ETV Bharat / city

Bhopal Dirty water बारिश के बाद पीने का गंदा पानी बना लोगों के लिए समस्या, डॉक्टर से जानिये कैसा पानी पीयें और क्या सावधानियां रखें - भोपाल में भारी बारिश

भोपाल में बारिश के बाद अब लोगों के सामने गंदे पानी पीने की समस्या आ गई है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि गंदा पानी कतई ना पीए. अन्यथा पेट से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। क्या है इससे बचाव आइए जानते हैं. Bhopal Dirty water Supply, Dirty water Mixed in drinking water

Bhopal Dirty water Supply
भोपाल में गंदा पानी हो रहा सप्लाई
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 10:38 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई घरों में 2 से 4 फीट तक पानी भर गया है. तो कई जगह लोगों को गंदे पानी में ही रात बितानी पड़ी. सीवेज और पीने का पानी मिक्स हो जाने के चलते लोगों के घरों में गंदा पानी ही पीने के लिए बचा है. डॉक्टर कहते हैं कि ''अगर इस तरह के पानी का उपयोग पीने में किया जाता है तो लोगों को गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ेगा''. Bhopal Dirty water Supply, Dirty water Mixed in drinking water

Bhopal Dirty water Supply
बारिश से घरों में भरा गंदा पानी

पीने के पानी में मिला बारिश का पानी: भोपाल के अधिकांश क्षेत्रों में नर्मदा का पानी भी सप्लाई होता है. भोपाल के महामाई के बाग क्षेत्र में रहने वाले नीरज बताते हैं कि ''उनके घर में रविवार और सोमवार को हुई बारिश के चलते 2 फीट तक पानी भर गया था. जिसके चलते घर में मौजूद पीने के पानी के बर्तनों में भी यह गंदा पानी मिक्स हो गया. अगले दिन पीने के पानी की परेशानी हुई''. कल्पना नगर में रहने वाले सर्वेश अग्रवाल बताते हैं कि 'उनके घरों में अगले दिन बेहद ही मटमैला सा पानी सप्लाई हुआ था. माना जा रहा है कि नर्मदा में बने बाढ़ के हालात और आसपास से नदी में पहुंचा गंदा पानी मिक्स होने से यह स्थिति बनी होगी''.

Dirty water Mixed in drinking water
गंदा पानी बना लोगों के लिए समस्या

बारिश में उबालकर पीयें पानी: इधर डॉ. पराग शर्मा कहते हैं कि ''बारिश के बाद पानी में बैक्टीरिया ज्यादा हो जाते हैं. ऐसे में पानी को उबालकर पीएं या फिटकरी आदि से छानकर. अगर आपके घर में आरओ लगा है तो बेहतर है. लेकिन अगर आप बोरिंग का पानी पी रहे हैं तो उसे पहले उबाल लेना जरूरी है''. Doctor advised to drink boiled water

MP Heavy Rain एमपी में बारिश का सैलाब, गांव खेत और सड़कें हुईं पानी पानी, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने की जद्दोजहद जारी

गंदे पानी से होने वाली बीमारियां: पीने का पानी दूषित है तो कई बीमरियां होती है. गंदे पानी में रहने वाले छोटे-छोटे जीवाणुओं के कारण ये बीमरियां होती हैं. जो पानी के साथ साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. जिनमें वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोजोआ और पेट में होने वाले रिएक्शन प्रमुख हैं. इसकी वजह से हैजा, टाइफाइड, पेचिश जैसी बीमारियां घेर लेती है. dirty water diseases

बचने का उपाय: दूषित पानी से दूरी बरती जाए तो अच्छा है. खुले कुओं और जमीनी पानी को भी उबाल कर पीना चाहिए. इन दिनों घर में या आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें. खाने-पीने के बरतनों की सफाई नियमित करें. गंदा पानी पीने से व्यक्ति को बार-बार उल्टी व दस्त हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में मरीज को लगातार नींबू, नमक और चीनी वाला पानी पिलाएं. ORS का घोल देना भी उपयोगी रहता है. प्रदूषित पानी पीने के कारण त्वचा में कई तरह की एलर्जी या दाग-धब्बे भी हो सकते हैं, इसलिए बिना उबाले पानी ना पीयें.
Bhopal Heavy rain, Bhopal Dirty water Supply, Bhopal dirty water filled in houses, Dirty water Mixed in drinking water, Doctor advised to drink boiled water

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई घरों में 2 से 4 फीट तक पानी भर गया है. तो कई जगह लोगों को गंदे पानी में ही रात बितानी पड़ी. सीवेज और पीने का पानी मिक्स हो जाने के चलते लोगों के घरों में गंदा पानी ही पीने के लिए बचा है. डॉक्टर कहते हैं कि ''अगर इस तरह के पानी का उपयोग पीने में किया जाता है तो लोगों को गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ेगा''. Bhopal Dirty water Supply, Dirty water Mixed in drinking water

Bhopal Dirty water Supply
बारिश से घरों में भरा गंदा पानी

पीने के पानी में मिला बारिश का पानी: भोपाल के अधिकांश क्षेत्रों में नर्मदा का पानी भी सप्लाई होता है. भोपाल के महामाई के बाग क्षेत्र में रहने वाले नीरज बताते हैं कि ''उनके घर में रविवार और सोमवार को हुई बारिश के चलते 2 फीट तक पानी भर गया था. जिसके चलते घर में मौजूद पीने के पानी के बर्तनों में भी यह गंदा पानी मिक्स हो गया. अगले दिन पीने के पानी की परेशानी हुई''. कल्पना नगर में रहने वाले सर्वेश अग्रवाल बताते हैं कि 'उनके घरों में अगले दिन बेहद ही मटमैला सा पानी सप्लाई हुआ था. माना जा रहा है कि नर्मदा में बने बाढ़ के हालात और आसपास से नदी में पहुंचा गंदा पानी मिक्स होने से यह स्थिति बनी होगी''.

Dirty water Mixed in drinking water
गंदा पानी बना लोगों के लिए समस्या

बारिश में उबालकर पीयें पानी: इधर डॉ. पराग शर्मा कहते हैं कि ''बारिश के बाद पानी में बैक्टीरिया ज्यादा हो जाते हैं. ऐसे में पानी को उबालकर पीएं या फिटकरी आदि से छानकर. अगर आपके घर में आरओ लगा है तो बेहतर है. लेकिन अगर आप बोरिंग का पानी पी रहे हैं तो उसे पहले उबाल लेना जरूरी है''. Doctor advised to drink boiled water

MP Heavy Rain एमपी में बारिश का सैलाब, गांव खेत और सड़कें हुईं पानी पानी, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने की जद्दोजहद जारी

गंदे पानी से होने वाली बीमारियां: पीने का पानी दूषित है तो कई बीमरियां होती है. गंदे पानी में रहने वाले छोटे-छोटे जीवाणुओं के कारण ये बीमरियां होती हैं. जो पानी के साथ साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. जिनमें वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोजोआ और पेट में होने वाले रिएक्शन प्रमुख हैं. इसकी वजह से हैजा, टाइफाइड, पेचिश जैसी बीमारियां घेर लेती है. dirty water diseases

बचने का उपाय: दूषित पानी से दूरी बरती जाए तो अच्छा है. खुले कुओं और जमीनी पानी को भी उबाल कर पीना चाहिए. इन दिनों घर में या आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें. खाने-पीने के बरतनों की सफाई नियमित करें. गंदा पानी पीने से व्यक्ति को बार-बार उल्टी व दस्त हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में मरीज को लगातार नींबू, नमक और चीनी वाला पानी पिलाएं. ORS का घोल देना भी उपयोगी रहता है. प्रदूषित पानी पीने के कारण त्वचा में कई तरह की एलर्जी या दाग-धब्बे भी हो सकते हैं, इसलिए बिना उबाले पानी ना पीयें.
Bhopal Heavy rain, Bhopal Dirty water Supply, Bhopal dirty water filled in houses, Dirty water Mixed in drinking water, Doctor advised to drink boiled water

Last Updated : Aug 24, 2022, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.