तावेजों से मिलान कर रहा है. (Bhopal Income Tax Raid)

गाड़ियों पर लगाए सगाई के स्टीकर: आयकर विभाग की करीब 150 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाली. कार्रवाई को लेकर पहले से शक न हो, इसलिए गाड़ियों पर सगाई के स्टीकर लगाए गए थे. कार्रवाई में पाया गया कि समूह के द्वारा बड़े पैमाने पर नगद लेन-देन किया जा रहा है, इससे टैक्स चोरी की बड़ी आशंका जताई जा रही है. ग्रुप द्वारा बड़े पैमाने पर नकद दूध खरीदकर छोटे रिटेलर को नकद में ही बेचा जा रहा था.

Income Tax Raid at Sehore: MP में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री पर IT की रेड, कंपनी में पार्टनर हैं चिराग पासवान

मंदिरा को बनाया ब्रांड एंबेसडर: बताया जा रहा है जयश्री गायत्री ग्रुप ने रेडी टू ईट पनीर बनाया था. इस उत्पाद के लिए अभिनेत्री मंदिरा बेदी ब्रांड एंबेसडर बनी थीं. ग्रुप मुरैना के मोदी परिवार का है. इसकी शुरूआत 2011 में किशन मोदी, उनके भाई नरेन्द्र मोदी ने अमित कुशवाहा के साथ मिलकर 25 लाख रुपए में शुरू किया था. पिछले 11 साल में ग्रुप का टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया.(Bhopal income tax department Big action) (Raid on milk company Jayshree) (Bhopal Jayshree Gayatri Food Factory)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.